facebookmetapixel
RBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहें

Amazon Tours: Amazon के पार्सल ऐसे पहुंचते हैं आपके घर, जल्द शुरू होंगे फ्री टूर, देख सकेंगे पूरा प्रोसेस

Amazon Tours: अब Amazon दिखाएगा अपने पैकेज का पूरा सफर, दिल्ली और बेंगलुरु से होगी फ्री टूर की शुरुआत

Last Updated- June 30, 2025 | 3:46 PM IST
Amazon Fulfilment Centre

Amazon भारत में पहली बार अपने फुलफिलमेंट सेंटर्स (FCs) का फ्री टूर शुरू करने जा रहा है। इस टूर के ज़रिए लोग खुद जाकर देख सकेंगे कि Amazon का कोई भी ऑर्डर कैसे स्टोर होता है, पैक होता है और फिर डिलीवरी के लिए भेजा जाता है। यह पहल कंपनी के ग्लोबल ‘Amazon Tours’ प्रोग्राम का हिस्सा है। शुरुआत दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु के दो बड़े सेंटर्स से होगी।

2025 की चौथी तिमाही से शुरू होंगे टूर

Amazon का यह नया टूर प्रोग्राम साल 2025 की चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) से शुरू होगा। हर टूर 45 से 60 मिनट का होगा, जिसमें लोग Amazon की टेक्नोलॉजी, ऑटोमेशन और काम के तरीकों को नज़दीक से देख पाएंगे।

Also Read; Adani Ports: बॉन्ड से फिर फंड जुटाएगा अदाणी पोर्ट्स, टारगेट ₹3,000 करोड़!

Amazon इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में ऑपरेशन्स के वाइस प्रेसिडेंट अभिनव सिंह ने कहा, “हमने भारत में सबसे तेज़, सुरक्षित और भरोसेमंद ऑपरेशन्स नेटवर्क बनाया है। अब हम चाहते हैं कि लोग इसे अपनी आंखों से देखें।”

कैसे होंगे ये Amazon के टूर?

टूर की शुरुआत एक छोटे वीडियो से होगी जिसमें Amazon के भारत में सफर को दिखाया जाएगा। इसके बाद विज़िटर्स फुलफिलमेंट सेंटर के अंदर अलग-अलग हिस्सों को देख पाएंगे — जैसे स्टोरेज एरिया, पैकिंग ज़ोन और शिपमेंट यूनिट। रास्ते में Amazon की इनोवेशन टेक्नोलॉजी, सेफ्टी उपाय और एम्प्लॉयीज़ के लिए सुविधाएं भी दिखाई जाएंगी।

कहां होंगे टूर?

दिल्ली-एनसीआर का सेंटर: यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा FC है, जिसका आकार 4.5 लाख स्क्वेयर फीट है — यानी लगभग आठ फुटबॉल मैदानों के बराबर।

बेंगलुरु का सेंटर: यह भारत में Amazon का सबसे बड़ा सेंटर है, जहां दो मिलियन क्यूबिक फीट की स्टोरेज क्षमता है — यानी 800 ओलंपिक स्विमिंग पूल जितना।

दुनिया में पहले से हो चुका है ये प्रोग्राम

Amazon का यह टूर प्रोग्राम पहले अमेरिका, कनाडा, UK, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी और इटली में चल चुका है। साल 2014 से अब तक 2 मिलियन से ज़्यादा लोग इस प्रोग्राम का हिस्सा बन चुके हैं।

टूर के दौरान Amazon ये भी दिखाएगा कि वह अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और भलाई के लिए क्या-क्या करता है। इनमें टेम्परेचर चेक, मेडिकल सपोर्ट, एसी ब्रेक रूम और करियर डेवलपमेंट की सुविधाएं शामिल हैं।

टूर की जानकारी और रजिस्ट्रेशन

  • ये टूर आम जनता के लिए पूरी तरह फ्री होंगे।
  • 6 साल और उससे ज़्यादा उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं (18 साल से कम उम्र वालों को किसी बड़े के साथ आना होगा)।
  • हफ्ते में तीन बार टूर होंगे और हर टूर में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे।
  • रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा, जिसकी जानकारी Amazon इस साल के अंत तक देगा।

First Published - June 30, 2025 | 3:46 PM IST

संबंधित पोस्ट