facebookmetapixel
Corporate Action: स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड से बढ़ेगी हलचल, निवेशकों के लिए उत्साह भरा रहेगा अगला हफ्ताIran Protest: निर्वासित ईरानी शाहपुत्र पहलवी का नया संदेश- विरोध तेज करें, शहरों के केंद्रों पर कब्जे की तैयारी करें350% का तगड़ा डिविडेंड! 5 साल में 960% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफाSuzuki ने उतारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, बुकिंग हुई शुरू! जानें कीमत65 मौतें, 2311 गिरफ्तारी के बाद एक फोन कॉल से सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज….आखिर ईरान में हो क्या रहा है?US Visa: अमेरिकी वीजा सख्ती ने बदला रुख, भारतीय एग्जीक्यूटिव्स की भारत वापसी बढ़ीStock Split: अगले हफ्ते चार कंपनियां करेंगी शेयरों का स्प्लिट, छोटे निवेशकों की रहेगी नजरDividend Stocks: निवेशकों की चांदी! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी मुनाफा, ₹35 तक डिविडेंड पाने का मौकाWalmart 20 जनवरी से Nasdaq 100 में होगा शामिल, AstraZeneca इंडेक्स से बाहरऑटोमैटिक वर्क परमिट हटाने पर H-1B परिवारों का गुस्सा, DHS के खिलाफ याचिका

एमेजॉन का डिजिटल भुगतान बाजार पर दांव

Last Updated- December 15, 2022 | 4:23 AM IST

अपनी डिजिटल भुगतान इकाई के विस्तार के लिए एमेजॉन बीमा और परिसंपत्ति प्रबंधन जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर डिजिटल भुगतान बाजार में बड़ी हिस्सेदारी पर नजर लगाए हुए है।
जेफ बेजोस के नेतृत्व वाली एमेजॉन पे डिजिटल भुगतान बाजार में गहरी पैठ बना रही है और फोनपे, पेटीएम और गूगल पे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है।
एमेजॉन पे (इंडिया) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी महेंद्र नेरुरकर ने गुरुवार को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2020 में अनौपचारिक चर्चा के दौरान कहा, ‘हम इन क्षेत्रों में पैठ बढ़ा रहे हैं।’
कंपनी ने दोपहिया और चार-पहिया वाहनों को बीमा मुहैया कराने के लिए एको जनरल एंश्योरेंस के साथ भागीदारी की है। उसने अपने सभी विक्रेताओं के लिए कोविड-19 हेल्थ पॉलिसी भी शुरू की है। अप्रैल में कंपनी ने एमेजॉन पे लैटर सेवा शुरू की। एमेजॉन ने इसके लिए कैपिटल फ्लोट और करूर वैश्य बैंक के साथ भागीदारी की।
नेरुरकर ने कहा कि सिर्फ पारंपरिक डिजिटल भुगतान करना पुराने समय का बिजनेस मॉडल था। आप कंपनियों को ग्राहकों तथा व्यवसायियों के लिए मूल्यवर्धित सेवाओं की पेशकश के जरिये स्वयं को नवाचार से जोड़ते देख सकते हैं। इनमें किसानों के लिए नियो-बैंक जैसे विशेष ग्राहक सेगमेंट की जरूरत पूरी करना भी शामिल है।
वॉलेट प्रदाता के तौर पर शुरू हुई एमेजॉन पे अब रकम स्थानांतरण और बिल भुगतान जैसी श्रेणियों में सेवाएं मुहैया कराती है। कंपनी नकदी में भुगतान करने वाले ग्राहकों को डिजिटल विकल्प से जोडऩे की कोशिश कर रही है और उन्हें कई और सेवाओं का लाभ उठाने में भी सक्षम बना रही है।
नेरुरकर ने कहा कि महामारी ने पहले से ही लोकप्रिय हो चुके यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) तंत्र को अवसर प्रदान किया है।

First Published - July 24, 2020 | 12:18 AM IST

संबंधित पोस्ट