एयर इंडिया (Air India) ने शुक्रवार को भारत में नॉन-फ्लाइंग स्टाफ के वेतन और पदों को बाजार मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उनमें संशोधन किए हैं। साथ ही इन बदलावों का मकसद एयरलाइन में दक्षता बढ़ाना भी है।
एयर इंडिया में कुल 16,000 कर्मचारी हैं, जिनमें से 7,000 नॉन-फ्लाइंग स्टाफ जबकि 9,000 फ्लाइंग स्टाफ (जैसे पायलट और केबिन क्रू सदस्य) शामिल हैं। एयर इंडिया ने अप्रैल में फ्लाइंग स्टाफ के लिए वेतन ढांचा बदला था।
एयरलाइन के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) एवं प्रबंध निदेशक (MD) कैम्पबेल विल्सन ने शुक्रवार को कहा, ‘प्रत्येक जिम्मेदारी के आकार और जटिलता का आकलन करने के लिए किए गए औपचारिक रोजगार मूल्यांकन के बाद नए ग्रेड और पदों का निर्धारण किया गया, जिससे कि ग्रेड और संबद्ध वेतन ढांचे को बाजार मानकों के अनुरूप लाया जा सके।’
उन्होंने कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा कि इसके अलावा, एयर इंडिया प्रदर्शन-आधारित बनने के अपने अभियान के प्रयास में परफॉरमेंस-लिंक्ड वेरिएबल पे की पेशकश कर रही है।
विल्सन ने कहा, ‘यह वेरिएबल व्यवस्था सीधे तौर पर कंपनी और वित्त वर्ष में प्रत्येक व्यक्ति के प्रदर्शन, दोनों से जुड़ी होगी और स्पष्ट तौर पर रोजगार के आधार पर केंद्रित होगी, जो लक्ष्य, केपीआई (की परफॉरमेंस इंडिकेटर्स) और जवाबदेही से जुड़े हों।’
संशोधित वेतन ढांचा और पदों में बदलाव 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी माना जाएगा। टाटा समूह ने 8 अक्टूबर 2021 को सरकार से एयर इंडिया को खरीदने के लिए बोली प्रक्रिया में सफलता हासिल की थी। टाटा समूह ने 27 जनवरी 2022 को एयरलाइन का अधिग्रहण कर लिया था।
विल्सन के संदेश के बाद, एयरलाइन के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सुरेश दत्त त्रिपाठी ने सर्कुलर जारी किया, जिसमें कहा गया है, ‘नई जिम्मेदारियों और पदों के साथ नया संगठनात्मक ढांचा जवाबदेही के संदर्भ में स्पष्टता, दक्षता, कामकाजी सहयोग और हमारे कर्मचारियों के विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।’ त्रिपाठी ने कहा कि पुराने और नए ग्रेड ढांचे के बीच कोई समानता नहीं है।
Also read: Air India ने 470 विमान खरीदने का सौदा किया
उन्होंने कहा कि सालाना वेतन वृद्धि का लाभ उन्हीं कर्मियों को मिलेगा, जो 8 अक्टूबर, 2021 और 31 दिसंबर 2023 के बीच एयरलाइन से जुड़े हैं। वहीं निजीकरण से पहले शामिल हुए कर्मियों के लिए उनके वेतन अब फिक्स्ड पे और परफॉरमेंस-लिंक्ड बोनस के साथ कोस्ट-टु-कंपनी (सीटीसी) ढांचे पर आधारित होंगे।
त्रिपाठी ने कहा कि जिन कर्मचारियों ने स्वेच्छिक सेवानिवृति के लिए आवेदन किया है, उन्हें भी संशोधित रोजगार अनुबंध और वेतन नहीं मिलेंगे।
एयर इंडिया मौजूदा समय में प्रति सप्ताह करीब 2,945 उड़ानें संचालित कर रही है।