facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयलअनुकूल महंगाई दर ने खोला ब्याज दर कटौती का रास्ता: RBI गवर्नरशुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 8% की बढ़ोतरी, रिफंड घटने से मिला सहाराफाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्री

Alaska Air Accident: दुर्घटना वाले विमान का वेरिएंट मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Industries के पास भी, जांच शुरू

Cirium के डेटा से पता चला है कि भारत में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ही केवल एक ऐसी कंपनी है जिसके पास Boeing 737-9 Max वेरिएंट का कॉरपोरेट जेट है।

Last Updated- January 08, 2024 | 7:45 PM IST
Boeing flight

Alaska Air Accident: अलास्का एयरलाइंस के विमान Boeing 737-9 Max में इमरजेंसी गेट में मिली गड़बड़ी के बाद मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Industries के विमान पर भी जांच शुरू हो गई है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भारत में सिर्फ रिलायंस के पास ही Boeing 737-9 Max वेरिएंट का विमान है।

फ्लाइट्स के डेटा प्रदान करने वाली एजेंसी Cirium के डेटा से पता चला है कि भारत में Boeing 737-9 Max विमान मुकेश अंबानी के पास भी है। डेटा में बताया गया कि मुकेश अंबानी का ग्रुप बोइंग कंपनी के उस प्रकार के जेट का इस्तेमाल करता है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, डेटा से पता चलता है कि भारत में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ही केवल एक ऐसी कंपनी है जिसके पास बोइंग 737-9 मैक्स (Boeing 737-9 Max) वेरिएंट का कॉरपोरेट जेट है। इसमें प्लग्ड मिड-केबिन एग्जिट डोर है।

DGCA ने Max 9 Aircrafts की उड़ान पर लगाई अस्थाई रोक

अलास्का एयरलाइंस की उड़ान में कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन इस घटना ने विशेष मॉडल की सुरक्षा और सामान्य तौर पर बोइंग के रिकॉर्ड पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। DGCA ने शनिवार को कुछ Max 9 एयरक्रॉफ्ट्स को जांच के दौरान अस्थायी रूप से उड़ान भरने से रोकने का आदेश दिया।

किस नाम से रजिस्टर है Boeing 737-9 Max विमान?

उस समय की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल Boeing 737-9 Max को अपने कॉरपोरेट बेड़े में शामिल किया था। विमान का रजिस्ट्रेशन T7-LOTUS के नाम से कराया गया था, जिसका उपयोग रिलायंस इंडस्ट्रीज कर रही है।

क्या है अलास्का एयरलाइंस का पूरा मामला?

बता दें कि शुक्रवार यानी 5 जनवरी, 2024 को अलास्का एयरलाइंस का यह विमान पोर्टलैंड से ओरेगन ओंटारिया होते हुए कैलिफॉर्निया जा रही था। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही इसका इमरजेंसी एग्जिट गेट हवा में उड़ गया। इसके बाद विमान की पोर्टलैंड में इमजरेंसी लैंडिंग कराई गई।

171 यात्री थे अलास्का की Boeing 737-9 Max पर सवार

चूंकि केबिन में दबाव अचानक कम हो गया। ऐसे में पैसेंजर्स ने बताया कि उनके फोन हाथ से छूटकर गिर पड़े। विमान की सुरक्षित तरीके से पोर्टलैंड एयरपोर्ट पर लैंडिंग करा ली गई और 171 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सुरक्षित बचे रहे।

DGCA ने दिए हैं जांच के आदेश

बता दें कि DGCA ने शनिवार को कहा था कि अलास्का एयरलाइंस की Boeing 737-9 Max विमान में इस गड़बड़ी के बाद बोइंग से अब तक कोई इनपुट या दिशानिर्देश नहीं मिले हैं। किसी भी भारतीय ऑपरेटर के बेड़े में बोइंग 737-9 मैक्स विमान नहीं हैं। हालांकि DGCA ने ऐहतियात के तौर पर सभी भारतीय विमानन कंपनियों को निर्देश दिया और कहा है कि ने अपने बोइंग 737-8 मैक्स के आपातकालीन निकासी दरवाजे की तत्काल जांच करें।

दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं मुकेश अंबानी

हाल ही में आई Bloomberg Billionaires Index की रिपोर्ट में गौतम अदाणी ने मुकेश अंबानी को एक रैंक पीछे कर दिया और मुकेश अंबानी दुनिया के तेरहवें सबसे और भारत सहित एशिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति बन गए। मुकेश अंबानी की इस समय नेटवर्थ 97.5 अरब डॉलर है।

First Published - January 8, 2024 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट