facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Airtel ने 5,985 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम बकाया चुकाया, ऊंचे कर्ज से मिली राहत

स्पेक्ट्रम देनदारियों का समय पूर्व भुगतान, कर्ज लागत घटी, 66,665 करोड़ की देनदारी निपटाई

Last Updated- March 26, 2025 | 10:11 PM IST
Airtel flags 8 billion spam calls in two and a half months

भारती एयरटेल और उसकी सहायक कंपनी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड ने दूरसंचार विभाग (डीओटी) को अतिरिक्त 5,985 करोड़ रुपये के बकाया का पहले ही भुगतान कर दिया है। यह बकाया 2024 की नीलामी में हासिल स्पेक्ट्रम से संबंधित था। इस तरह कंपनी ने ऊंची लागत वाले कर्ज को निपटा दिया है। एयरटेल ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एयरटेल की सहायक इकाई नेटवर्क आई2आई लिमिटेड ने भी स्वेच्छा से 1 अरब डॉलर मूल्य के पर्पेचुअल बॉन्ड भुनाए हैं। इस भुगतान के बाद एयरटेल ने अब अपने सभी स्पेक्ट्रम बकाया का पहले ही भुगतान कर दिया है। इस पर ब्याज लागत 8.65 प्रतिशत से अधिक थी। दूरसंचार कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्पेक्ट्रम देनदारियों का भुगतान उनकी औसत शेष परिपक्वता से लगभग सात वर्ष पहले ही कर दिया गया, जिससे एयरटेल का महंगे कर्ज का जोखिम घट गया है।

एयरटेल ने अब चालू वित्त वर्ष 2025 के लिए ऊंची लागत वाली स्पेक्ट्रम देनदारियों के 25,981 करोड़ रुपये का भी पूर्व भुगतान कर दिया है और इस तरह उसने 66,665 करोड़ रुपये की कुल स्पेक्ट्रम देनदारियों को पहले निपटा दिया है।
इस कदम के बाद दूरसंचार कंपनी ने स्पेक्ट्रम देनदारियों पर अपने ऋण की लागत को भी घटाकर औसतन लगभग 7.22 प्रतिशत कर लिया है जो कि समायोजित सकल राजस्व बकाया को छोड़कर शेष 52,000 करोड़ रुपये की देनदारियों पर है।

इससे पहले एयरटेल की ओर से समय पूर्व भुगतान पिछले वर्ष दिसंबर में किया गया था। तब उसने 2016 में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के लिए सरकार को देय सभी बकाया के मद में 3,626 करोड़ रुपये चुकाए थे।

First Published - March 26, 2025 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट