रियल एस्टेट फर्म ट्रांसइंडिया रियल एस्टेट ने कुछ खास उद्यमों एवं सहायक इकाइयों में अपनी हिस्सेदारी ब्लैकस्टोन द्वारा प्रबंधित फंडों को बेचने की घोषणा की है। इसमें झज्जर में एक लॉजिस्टिक पार्क की बिक्री और अन्य पार्कों में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री शामिल है।
कंपनी के अनुसार, झज्जर में लॉजिस्टिक पार्क करीब 625 करोड़ रुपये की उद्यम वैल्यू पर बेचा जाएगा, जिससे ट्रांसइंडिया को इस सौदे से बड़ी वित्तीय मदद मिलेगी।
इसके अलावा, कंपनी मलूर लॉजिस्टिक्स ऐंड इंडस्ट्रियल पार्क्स प्राइवेट लिमिटेड, वेंकटपुरा लॉजिस्टिक्स ऐंड इंडस्ट्रियल पार्क्स, कलिना वेयरहाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड, पनवेल वेयरहाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड, और अलकार्गो लॉजिस्टिक्स ऐंड इंडस्ट्रियल पार्क प्राइवेट लिमिटेड में अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 60 करोड़ रुपये में बेचेगी।
इन सभी निवेश बिक्री की वजह से ट्रांसइंडिया रियल एस्टेट को 400 करोड़ रुपये हासिल होंगे। प्राप्त रकम का इस्तेमाल कंपनी की विकास योजनाओं में किया जाएगा। इस कंपनी को अलकार्गो लॉजिस्टिक्स से अलग कर रियल एस्टेट फर्म के तौर पर नई पहचान दी गई।