facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Airbus ने 2027 तक हर महीने 75 A320 विमानों के निर्माण का भरोसा जताया, सप्लाई चेन में दिखे स्थिरता के संकेत

उल्लेखनीय है कि कोविड19 महामारी ने वैश्विक विमान विनिर्माण आपूर्ति श्रृंखला को काफी प्रभावित किया है, जिससे एयरबस और बोइंग के उत्पादन में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

Last Updated- June 03, 2025 | 10:40 PM IST
Airbus

विमान विनिर्माण आपूर्ति श्रृंखला में स्थिरता के पहले संकेत दिखने लगे हैं और एयरबस को अब विश्वास है कि वह साल 2027 तक हर महीने 75 ए320 विमानों का उत्पादन शुरू कर लेगी। विमान विनिर्माता कंपनी एयरबस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) बेनोइ डी सेंट-एक्सुपेरी ने मंगलवार को बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ खास बातचीत में ये बातें कहीं। एयरबस फिलहाल हर महीने 60 ए320 विमान बनाती है। उल्लेखनीय है कि कोविड19 महामारी ने वैश्विक विमान विनिर्माण आपूर्ति श्रृंखला को काफी प्रभावित किया है, जिससे एयरबस और बोइंग के उत्पादन में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसका असर पूरे विमानन क्षेत्र में जारी है।

एयर इंडिया के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने मार्च में इन मसलों पर निराशा जताई थी और कहा था कि दो प्रमुख विमान विनिर्माताओं के सामने चली आ रही आपूर्ति श्रृंखला चुनौतियों के कारण अगले चार से पांच वर्षों तक विमानों की आपूर्ति सुस्त रहने के आसार हैं। उन्होंने कहा था, ‘विमानन कंपनियां अपने नेटवर्क विस्तार की योजनाओं को अनुकूल बनाने के अलावा ज्यादा कुछ नहीं कर सकतीं।’

फिलहाल, भारत की दो सबसे बड़ी विमानन कंपनियां एयर इंडिया और इंडिगो ऑर्डर बैकलॉग के लिहाज से एयरबस की शीर्ष तीन ग्राहकों में शामिल है। यूरोपीय विमान विनिर्माता आने वाले वर्षों में इंडिगो को 916 विमान और एयर इंडिया को 344 विमान देने वाली है, जिसमें ए350 जैसे चौड़े आकार वाले मॉडल और ए320 वाले संकीर्ण आकार वाले हवाई जहाज शामिल हैं।

एयर इंडिया के मुख्य कार्य अधिकारी द्वारा विमानों की डिलीवरी में हो रही देरी पर की गई टिप्पणी और एयरबस द्वारा हासिल की जाने वाली डिलीवरी दर के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमारे पास साल 2027 तक हर महीने 75 ए320 के विमान बनाने की योजना है और हम उस योजना पर कायम हैं। हम यहीं हासिल करना चाहते हैं। हम वहां जाना चाहते हैं क्योंकि हमारे पास ऑर्डर हैं। यह सिर्फ आकांक्षा नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जब हमारे सेटअप की स्थिरता की बात आती है तो हमें इसकी जरूरत होती है।’

इंटरनैशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) की सालाना आम बैठक के इतर एयरबस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी ने कहा, ‘हां, विमानों की डिलिवरी के लिहाज से उद्योग जगत काफी हद तक देरी कर रहा है। यह कोई रहस्य नहीं है। यह कोई नई बात भी नहीं है। इसके अलावा यह कोई ऐसी बात भी नहीं है जिसके बारे में हम पिछले कुछ दिनों या हफ्तों से सुन रहे हों।’ उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि स्थिरता के शुरुआती संकेत दिखने लगे हैं, लेकिन आप इस पर कभी भी संतुष्ट नहीं हो सकते, क्योंकि आजकल स्थितियां बहुत तेजी से बदल सकती हैं।

First Published - June 3, 2025 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट