facebookmetapixel
BSE 500 IT कंपनी दे रही है अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड- जान लें रिकॉर्ड डेटVice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market Update: सेंसेक्स 400 अंक ऊपर, निफ्टी 25,000 के पास; IT इंडेक्स चमका, ऑटो सेक्टर कमजोरGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेत

Akasa Air 28 मार्च से शुरू करेगी इंटरनेशनल उड़ान, पहली फ्लाइट जाएगी मुंबई से कतर की राजधानी, कितना किराया?

Akasa Air ने कहा कि उसकी यह इंटरनेशनल फ्लाइट सप्ताह में चार नॉन-स्टॉप उड़ानें भरेगी, जो मुंबई को दोहा से जोड़ेगी।

Last Updated- February 16, 2024 | 5:13 PM IST
Akasa Air

भारत की नई एयरलाइन्स में से एक अकासा एयर (Akasa Air) ने आज यानी 16 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने का ऐसान कर दिया है। एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए बताया कि कंपनी 28 मार्च, 2024 को अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए इंटरनैशनल उड़ान भरेगी। इस उड़ान के तहत पहली फ्लाइट मुंबई से उड़ेगी और दोहा (कतर की राजधानी) तक जाएगा।

Akasa Air ने कहा कि उसकी यह इंटरनेशनल फ्लाइट सप्ताह में चार नॉन-स्टॉप उड़ानें भरेगी, जो मुंबई को दोहा से जोड़ेगी। कंपनी ने कहा कि उसकी इस योजना से भारत और कतर के बीच संपर्क बढ़ेगा और आवाजाही तेज हो जाएगी।

कितना लगेगा किराया?

कंपनी ने कहा कि उसकी ऑफिशियल साइट औऱ मल्टीपल OTA प्लेटफॉर्म से टिकट बुक किए जा सकेंगे। कंपनी आने-जाने का कुल मिलाकर 29012 रुपये चार्ज करेगी।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि वह भारत की पहली ऐसी कंपनी है जिसने अपने ऑपरेशन शुरू होने के 19 महीने के भीतर ही इंटरनेशनल उड़ानों में अपना नाम दर्ज कर लिया। कंपनी ने कहा कि उसकी इस शुरुआत से कारोबार और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। गौरतलब है कि कंपनी ने अगस्त 2022 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था।

इंटरनेशनल उड़ान का ऐलान करते हुए Akasa Air के फाउंडर & CEO, विनय दुबे ने कहा कि एक प्रमुख भारतीय कमर्शियल सेंटर मुंबई से सीधे जुड़ने वाली सप्ताह में चार उड़ानों की शुरुआत, दोनों देशों के अलग-अलग तरह के यात्रियों को पर्यटन की सुविधा देगी। साथ ही साथ कॉमर्स और द्विपक्षीय संबंधों में भी मजबूती मिलेगी।

क्या है फ्लाइट का शेड्यूल?

Akasa Air की फ्लाइट 28 मार्च को पहली उड़ान भरेगी। मुंबई से दोहा जाने वाली फ्लाइट बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को 07:40 PM पर उड़ान भरेगी। हफ्ते में चार दिन दोहा के लिए उड़ान भरने वाली यह फ्लाइट नॉन-स्टॉप होगी।

इसके अलावा, दोहा से मुंबई के लिए Akasa Air की फ्लाइट 2:45 AM पर बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को नॉन स्टॉप उड़ान भरेगी।

अयोध्या के लिए भी Akasa Air ने शुरू की उड़ान

इंटरनेशनल उड़ान के ऐलान के एक दिन पहले ही यानी 15 फरवरी को Akasa Air ने अयोध्या से भी पहली बार ऑपरेशन शुरू किया। Akasa Air की पहली उड़ान दोपहर 1.35 बजे महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Maharishi Valmiki International Airport) से उड़ान भरकर दोपहर 3:05 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Gandhi International Airport) पर रुकी और फिर शाम 5:50 बजे पुणे में लैंड कर गई।

क्या है Ayodhya-Puna फ्लाइट शेड्यूल?

बता दें कि Akasa Air की यह फ्लाइट रोजाना उड़ान भरेगी। अयोध्या से उड़ान भरने का समय दोपहर 1:35 बजे होगा। फ्लाइट फिर दोपहर 3:05 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी और फिर दोपहर में ही 15:45 पर पुणे के लिए उड़ान भरेगी और शाम 05:50 बजे गन्तव्य यानी पुणे पहुंचा देगी।

इसके अलावा, पुणे से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट सुबह 08:50 पर उड़ान भरेगी और दिल्ली सुबह 10:55 पर पहुंच जाएगी। फिर इसके बाद फ्लाइट सुबह 11:35 पर दिल्ली से उड़ान भरेगी और दोपहर 12:55 पर अयोध्या पहुंचा देगी।

First Published - February 16, 2024 | 4:42 PM IST

संबंधित पोस्ट