facebookmetapixel
Infosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचा

18,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी एमेजॉन

एमेजॉन ने कहा है कि अर्थव्यवस्था में अनि​श्चितता को देखते हुए वह दुनिया भर में अपने 18,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करेगी।

Last Updated- January 05, 2023 | 10:50 PM IST
Amazon increased the target of exports from India, new target of 80 billion dollars by 2030 Amazon ने बढ़ाया भारत से निर्यात का लक्ष्य, 2030 तक 80 अरब डॉलर का नया टारगेट

तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एमेजॉन ने आज कहा कि अर्थव्यवस्था में अनि​श्चितता को देखते हुए वह दुनिया भर में अपने 18,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करेगी। छंटनी की यह संख्या पहले के अनुमान से करीब 80 फीसदी अ​धिक है।

एमेजॉन के भारत में करीब 10,000 कर्मचारी हैं और इन पर छंटनी का असर दिख सकता है। जिन कर्मचारियों को निकाला जाना है, उन्हें कंपनी 18 जनवरी से सूचित करना शुरू करेगी।

एमेजॉन के मुख्य कार्या​धिकारी एंडी जेसी ने कर्मचारियों को बताया कि छंटनी कंपनी की परिचालन योजना की सालाना समीक्षा का हिस्सा है। छंटनी का असर कंपनी के वि​भिन्न विभागों पर पड़ेगा, लेकिन सबसे ज्यादा छंटनी एमेजॉन स्टोर्स और पीएक्सटी संगठन में की जाएगी।

पूरी दुनिया में एमेजॉन के करीब 3 लाख कर्मचारी

पूरी दुनिया में एमेजॉन के करीब 3 लाख कर्मचारी हैं और इनमें से करीब 6 फीसदी की छंटनी होगी। कंपनी ने कड़ा मुकाबला देखते हुए हाल में प्रतिभाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए मूल वेतन दोगुना कर दिया था।

जेसी ने कहा, ‘अनिश्चित अर्थव्यवस्था को देखते हुए इस वर्ष की समीक्षा अधिक कठिन रही है और हमने पिछले कई वर्षों में बड़े पैमाने पर भर्तियां की थीं।

एमेजॉन के मुख्य कार्याधिकारी एंडी जेसी ने कहा, ‘नवंबर में हमने अपने डिवाइस और किताबों के व्यवसायों में कई पद समाप्त करने के कठिन निर्णय की सूचना दी थी और पीपल, एक्सपीरियंस तथा टेक्नोलॉजी (पीएक्सटी) संगठन में कुछ कर्मचारियों को स्वेच्छा से नौकरी छोड़ने के लिए कहा था।’

इस घोषणा से पता चलता है कि कैसे तकनीकी कंपनियां एक के बाद एक छंटनी कर रही हैं। मेटा, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, सेल्सफोर्स, स्ट्राइप और ट्विटर ने भी पिछले साल बड़ी संख्या में कर्मचारी घटाने की घोषणा की थी। एमेजॉन इंडिया ने इस साल के अंत तक वितरण, फूड डिलिवरी और एडटेक इकाई सहित कई कारोबार बंद करने का भी निर्णय लिया है।

सूत्रों ने कहा कि नवंबर में जब कंपनी ने पहली बार छंटनी की घोषणा की थी तब आशंका जताई गई थी कि भारत में 200 से 300 कर्मचारी इससे प्रभावित हो सकते हैं। मगर यह भी माना गया था कि अधिकतर कर्मचारियों को दूसरे कारोबार में डालने का प्रयास किया जाएगा और केवल उन्हें कंपनी से निकाला जाएगा, जिन्हें कहीं और नहीं रखा जा सकता।

एमेजॉन की वितरण इकाई का परिचालन बेंगलूरु, मैसूरु और हुबली से किया जाता है और इसमें करीब 50 कर्मचारी कार्यरत हैं। एडटेक और फूड डिलिवरी इकाई में काम करने वाले करीब 25 कर्मचारियों को दूसरी जगहों पर रखा गया है।

एमेजॉन इंडिया के उपाध्यक्ष और कंट्री मैनेजर – उपभोक्ता कारोबार मनीष तिवारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को दिसंबर में बताया था कि कंपनी भारत में भर्तियों पर और बाजार में बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए निवेश जारी रखेगी।

First Published - January 5, 2023 | 9:38 PM IST

संबंधित पोस्ट