facebookmetapixel
कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबाव

Almondz Global का बड़ा फैसला: ब्रोकिंग और नॉन-ब्रोकिंग बिजनेस होगा अलग, दो कंपनियां होंगी लिस्टेड

यह कदम स्टॉक ब्रोकिंग व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करने और आर्थिक वैल्यू बढ़ाने के लिए है। ब्रोकिंग व्यवसाय का कंपनी के राजस्व में करीब 20 फीसदी हिस्सा है।

Last Updated- April 11, 2025 | 6:38 AM IST
Almondz Global Securities to demerge broking biz, list as separate entity

अलमॉन्ज् ग्लोबल सिक्योरिटीज (एजीएसएल) अपने ब्रोकिंग व्यवसाय को नई इकाई अलमॉन्ज् ब्रोकिंग सर्विसेज (एबीएल) में अलग करेगी। इसे अलग से सूचीबद्ध कराया जाएगा। यह कदम स्टॉक ब्रोकिंग व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करने और आर्थिक वैल्यू बढ़ाने के लिए है। ब्रोकिंग व्यवसाय का कंपनी के राजस्व में करीब 20 फीसदी हिस्सा है।

इस बीच, कंपनी के गैर-ब्रोकिंग कारोबार का एक अन्य सूचीबद्ध इकाई एवनमोर कैपिटल ऐंड मैनेजमेंट सर्विसेज (एसीएमएस) में विलय किया जाएगा। एसीएमएस की अन्य पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों का भी इस कंपनी में विलय किया जाएगा। एजीएसएल के गैर-ब्रोकिंग व्यवसाय और विभिन्न सहायक कंपनियों को एसीएमएस में शामिल करने का उद्देश्य कॉरपोरेट ढांचे को सरल बनाना है। योजना के तहत एजीएसएल के शेयरधारकों को उनके हरेक शेयर के बदले अलमॉन्ज् ब्रोकिंग सर्विसेज का एक फुली पेड-अप शेयर मिलेगा।

इसके अलावा एजीएसएल के गैर-ब्रोकिंग व्यवसाय के एसीएमएस में विलय के लिए एसीएमएस एजीएसएल शेयरधारकों के पास मौजूद प्रत्येक 1,000 इक्विटी शेयरों के बदले 1,072 इक्विटी शेयर जारी करेगी। एजीएसएल के शेयर का पिछला बंद भाव 23.6 रुपये था जिससे इसका मूल्यांकन 406 करोड़ रुपये बैठता है।

First Published - April 11, 2025 | 6:38 AM IST

संबंधित पोस्ट