facebookmetapixel
भारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलनUnion Budget 2026 से बड़ी उम्मीद, खपत बढ़ाने और MSMEs को रफ्तार देने पर हो जोर: निर्मल के. मिंडा

त्योहारों से पहले एमेजॉन, फ्लिपकार्ट बढ़ा रहीं गोदाम क्षमता

Last Updated- December 11, 2022 | 4:10 PM IST

त्योहारी सीजन नजदीक आ गया है, इसलिए देश की दो सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां एमेजॉन और फ्लिपकार्ट अपनी गोदाम क्षमता बढ़ा रही हैं। एमेजॉन इंडिया ने आगामी त्योहारी सीजन की तैयारी के लिए महाराष्ट्र के पुणे में अपना छंटनी एवं डिलिवरी नेटवर्क बढ़ाने की घोषणा की है। एमेजॉन त्योहारों के दौरान अपनी सबसे बड़ी सेल ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ का आयोजन करती है।
पुणे वाले विस्तार के बाद अब एमेजॉन इंडिया के पास महाराष्ट्र में 6 छंटनी केंद्र, छंटाई के लिए 5 लाख वर्ग फुट से अधिक जगह और करीब 215 एमेजॉन एवं साझेदार डिलिवरी स्टेशन होंगे। बुनियादी ढांचे के इस विस्तार से महाराष्ट्र के 1.3 लाख से अधिक विक्रेताओं को इस त्योहारी सीजन में ज्यादा उत्पादों पेश कर और तुरंत डिलिवरी कर ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। नया छंटनी केंद्र 1.25 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है, जो शहर और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में डिलिवरी केंद्रों तक पैकेज को पहुंचाने में मदद देता है।
एमेजॉन इंडिया के निदेशक (ग्राहक आपूर्ति, आपूर्ति श्रृंखला और वैश्विक विशिष्ट आपूर्ति) अभिनव सिंह ने कहा, ‘महाराष्ट्र हमारे लिए हमेशा महत्त्वपूर्ण राज्य रहा है और यह विस्तार स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी बुनियादी ढांचे एवं तकनीक पर लगातार निवेश कर रही है, जिससे आमदनी के बेहतर अवसरों समेत काम के सैकड़ों मौके पैदा हो रहे हैं।’ कंपनी ने पुणे में अपने डिलिवरी नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की है। यह पुणे में एक नया डिलिवरी स्टेशन बनाएगी, जो 15,000 वर्ग फुट जगह में फैला होगा। इस स्टेशन से एमेजॉन इंडिया को अपने अंतिम छोर के डिलिवरी नेटवर्क को मजबूत करने और पुणे शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में तेजी से डिलिवरी करने में मदद मिलेगी।
डिलिवरी स्टेशन एमेजॉन इंडिया की अंतिम छोर की डिलिवरी के शुरुआती बिंदु हैं, जिनमें ऑर्डर आए हुए उत्पाद फुलफिलमेंट सेंटर एवं छंटनी केंद्रों से एकत्रित होते हैं और आसपास के इलाकों में ग्राहकों के दरवाजे पर पहुंचाए जाते हैं। महाराष्ट्र सरकार के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा, ‘एमेजॉन इंडिया और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के लगातार निवेश से राज्य के एमएसएमई को अपनी पहुंच बढ़ाने, स्थानीय रोजगार के मौके बढ़ाने और अर्थव्यवस्था की वृद्धि में योगदान करने में मदद मिलेगी।’
एमेजॉन की मुख्य प्रतिस्पर्धी  फ्लिपकार्ट भी अपनी सबसे बड़ी सेल ‘बिग बिलियन डेज’ के लिए कमर कस रही है। कोलकाता से करीब 50 किलोमीटर दूर प​श्चिम बंगाल के नादिया जिले के हरिनघाटा में फ्लिपकार्ट के बड़े उत्पादों के आपूर्ति केंद्र में भर्तियां जोरों पर चल रही हैं। इस केंद्र में हर दिन करीब 400 लोगों को नियुक्त किया जा रहा है। यह रफ्तार आगे सुस्त पड़ने के आसार नहीं हैं क्योंकि यह दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अपनी बिग बिलियन डेज (बीबीडी) सेल की तैयारियों में जुटी है। 110 एकड़ में बने इस केंद्र में अभी 3,000 से 3,500 लोग काम कर रहे हैं।
इस केंद्र का बिल्ट-अप क्षेत्र 20 लाख वर्ग फुट का है और भंडारण के लिए 6 मंजिलों पर 50 लाख घन फुट जगह है। फ्लिपकार्ट में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत बद्री ने कहा कि बीबीडी की तैयारियों के क्रम में उपयुक्त लोगों को नियुक्त करना, सही उत्पादों का स्टॉक तैयार करना और बुनियादी ढांचे पर ध्यान दिया जा रहा है।

First Published - August 29, 2022 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट