facebookmetapixel
किसान पहचान पत्र से ही मिलेगा यूरिया, सरकार चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी नई व्यवस्था₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये 

Apple Dec quarter results: iPhone की मजबूत बिक्री से भारत में एप्पल ने दर्ज किया रिकॉर्ड रेवेन्यू

अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में iPhone से कंपनी का रेवेन्यू करीब छह प्रतिशत बढ़कर 69.7 अरब डॉलर हो गया।

Last Updated- February 02, 2024 | 3:55 PM IST
Apple ने भारत में मजबूत दोहरे अंकों की वृद्धि हासिल की :सीईओ टिम कुक, Apple achieves strong double-digit growth in India: CEO Tim Cook

Apple Dec quarter results: iPhone की मजबूत बिक्री से टेक दिग्गज Apple का रेवेन्यू अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में डबल डिजिट में बढ़ा। कंपनी के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने कहा कि रेवेन्यू के मामले में भारत में ग्रोथ हुई। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में मजबूत डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की और रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया।’’

Apple का रेवेन्यू 2% बढ़कर 119.6 अरब डॉलर रहा

Apple का तिमाही रेवेन्यू सालाना आधार पर दो प्रतिशत की वृद्धि के साथ 119.6 अरब डॉलर रहा। अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में iPhone से कंपनी का रेवेन्यू करीब छह प्रतिशत बढ़कर 69.7 अरब डॉलर हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 65.77 अरब डॉलर था।

सीईओ कुक ने कहा कि कंपनी ने मलेशिया, मैक्सिको, फिलीपीन, पोलैंड और तुर्किये, इंडोनेशिया, सऊदी अरब आदि सहित अन्य उभरते बाजारों में ऑलटाइम हाई रेवेन्यू दर्ज किया।

सबसे ज्यादा रेवेन्यू के साथ Apple भारतीय बाजार में टॉप पर

मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, Apple ने पहली बार 2023 में सबसे ज्यादा रेवेन्यू के साथ भारतीय बाजार में टॉप पर रहा, जबकि सैमसंग वॉल्यूम बिक्री के मामले में इस चार्ट में टॉप पर रहा।

फर्म ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा कि Apple ने शिपमेंट के मामले में 1 करोड़ यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया और पहली बार एक कैलेंडर ईयर में रेवेन्यू में टॉप पोजीशन हासिल किया।

Also read: Facebook और Instagram ने 2023 की तीसरी तिमाही में कमाए 14 अरब डॉलर

Apple के अन्य प्रोडक्ट्स की बिक्री घटी

दिसंबर 2023 तिमाही में iPad की बिक्री करीब 25 प्रतिशत घटकर 7 अरब डॉलर हो गई। तिमाही में Apple के वेयरएबल, होम एंड एसेसरीज सेगमेंट की बिक्री भी सालाना आधार पर करीब 11 प्रतिशत घटकर 11.95 अरब डॉलर रह गई। मैक पीसी (Mac PCs) की बिक्री 7.7 अरब डॉलर पर लगभग स्थिर रही।

Apple का सर्विस रेवेन्यू 11.3 प्रतिशत बढ़ा

दिसंबर 2023 तिमाही में Apple का सर्विस रेवेन्यू 11.3 प्रतिशत बढ़कर 23.11 अरब डॉलर हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 20.76 अरब डॉलर था। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए, Apple की शुद्ध आय 2.8 प्रतिशत घटकर 96.99 अरब डॉलर रह गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 99.8 अरब डॉलर थी।

30 सितंबर, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए, Apple का एनुअल रेवेन्यू 2.8 प्रतिशत घटकर 383.28 अरब डॉलर रहा था। वित्त वर्ष 2022 में यह 394.32 अरब डॉलर था।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - February 2, 2024 | 3:55 PM IST

संबंधित पोस्ट