facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

Amazon ने पूरा किया Axio का अधिग्रहण, भारत में डिजिटल लोन सेवाओं में बढ़ेगी पकड़

एमेजॉन की सहायक कंपनी के रूप में एक्सियो अपने मौजूदा नेतृत्व के तहत काम करना जारी रखेगी। एक्सियो के पास प्रबंधनाधीन 2,200 करोड़ रुपये की संपत्ति थी।

Last Updated- September 04, 2025 | 9:51 PM IST
Amazon

ऑनलाइन खुदरा कंपनी एमेजॉन ने एक्सियो (पूर्व में कैपिटल फ्लोट) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इससे पहले एमेजॉन को यह अधिग्रहण पूरा करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से अनुमति मिल गई थी। कंपनी को इससे भारत में वित्तीय सेवा क्षेत्र में मौजूदगी बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।

ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने इस सौदे को भारत में अपने सबसे बड़े सौदों में से एक बताया है। कंपनी के प्लेटफॉर्म पर एक्सियो छह वर्षों से ‘बाय नो पे लेटर’ सुविधा दे रही थी मगर अब इस अधिग्रहण के बाद डिजिटल माध्यम से ऋण सुविधा देने वाला यह प्लेटफॉर्म एमेजॉन के नियंत्रण में आ गया है। ‘बाय नो पे लेटर’ सुविधा में ग्राहक समान खरीद कर रकम का भुगतान मासिक किस्तों पर करते हैं।

यह अधिग्रहण एमेजॉन को ऋण योजनाओं एवं अन्य सेवाओं में उतरने में मदद करेगा। एमेजॉन ने इस सौदे की वित्तीय शर्तों का खुलासा तो नहीं किया मगर इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि यह अधिग्रहण 20 करोड़ डॉलर में हुआ है। एक्सियो के सभी मौजूदा निवेशक सौदे की शर्तों के तहत बाहर हो गए हैं जबकि कंपनी के संस्थापक शीर्ष पर बने रह सकते हैं।

एमेजॉन में उपाध्यक्ष (भुगतान) महेंद्र नेरूरकर ने कहा, ‘6 भारतीयों में केवल 1 के पास चेकआउट फाइनैंसिंग की सुविधा है। इसे देखते हुए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना एमेजॉन की प्राथमिकता है। पिछले छह वर्षों में एक्सियो के साथ हमारी साझेदारी ने हमें 1 करोड़ से अधिक ग्राहकों को क्रेडिट सुविधा उपलब्ध कराने में मदद पहुंचाई है।‘नेरूरकर ने कहा कि उनकी कंपनी का मकसद इस बात के इर्द-गिर्द रहा है कि भुगतान एवं वित्तीय सेवाओं को कैसे अधिक सुविधाजनक, भरोसेमंद और फायदेमंद बनाकर लोगों का जीवन सरल बनाया जाए।

एमेजॉन की सहायक कंपनी के रूप में एक्सियो अपने मौजूदा नेतृत्व के तहत काम करना जारी रखेगी। एक्सियो के पास प्रबंधनाधीन 2,200 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। एक्सियो के सह-संस्थापक शशांक ऋष्यश्रृंगा और गौरव हिंदुजा ने कहा, ‘एमेजॉन के साथ हुआ यह सौदा हमें अधिक से अधिक लोगों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के हमारे अभियान को गति देगा। ऐमजॉन की पहुंच, ग्राहक पर विशेष ध्यान देने की उसकी खूबी और उसके बहीखाते के साथ हमें अगले 10 करोड़ भारतीयों तक डिजिटल उधारी की सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।‘

First Published - September 4, 2025 | 9:45 PM IST

संबंधित पोस्ट