facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

अमिताभ बच्चन के परिवार ने Swiggy में किया निवेश, क्विक कॉमर्स में निवेशकों की बढ़ रही दिलचस्पी

बच्चन परिवार का निवेश ऐसे समय में आया है जब क्विक कॉमर्स उद्योग में तेज डिलीवरी सेवाओं की बढ़ती मांग के चलते निवेशकों की रुचि बढ़ रही है।

Last Updated- August 28, 2024 | 5:24 PM IST
amitabh bachchan

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के फैमिली ऑफिस ने क्विक कॉमर्स की बड़ी कंपनी Swiggy में एक छोटी हिस्सेदारी खरीदी है, यह खबर The Economic Times के हवाले से आई है। हालांकि, इस वित्तीय लेन-देन के विवरण का खुलासा नहीं किया गया है।

बच्चन परिवार का निवेश ऐसे समय में देखने को मिल रहा जब क्विक कॉमर्स उद्योग में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। गौर करने वाली बात है कि देश में तेज डिलीवरी सेवाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है। Swiggy ऑनलाइन फूड डिलीवरी और ’10-मिनट’ ग्रोसरी डिलीवरी सेवाओं में काम करती है और Zomato और Zepto के साथ इस बाजार की प्रमुख कंपनियों में से एक है।

ज्ञात हो कि Zepto फूड डिलीवरी सेवाएं नहीं देती है, लेकिन अपने ग्रोसरी डिलीवरी बिजनेस मॉडल के कारण इसकी वैल्यूएशन 5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। Zomato और Swiggy, जो कभी फूड डिलीवरी में प्रतिद्वंद्वी थे, अब ग्रोसरी डिलीवरी के बाजार में एक-दूसरे से मुकाबला कर रहे हैं।

Zomato की ग्रोसरी सेवा Blinkit की मजबूत परफॉरमेंस के साथ, इसका बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, Swiggy की वैल्यूएशन मार्च 2024 तक Baron Capital के अनुसार 15.1 बिलियन डॉलर आंकी गई है। Swiggy की ग्रोसरी सेवा प्लेटफॉर्म को Instamart के नाम से जाना जाता है।

जून में, बिजनेस स्टैंडर्ड ने बताया था कि Deloitte के अनुसार, इस दशक के अंत तक भारत में ई-कॉमर्स बाजार के ऑफलाइन बाजार से 2.5 गुना तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक ऑनलाइन बाजार $325 बिलियन तक पहुंच सकता है, हालांकि ऑफलाइन रिटेल बाजार अभी भी बड़ा रहेगा और उसी साल $1,605 बिलियन तक पहुंच जाएगा।

इसके अलावा, एक रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ऑफ अमेरिका ने अनुमान लगाया है कि अगले पांच वर्षों में क्विक कॉमर्स 2.5 करोड़ भारतीय घरों तक पहुंच सकता है। क्विक कॉमर्स बिजनेस मॉडल की बड़ी संभावनाओं ने रिलायंस, फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसी प्रमुख कंपनियों को इस क्षेत्र में अपने वेंचर शुरू करने के लिए प्रेरित किया है। इसके अलावा, इस मॉडल के आकर्षक मौके देखकर बाटा जैसी फुटवियर कंपनियां भी इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपने उत्पाद बेचने पर विचार कर रही हैं।

बच्चन परिवार का निवेश ऐसे समय में आया है जब क्विक कॉमर्स उद्योग में तेज डिलीवरी सेवाओं की बढ़ती मांग के चलते निवेशकों की रुचि बढ़ रही है। Swiggy, Zomato और Zepto जैसे बड़े खिलाड़ी इस बाजार में अग्रणी हैं।

First Published - August 28, 2024 | 5:24 PM IST

संबंधित पोस्ट