उद्योग

रिलायंस कंज्यूमर ने उद्यम्स एग्रो फूड्स में हासिल की बहुलांश हिस्सेदारी

यह सौदा संयुक्त उद्यम के रूप में किया गया है, जिसमें आरसीपीएल के पास बहुलांश हिस्सेदारी होगी, जबकि उद्यम्स के मौजूदा प्रमोटर्स के पास अल्पांश हिस्सेदारी बनी रहेगी

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- December 19, 2025 | 9:57 AM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने उद्यम्स एग्रो फूड्स में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण का ऐलान किया है। हालांकि, इस सौदे की वित्तीय शर्तों का खुलासा नहीं किया गया है। यह सौदा संयुक्त उद्यम (Joint Venture) के रूप में किया गया है, जिसमें आरसीपीएल के पास बहुलांश हिस्सेदारी होगी, जबकि उद्यम्स के मौजूदा प्रमोटर्स के पास अल्पांश हिस्सेदारी बनी रहेगी।

आरसीपीएल ने कहा कि यह अधिग्रहण भारत की विरासत और पारंपरिक ब्रांडों को बढ़ावा देने की उसकी रणनीति को और मजबूत करता है। कंपनी का कहना है कि यह संयुक्त उद्यम देशभर के उपभोक्ताओं को ‘किफायती कीमतों पर वैश्विक गुणवत्ता’ वाले उत्पाद उपलब्ध कराने के उसके प्रयासों को आगे बढ़ाएगा।

इस अधिग्रहण के साथ रिलायंस कंज्यूमर की मुख्य आहार (स्टेपल फूड्स) श्रेणी में मौजूदगी और मजबूत होगी। साथ ही, यह कंपनी को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आईडी फ्रेश फूड्स और ओरल के एमटीआर जैसी कंपनियों के साथ सीधे मुकाबले में ले आता है, खासकर इडली बैटर और अन्य पारंपरिक खाद्य उत्पादों के सेगमेंट में।

आरसीपीएल के निदेशक टी कृष्णकुमार ने कहा कि उद्यम ऐसा ब्रांड है जिसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। यह दशकों से उपभोक्ताओं को स्वस्थ भोजन के विकल्प प्रदान करता आ रहा है और तमिलनाडु की समृद्ध खाद्य विरासत का प्रतीक है। यह संयुक्त उद्यम ब्रांडेड स्टेपल फूड कैटेगरी में आरसीपीएल की स्थिति को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि उद्यम जल्द ही एक राष्ट्रीय ब्रांड बनेगा और पूरे भारत में उसी तरह भरोसा हासिल करेगा, जैसा उसने वर्षों से तमिलनाडु में किया है।

उद्यम्स एग्रो फूड्स अपने प्रमुख ब्रांड ‘उद्यम’ के तहत काम करती है और तीन दशकों से अधिक समय से बाजार में मौजूद है। तमिलनाडु में इसकी मजबूत पकड़ है और यह चावल, मसाले, स्नैक्स और इडली बैटर सहित कई खाद्य श्रेणियों में सक्रिय है, जिसे राज्यभर में मजबूत वितरण नेटवर्क का समर्थन प्राप्त है।

First Published : December 19, 2025 | 9:25 AM IST