facebookmetapixel
CBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भाव

Airtel की नजर Indus Towers में और 3 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाने पर, Vodafone के साथ कर रही चर्चा

Airtel इंडस टावर्स को अपने डेटा सेंटर बिजनेस, Nxtra के साथ विलय करने की योजना बना रही है। Indus Towers से प्राप्त नकदी का उपयोग Nxtra के विस्तार के लिए किया जाएगा।

Last Updated- June 24, 2024 | 5:36 PM IST
5G spectrum auctions: Airtel buys 97 MHz spectrum worth Rs 6,857 crore in auction

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) टेलीकॉम टावर्स कंपनी इंडस टावर्स (Indus Towers) में अतिरिक्त 3 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए वोडाफोन पीएलसी (Vodafone Plc) के साथ चर्चा कर रही है। CNBC TV18 ने अपनी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी।

इससे पहले, पिछले हफ्ते वोडाफोन ग्रुप ने ब्लॉक डील में इंडस टावर्स में 18 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी करीब 15,300 करोड़ रुपये में बेची थी। इसके साथ ही वोडाफोन समूह के पास अब इंडस टावर्स में 3.1 प्रतिशत हिस्सेदारी रह गई है।

डील सफल हुई तो Airtel बन जाएगी इंडस टावर्स की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर

यदि एयरटेल प्रस्तावित अतिरिक्त 3 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने में सफल हो जाता है, तो टेलीकॉम दिग्गज 52 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ इंडस टावर्स में बहुसंख्यक शेयरहोल्डर बन जाएगी। पिछले हफ्ते ही, भारती एयरटेल ने इंडस टावर्स में अपनी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत बढ़ाई, जिससे कंपनी में इसकी कुल हिस्सेदारी लगभग 49 प्रतिशत हो गई।

इंडस टावर्स का Nxtra के साथ विलय करने की योजना

CNBC TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारती एयरटेल इंडस टावर्स को अपने डेटा सेंटर बिजनेस, नेक्स्ट्रा (Nxtra) के साथ विलय करने की योजना बना रही है। इंडस टावर्स से प्राप्त नकदी का उपयोग नेक्स्ट्रा के विस्तार के लिए किया जाएगा।

इस मर्जर का उद्देश्य एयरटेल के टेलीकॉम बिजनेस को ज्यादा एसेट-लाइट बनाने और कंपनी को ज्यादा वैल्यूएबल बनाना है। इसके साथ ही कार्लाइल (Carlyle) को अपने निवेश से बाहर निकलने का अवसर भी प्रदान करना है। कार्लाइल एक निजी इक्विटी फर्म है, जिसने 2020 में Nxtra में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।

बता दें कि एसेट-लाइट एक बिजनेस मॉडल है, जिसमें कंपनी टेक्नोलॉजी, वर्कफोर्स और प्रोसेस जैसी क्षमताओं को “बेहतर मालिकों” को ट्रांसफर करती है, जिससे उसकी निश्चित लागत (Fixed Cost) को परिवर्तनीय लागत संरचना में बदलने, चपलता बढ़ाने और संसाधनों के बदलाव की सुविधा मिल सके जो कंपनी को मुख्य क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देता है।

Also read: JP Morgan बॉन्ड इंडेक्स में भारत के सरकारी बॉन्ड होंगे शामिल, इन 3 देशों की हिस्सेदारी होगी कम

कर्ज कम करने के लिए इंडस टावर्स में हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा वोडाफोन

इंडस टावर्स में बहुसंख्यक हिस्सेदारी हासिल करने के बाद कंपनी का नेक्सट्रा के साथ विलय, इंडस टावर्स के मूल्य को भुनाने के लिए भारती एयरटेल की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। दूसरी ओर, वोडाफोन इंडस टावर्स को बकाया भुगतान करने के लिए हिस्सेदारी बिक्री आय का उपयोग करने की संभावना है। हाल ही में रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि वोडाफोन समूह अपने भारी कर्ज को कम करने के रणनीतिक कदम के तहत इंडस टावर्स में अपनी पूरी 2.3 अरब डॉलर की हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहा है।

Airtel के शेयरों में तेजी

BSE पर, सोमवार के इंट्रा-डे ट्रेड में टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 1419.20 रुपये के भाव पर बंद हुए।

First Published - June 24, 2024 | 5:10 PM IST

संबंधित पोस्ट