facebookmetapixel
भारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलनUnion Budget 2026 से बड़ी उम्मीद, खपत बढ़ाने और MSMEs को रफ्तार देने पर हो जोर: निर्मल के. मिंडा

7 अगस्त से उड़ान भरने लगेगी आकाश एयर

Last Updated- December 11, 2022 | 5:22 PM IST

आकाश एयर 7 अगस्त से अपनी उड़ानें शुरू करेगी। इसकी मुंबई और अहमदाबाद के बीच रोजाना दो उड़ानें होंगी। विमानन कंपनी ने ‘ग्राहकों को गर्मजोशी भरा और अच्छा अनुभव’ मुहैया कराने का वादा किया है।
विमानन कंपनी ने आज से टिकट बिक्री शुरू कर दी। मुंबई-अहमदाबाद का एकतरफा किराया कम से कम 3,948 रुपये है। इस समय इस मार्ग पर करीब 15 दैनिक उड़ानें हैं। इस पर इंडिगो की रोजाना 6 से 7 उड़ानें हैं, जिनमें से दो उड़ानों में वह 3,945 रुपये में टिकट दे रही है। बाकी 13 उड़ानों में टिकट के दाम 4,262 रुपये से अधिक हैं।
आकाश एयर अपने परिचालन के पहले चरण में चार शहर जोड़ेगी। यह 13 अगस्त से बेंगलूरु-कोच्चि मार्ग पर काम शुरू करेंगी, जहां रोजाना दो उड़ानें होंगी। इस मार्ग पर फिलहाल रोजाना 11 उड़ानें हैं।
कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी प्रवीण अय्यर ने कहा, ‘आकाश एयर की नेटवर्क नीति पूरे भारत में तगड़ी मौजूदगी बनाने तथा देश भर में महानगरों को मझोले और छोटे शहरों से जोड़ने पर केंद्रित है। हम चरणबद्ध तरीके से नेटवर्क का विस्तार करेंगे। हम धीरे-धीरे और शहरों को जोड़ते जाएंगे क्योंकि हम पहले साल में हर महीने अपने बेड़े में दो विमान शामिल करेंगे।’
एक सूत्र ने कहा कि विमानन कंपनी ने दिल्ली हवाई अड्डे पर दो पार्किंग खंड लिए हैं और दिल्ली से उड़ानें जल्द शुरू हो सकती हैं। इस समय भारतीय विमानन कंपनियों के पास कुल 692 विमान हैं, जिनमे मालवाहक और चौड़ी बॉडी वाले विमान भी शामिल हैं। ये रोजाना 2,500 से 2,600 घरेलू उड़ानें संचालित करती हैं। उद्योग से जुड़े लोगों का अनुमान है कि आकाश के सीमित दायरे को देखते हुए उसके और बाजार की अगुआ इंडिगो के बीच होड़ के आसार नहीं हैं।
आकाश एयर विस्तारा के बाद शुरू होने वाली पहली प्रमुख विमानन कंपनी है। आकाश के पास 72 बोइंग 737 मैक्स विमान हैं। यह इस श्रेणी में कई सुविधाएं पहली बार देकर यात्रियों को लुभाना चाहती है। विमानन कंपनी ने कहा कि उसके विमान में प्रत्येक सीट में अधिक नरम गद्दियां होंगी, पैर पसारने के लिए ज्यादा जगह होगी और हरेक सीट पर यूएसबी पोर्ट भी होगा। बिना तामझाम वाली अन्य कंपनियों की तरह आकाश भी विमान में खानपान का सामान बेचेगी। यह खाने में पास्ता, वियतनामी राइस रोल्स, फ्यूजन मील्स और पौधों से बने व्यंजन मुहैया कराएगी।
सह-संस्थापक और मुख्य विपणन एवं अनुभव अधिकारी बेलसन कुटिन्हो ने कहा, ‘हम सहानुभूतिशील विमानन कंपनी बनना चाहते हैं और हमारा जोर विश्वसनीय, मित्रवत, कुशल और भरोसेमंद बनने पर रहेगा।’
बता दें कि आकाश एयर को परिचालन शुरू करने के लिए इस महीने की शुरुआत में नियामकीय मंजूरी मिली थी। इस विमानन कंपनी के साथ निवेशक राकेश झुनझुनवाला खड़े हैं। इसकी मुख्य टीम में संस्थापक सीईओ विनय दुबे और इंडिगो के पूर्व अध्यक्ष आदित्य घोष शामिल हैं।

First Published - July 23, 2022 | 1:41 AM IST

संबंधित पोस्ट