अपनी डिजिटल भुगतान इकाई के विस्तार के लिए एमेजॉन बीमा और परिसंपत्ति प्रबंधन जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर डिजिटल भुगतान बाजार में बड़ी हिस्सेदारी पर नजर लगाए हुए है।
जेफ बेजोस के नेतृत्व वाली एमेजॉन पे डिजिटल भुगतान बाजार में गहरी पैठ बना रही है और फोनपे, पेटीएम और गूगल पे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है।
एमेजॉन पे (इंडिया) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी महेंद्र नेरुरकर ने गुरुवार को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2020 में अनौपचारिक चर्चा के दौरान कहा, ‘हम इन क्षेत्रों में पैठ बढ़ा रहे हैं।’
कंपनी ने दोपहिया और चार-पहिया वाहनों को बीमा मुहैया कराने के लिए एको जनरल एंश्योरेंस के साथ भागीदारी की है। उसने अपने सभी विक्रेताओं के लिए कोविड-19 हेल्थ पॉलिसी भी शुरू की है। अप्रैल में कंपनी ने एमेजॉन पे लैटर सेवा शुरू की। एमेजॉन ने इसके लिए कैपिटल फ्लोट और करूर वैश्य बैंक के साथ भागीदारी की।
नेरुरकर ने कहा कि सिर्फ पारंपरिक डिजिटल भुगतान करना पुराने समय का बिजनेस मॉडल था। आप कंपनियों को ग्राहकों तथा व्यवसायियों के लिए मूल्यवर्धित सेवाओं की पेशकश के जरिये स्वयं को नवाचार से जोड़ते देख सकते हैं। इनमें किसानों के लिए नियो-बैंक जैसे विशेष ग्राहक सेगमेंट की जरूरत पूरी करना भी शामिल है।
वॉलेट प्रदाता के तौर पर शुरू हुई एमेजॉन पे अब रकम स्थानांतरण और बिल भुगतान जैसी श्रेणियों में सेवाएं मुहैया कराती है। कंपनी नकदी में भुगतान करने वाले ग्राहकों को डिजिटल विकल्प से जोडऩे की कोशिश कर रही है और उन्हें कई और सेवाओं का लाभ उठाने में भी सक्षम बना रही है।
नेरुरकर ने कहा कि महामारी ने पहले से ही लोकप्रिय हो चुके यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) तंत्र को अवसर प्रदान किया है।