facebookmetapixel
होम लोन लेते वक्त यह गलती न करें, वरना चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत; एक्सपर्ट से समझेंभारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलन

एयर इंडिया की निविदा बरकरार

Last Updated- December 11, 2022 | 11:25 PM IST

दिल्ली उच्च न्यायालय ने एयर इंडिया के उस निर्णय को खारिज करने से इनकार कर दिया है जिसके तहत विमानन कंपनी ने अपनी यात्री सेवा प्रणाली (पीएसएस) के लिए एमेंडस को अनुबंध आवंटित किया था। न्यायालय ने इस संबंध में प्रतिस्पर्धी कंपनी साबरे की याचिका को खारिज कर दिया।
दिल्ली उच्च न्यायालय के एक खंडपीठ ने बुधवार को अपने फैसले में कहा था, ‘हम याचिकाकर्ता (सेबर) को कोई राहत नहीं देना चाहते हैं। इसलिए उसकी याचिका को खारिज किया जाता है।’
यात्री सेवा प्रणाली के तहत विमानों के परिचालन की तमाम गतिविधियां आती हैं जिनमें उड़ान की समय-सारणी निर्धारित करना, टिकट आरक्षण व्यवस्था, ई-कॉमर्स, लॉयल्टी कार्यक्रम और प्रस्थान नियंत्रण शामिल हैं।
एयर इंडिया ने अपनी यात्री सेवा प्रणाली के संचालन के लिए सात साल के एक नए अनुबंध के लिए मार्च में बोली आमंत्रित की थी क्योंकि एसआईटीए के साथ उसका मौजूदा अनुबंध अगले साल खत्म होने जा रहा है।
एयर इंडिया द्वारा इस अनुबंध के लिए एमेंडस का चयन किए जाने के बाद सेबर ने दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया था। उसने अपनी याचिका में सरकारी विमानन कंपनी पर चयन प्रक्रिया में पक्षपात करने का आरोप लगाया था। उसने कहा था कि एमेंडस का चयन करने के लिए चयन मानदंडों में फेरबदल किया गया। सेबर ने यह भी दावा किया था कि उसके उत्पाद को हासिल करने से एयर इंडिया को 900 करोड़ रुपये की बचत होगी।
हालांकि साबरे की वित्तीय बोली 1,039 करोड़ रुपये की थी जबकि एमेंडस ने 1,957 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। गुणवत्ता सह लागत आधारित चयन प्रक्रिया के तहत सेबर का कुल स्कोर एमेंडस के मुकाबले कम था और इसलिए इस अनुबंध के लिए उसका चयन नहीं किया गया।
उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई करने के बाद पाया कि वाणिज्यिक लेनदेन में हस्तक्षेप करने के क्रम में अदालत को अवश्य संतुष्ट होना चाहिए कि उसमें कुछ सार्वजनिक हित निहित हैं।
खंडपीठ ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की दलील कि यह ध्यान में रखते हुए कि विमानन कंपनी वित्तीय संकट से जूझ रही है और उसका विनिवेश किया जा रहा है, इस प्रकार की निविदा सार्वजनिक हित में नहीं है, को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। यात्री सेवा प्रणाली की आवश्यकता एयर इंडिया के लिए समय की मांग है क्योंकि उसके मौजूदा सेवा प्रदाता की सेवाएं जून 2022 से खत्म होने जा रही हैं।’
पीठ ने कहा, ‘एयर इंडिया अपनी खुद की जरूरतों के लिए सबसे अच्छा निर्णय ले सकती है यानी एक ऐसी प्रणाली को चुनना जो उसे प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले बढ़त दे सकती है। इससे अंतत: विमानन कंपनी के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। परिणामस्वरूप, केवल इसलिए यह देखते हुए कि याचिकाकर्ता की वित्तीय बोली सबसे कम है, उसे स्वत: स्वीकार कर लिया जाएगा।’
एयर इंडिया और सेबर इस मुददे पर टिप्पणी के लिए भेजे गए ईमेल का तत्काल कोई जवाब नहीं दिया।

First Published - November 19, 2021 | 11:41 PM IST

संबंधित पोस्ट