facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

Apple इंडिया की आय को iPhone की बिक्री से दम, देश में चार नए स्टोर खोलने की तैयारी

Apple अब बेंगलूरु, पुणे, मुंबई और दिल्ली एनसीआर में चार नए स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है।

Last Updated- November 01, 2024 | 10:50 PM IST
Apple इंडिया की आय को iPhone की बिक्री से दम, देश में चार नए स्टोर खोलने की तैयारी Apple India's income boosted by iPhone sales, preparations to open four new stores in the country

आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल के मुख्य कार्याधिकारी टिम कुक ने आज चौथी तिमाही की आय के बारे में विश्लेषकों से बातचीत में कहा कि ऐपल ने सितंबर तिमाही के दौरान भारत में रिकॉर्ड आय की घोषणा करते हुए दीवाली का माहौल तैयार कर दिया। कंपनी के प्रदर्शन को न केवल नए आईफोन बल्कि आईपैड की जबरदस्त बिक्री से भी बल मिला। भारत के अलावा मैक्सिको, ब्राजील, पश्चिम एशिया और दक्षिण एशिया में ऐपल की आय में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है।

कुक ने कहा, ‘हम भारत में दिख रहे उत्साह से काफी उत्साहित हैं। भारत में आय के मोर्चे पर हमने सर्वकालिक ऊंचाई दर्ज की है।’ कंपनी भारत में अपने खुदरा कारोबार के विस्तार की योजना बना रही है। कुक ने कहा, ‘हम भारत में अपने ग्राहकों के लिए चार नए स्टोर खोलने के लिए अधिक इंतजार नहीं कर सकते।’

भारत में कंपनी फिलहाल दो स्टोरों का संचालन करती हैं जो दिल्ली में ऐपल साकेत और मुंबई में ऐपल बीकेसी हैं। कंपनी अब बेंगलूरु, पुणे, मुंबई और दिल्ली एनसीआर में चार नए स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है।

अनुसंधान फर्म काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर तिमाही के दौरान भारत के स्मार्टफोन बाजार में मूल्य के लिहाज से एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 12 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इसे मुख्य तौर पर प्रीमियम उत्पादों के प्रति ग्राहकों के बढ़ते रुझान से बल मिला है।

मूल्य आधारित इस वृद्धि में ऐपल ने 22 फीसदी हिस्सेदारी के साथ महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है और वह 23 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बाजार की अग्रणी कंपनी सैमसंग के करीब पहुंच गई है। विश्लेषकों के अनुसार, ऐपल ने भारत के छोटे शहरों में तेजी से विस्तार किया है। आईफोन के नए मॉडल पर अधिक ध्यान केंद्रित किए जाने से मूल्य आधारित वृद्धि को रफ्तार मिली है।

काउंटरपॉइंट के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक प्राचीर सिंह ने कहा, ‘त्योहारी सीजन से पहले आईफोन 15 और आईफोन 16 की दमदार शिपमेंट से ऐपल के प्रदर्शन को बल मिला। प्रीमियम स्मार्टफोन के प्रति ग्राहकों का रुझान बढ़ने के साथ ही ऐपल ने भारत में प्रीमियम खरीदारों के लिए सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर अपनी ब्रांड छवि और स्थिति को भी मजबूत किया है।’

सितंबर तिमाही में ऐपल की आय कुल मिलाकर 94.9 अरब डॉलर रही जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 6 फीसदी अधिक है। कुक ने कहा कि आईफोन ने हर भौगोलिक क्षेत्र में वृद्धि दर्ज की। यही कारण है कि सितंबर तिमाही में इस ने रिकॉर्ड आय दर्ज की।

ऐपल ने अमेरिका, यूरोप और एशिया प्रशांत के बाकी हिस्सों के साथ-साथ अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, फ्रांस, ब्रिटेन, कोरिया, मलेशिया, थाईलैंड, सऊदी अरब और यूएई जैसे देशों में भी सितंबर तिमाही के राजस्व रिकॉर्ड बनाए।

First Published - November 1, 2024 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट