Apollo Hospitals Enterprise FY24Q3 Results: देश भर में 70 से ज्यादा हॉस्पिटल चलाने वाली अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज (Apollo Hospitals Enterprise) ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि FY24Q3 में उसने 59 फीसदी के साथ 245 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 153.5 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा दर्ज किया था।
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर (YoY) कंपनी का रेवेन्यू 14 फीसदी बढ़कर 4,851 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 4263.6 करोड़ रुपये था।
देश भर में हॉस्पिटल तेन चलाने वाली फर्म का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एबिटा (EBITDA) बढ़कर 613.7 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले साल की समान अवधि में (Q3FY23) 505.3 करोड़ रुपये था।
एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज ने बताया कि कंपनी का कर पश्चात लाभ (Profit After Tax-PAT) दिसंबर तिमाही में बढ़कर 245.3 करोड़ रुपये हो गया, जो Q3FY23 में 153.5 करोड़ रुपये था।
वैसे तो दिसंबर तिमाही का दौर यानी अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक का महीना कम बीमारियों वाला सीजन रहता है, क्योंकि मौसम इस दौरान ठीक रहता है। लेकिन, अपोलो हॉस्पिटल्स में सर्जरी के काफी मामले देखने को मिले, जिसकी वजह से कंपनी को तीसरी तिमाही में मुनाफा मिला।
अपोलो हॉस्पिटल्पस ने जहां एक तरफ अपने तिमाही नतीजे जारी किए तो वहीं, अंतरिम लाभांश (Interim Dividend) का भी ऐलान कर दिया। कंपनी ने कहा कि वह निवेशकों को 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी।
इसके अलावा, एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में हॉस्पिटल ने कहा कि 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही तक अपोलो का देश भर में 7,911 बेड ऑपरेटिंग स्थिति में है। जिसमें से 2,528 बेड नए हैं और 1,584 बेड ऑक्यूपाइड हैं।
बेड ऑक्यूपेंसी के बारे में जानकारी देते हुए फर्म ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इसमें 1 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। पिछले साल की समान अवधि में यह 64 फीसदी थी, जो इस साल बढ़कर 65 फीसदी हो गई है।
आज अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज के शेयरों में BSE पर 0.82 फीसदी का उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर 6229.75 पर बंद हुए।