facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Air India अमरावती में उड़ान ट्रेनिंग संगठन स्थापित करेगी, सालाना 180 पायलट होंगे ट्रेन

यह भारत में पहला एफटीओ होगा, जिसका संचालन एयर इंडिया करेगी

Last Updated- July 01, 2024 | 10:09 PM IST
Air India building built by Maharashtra government, gets central approval for Rs 1601 crore महाराष्ट्र सरकार की हुई एयर इंडिया इमारत, 1601 करोड़ रुपये में मिली केंद्र की मंजूरी

विमानन कंपनी एयर इंडिया महाराष्ट्र के अमरावती में उड़ान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) स्थापित कर रही है ताकि पायलटों को उन विमानों के लिए तैयार किया जा सके जिन्हें वह और अन्य विमानन कंपनियों अगले कई साल के दौरान हासिल करने वाली हैं। एयर इंडिया ने आज यह जानकारी दी।

इससे एयर इंडिया भारत में अपना स्वयं के एफटीओ वाली पहली विमानन कंपनी बन जाएगी। कंपनी ने बताया, ‘अमरावती के बेलोरा हवाईअड्डे पर डीजीसीए के लाइसेंस वाला एफटीओ साल 2025-26 (वित्त वर्ष 26) की पहली तिमाही तक चालू हो जाएगा और इसका लक्ष्य हर साल 180 वाणिज्यिक पायलटों को प्रशिक्षित करना होगा।’

देश के हवाई यात्रा बाजार में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारतीय विमानन कंपनियों ने पिछले साल से विमानों के चार बड़े ऑर्डर दिए है। फरवरी 2023 में टाटा के एयर इंडिया समूह ने 470 विमानों का ऑर्डर दिया थाः 250 विमानों का ऑर्डर एयरबस को और 220 विमानों का ऑर्डर अमेरिकी विमान विनिर्माता बोइंग को दिया गया था।

जून 2023 में इंडिगो ने एयरबस से ए320 नियो परिवार के 500 विमानों के लिए सौदा करके दुनिया का सबसे बड़ा विमान ऑर्डर दिया था। जनवरी 2024 में नई विमानन कंपनी अकासा एयर ने बोइंग को 150 बी737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था। तीन महीने बाद इंडिगो ने एयरबस को 30 ए350-900 वाइडबॉडी विमानों का ऑर्डर दिया था।

एयर इंडिया के इस एफटीओ में प्रशिक्षण के लिए एक इंजन वाले 31 विमान और दो-इंजन वाले तीन विमान होंगे। विमानन कंपनी ने कहा, ‘एयर इंडिया को महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) से 30 साल की अवधि के लिए अमरावती में इस एफटीओ की स्थापना और संचालन के लिए निविदा मिली है।’

यह प्रशिक्षण संस्थान 10 एकड़ में फैला होगा और इसमें डिजिटल परिचालन केंद्र, कक्षाएं, छात्रावास और अपनी खुद की रखरखाव इकाई होगी। विमानन क्षेत्र की परामर्श कंपनी कापा इंडिया ने पिछले महीने कहा था कि पायलटों, केबिन क्रू के सदस्यों और विमानन क्षेत्र के अन्य प्रमुख कर्मचारियों की कमी अनुमान या जो नजर आ रही है, उसकी तुलना में कहीं ज्यादा गंभीर है। इसके अलावा भारतीय विमानन कंपनियां वित्त वर्ष 25 में अपने बेड़े में 82 विमान शामिल करेंगी, जिससे देश में कुल वाणिज्यिक विमानों की संख्या 812 हो जाएगी।

बोइंग ने स्पिरिट एरोसिस्टम्स का किया अधिग्रण

बोइंग ने विनिर्माण कंपनी स्पिरिट एरोसिस्टम्स का पूर्ण रूप से शेयर लेनदेन में 4.7 अरब डॉलर में अधिग्रहण करने की योजना की घोषणा की है। स्पिरिट एरोसिस्टम्स पहले से ही एरोस्पेस कंपनी की विनिर्माण श्रृंखला का हिस्सा है। वर्जीनिया के आर्लिंग्टन स्थित बोइंग ने रविवार देर रात एक बयान में इस खरीद की घोषणा की।

एरोस्पेस के अनुसार, 37.25 डॉलर प्रति शेयर पर अधिग्रहण का शेयर मूल्य 4.7 अरब अमरीकी डॉलर बैठता है। सौदे का कुल मूल्य करीब 8.3 अरब डॉलर है, जिसमें स्पिरिट का दर्ज किया गया अंतिम शुद्ध ऋण भी शामिल है। कंसास स्थित स्पिरिट एरोसिस्टम्स कंपनी बोइंग विमान के लिए प्रमुख कलपुर्जे बनाती है।

First Published - July 1, 2024 | 10:08 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट