कंपनियां

5G से Airtel का कस्टमर इंगेजमेंट बढ़ा, लेकिन प्राइसिंग अभी भी चुनौती: गोपाल विट्ठल

Published by
अनीश फडणीस
Last Updated- May 17, 2023 | 10:43 PM IST

भारती एयरटेल 5जी सेवा पेश किए जाने से ग्राहक जुड़ाव में सुधार देख रही है, लेकिन मूल्य निर्धारण चुनौती बना हुआ है। भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्ठल ने आज यह जानकारी दी। भारतीय दूरसंचार उद्योग की मूल्य निर्धारण संरचना में खामियों को उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि आदर्श रूप से ग्राहकों को अधिक उपयोग के लिए अधिक भुगतान करना चाहिए।

वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में पिछले साल के मुकाबले लगभग 50 प्रतिशत का इजाफा दर्ज करने वाली एयरटेल ने पिछले अक्टूबर में वाणिज्यिक 5जी सेवा शुरू की थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में 3,006 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह राशि 2,008 करोड़ रुपये थी।

वर्तमान में 5जी सेवाएं 3,000 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध हैं और कंपनी को उम्मीद है कि साल के आखिर तक इन सेवाओं का विस्तार बढ़कर सभी प्रमुख शहरों में हो जाएगा। विट्ठल ने कहा कि कंपनी 5जी सेवा की शुरुआत के साथ डेटा खपत में वृद्धि और ग्राहकों द्वारों सेवा छोड़ने की दर में कमी देख रही है। इससे प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व में लाभ होगा क्योंकि 5जी सक्षम हैंडसेट की संख्या में मौजूदा 10 से 11 प्रतिशत से इजाफा होगा।

विट्ठल ने कहा कि हालांकि मूल्य निर्धारण चुनौती बना हुआ है क्योंकि भारत में डेटा पैक के लिए प्रति जीबी आधार पर दुनिया में सबसे कम दरें हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी वित्तीय रूप से मजबूत बनी हुई है तथा अपने पूंजीगत व्यय और ऋण भुगतान की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त नकदी प्रवाह सृजित करने की उम्मीद है।

First Published : May 17, 2023 | 10:43 PM IST