facebookmetapixel
Earthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगात

रीफर्बिश्ड योजना में तेजी लाएगी एयर इंडिया

एयरलाइन ने पिछले साल नियु​क्तियों में इजाफा किया और कई नए मार्गों पर सेवाएं शुरू की हैं। एयरलाइन ने जिन 470 विमानों की खरीद का ऑर्डर दिया है, उनमें से 6 एयरबस ए350 विमान इस साल उसके बेड़े में शामिल हो जाएंगे।

Last Updated- February 27, 2023 | 10:40 PM IST
Air India

एयर इंडिया के मुख्य कार्या​धिकारी कैम्पबेल विल्सन ने सोमवार को कहा कि एयरलाइन ने अपनी 40 करोड़ डॉलर की केबिन रीफर्बिशमेंट योजना में तेजी लाने का लक्ष्य रखा है और उम्मीद है कि वह 2024 की दूसरी छमाही से अपनी यूरोपीय और अमेरिकी उड़ानों में बेहतर ग्राहक अनुभव मुहैया कराने में सक्षम होगी।

विल्सन एयरलाइन के कायाकल्प की संभावना तलाश रहे हैं। एयरलाइन ने पिछले साल नियु​क्तियों में इजाफा किया और कई नए मार्गों पर सेवाएं शुरू की हैं। एयरलाइन ने जिन 470 विमानों की खरीद का ऑर्डर दिया है, उनमें से 6 एयरबस ए350 विमान इस साल उसके बेड़े में शामिल हो जाएंगे। इन विमानों की खरीद के लिए रकम की व्यवस्था आंतरिक स्रोतों, इ​क्विटी और बिक्री तथा लीज बैक मोड के जरिये की जाएगी।

उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘हमें पहला विमान (रीफर्बिश्ड के​बिन के साथ) 2024 के जून या जुलाई में सेवा में आने का अनुमान है। हम इस प्रक्रिया में हरसंभव तेजी लाना चाहेंगे। सीटों की इंजीनियरिंग एवं पारंपरिक निर्माण को लेकर समय का अभाव है और हम इस दिशा में तेजी से कार्य नहीं कर सकते। हालांकि मैं यह भरोसे के साथ कह सकता हूं कि 2024 की दूसरी ​छमाही तक रीफर्बिशमेंट यानी कायाकल्प के साथ नया विमान तैयार हो जाएगा और यह यात्रियों को एक बेहद अलग एवं खास अनुभव मुहैया कराएगा।’

विल्सन ने कहा कि एयरलाइन ने बोइंग 777 और 787 जैसे मौजूदा बड़े विमानों में टूटी सीटों, कुशन की मरम्मत और उन्हें बदलने में तेजी दिखाई है। इन विमानों के बिजनेस क्लास केबिन में इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम को भी चालू किया गया है।

जहां बोइंग 777 विमान उत्तर अमेरिका के लिए उड़ान भरते हैं, वहीं 787 विमानों को यूरोप, पूर्वी ए​शिया तथा आस्ट्रेलियाई मार्गों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि एयर इंडिया को भारत-अमेरिकी मार्गों पर कमजोर पड़ रही प्रतिस्पर्धा से फायदा हो रहा है, लेकिन उसे चालक दल के अभाव की वजह से कुछ उड़ानें रद्द करने के लिए बाध्य होना पड़ा है।

विल्सन ने कहा कि एयरलाइन हर महीने 500 पायलटों को शामिल कर रही है और उसे भरोसा है कि इससे एयरलाइन की विस्तार जरूरतें पूरी होंगी। अल्पाव​धि में एयरलाइन विदेशी पायलटों और वै​श्विक एयरलाइनों के साथ काम करने वाले भारतीय पायलटों की भी तलाश कर रही है।

पिछले साल टाटा समूह ने एयर इंडिया का अ​धिग्रहण किया था और अब वह अपनी सभी एयरलाइनों के समेकन की प्रक्रिया से गुजर रहा है। विस्तारा को एयर इंडिया के साथ विलय किया जाएगा और एंटी-ट्रस्ट प्रा​धिकरणों की मंजूरी विचाराधीन है। टाटा समूह ने एयर इंडिया को संपूर्ण सेवा प्रदान करने वाली एयरलाइन के तौर पर बरकरार रखने का भी निर्णय लिया है, लेकिन विस्तारा का दबदबा भी बनाए रखे जाने की योजना है।

ब्रांड कायाकल्प के लिए ब्रिटिश कंसल्टेंट को अपने साथ जोड़ने वाली एयर इंडिया अपने महाराजा शुभंकर को भी बनाए रखेगी। एक सवाल के जवाब में विल्सन ने कहा कि एयरलाइन ने अपनी शराब परोसने की नीति की समीक्षा की है।

First Published - February 27, 2023 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट