कंपनियां

Apollo Hospitals FY24Q3 Results: हॉस्पिटल चलाने वाली कंपनी को हुआ 59 फीसदी का नेट मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान

चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर (YoY) Apollo Hospitals Enterprise का रेवेन्यू 14 फीसदी बढ़कर 4,851 करोड़ रुपये हो गया।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- February 08, 2024 | 7:41 PM IST

Apollo Hospitals Enterprise FY24Q3 Results: देश भर में 70 से ज्यादा हॉस्पिटल चलाने वाली अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज (Apollo Hospitals Enterprise) ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि FY24Q3 में उसने 59 फीसदी के साथ 245 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 153.5 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा दर्ज किया था।

बढ़ा रेवेन्यू

चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर (YoY) कंपनी का रेवेन्यू 14 फीसदी बढ़कर 4,851 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 4263.6 करोड़ रुपये था।

EBITDA में इजाफा

देश भर में हॉस्पिटल तेन चलाने वाली फर्म का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एबिटा (EBITDA) बढ़कर 613.7 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले साल की समान अवधि में (Q3FY23) 505.3 करोड़ रुपये था।

PAT में इजाफा

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज ने बताया कि कंपनी का कर पश्चात लाभ (Profit After Tax-PAT) दिसंबर तिमाही में बढ़कर 245.3 करोड़ रुपये हो गया, जो Q3FY23 में 153.5 करोड़ रुपये था।

क्यों हुआ मुनाफा?

वैसे तो दिसंबर तिमाही का दौर यानी अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक का महीना कम बीमारियों वाला सीजन रहता है, क्योंकि मौसम इस दौरान ठीक रहता है। लेकिन, अपोलो हॉस्पिटल्स में सर्जरी के काफी मामले देखने को मिले, जिसकी वजह से कंपनी को तीसरी तिमाही में मुनाफा मिला।

कितना मिलेगा डिविडेंट?

अपोलो हॉस्पिटल्पस ने जहां एक तरफ अपने तिमाही नतीजे जारी किए तो वहीं, अंतरिम लाभांश (Interim Dividend) का भी ऐलान कर दिया। कंपनी ने कहा कि वह निवेशकों को 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी।

बढ़ी हॉस्पिटल बेडों की संख्या

इसके अलावा, एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में हॉस्पिटल ने कहा कि 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही तक अपोलो का देश भर में 7,911 बेड ऑपरेटिंग स्थिति में है। जिसमें से 2,528 बेड नए हैं और 1,584 बेड ऑक्यूपाइड हैं।

बेड ऑक्यूपेंसी के बारे में जानकारी देते हुए फर्म ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इसमें 1 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। पिछले साल की समान अवधि में यह 64 फीसदी थी, जो इस साल बढ़कर 65 फीसदी हो गई है।

शेयरों में उछाल

आज अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज के शेयरों में BSE पर 0.82 फीसदी का उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर 6229.75 पर बंद हुए।

First Published : February 8, 2024 | 7:41 PM IST