अमेरिका की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी Wells Fargo ने शुक्रवार को कहा कि उसके कर्मी शंकर मिश्रा के खिलाफ आरोप “बेहद परेशान करने वाले” हैं और कंपनी ने उसे बर्खास्त कर दिया है।
मिश्रा ने एअर इंडिया की एक उड़ान में एक महिला सह-यात्री पर कथित रूप से पेशाब कर दिया था। कंपनी ने एक बयान में कहा, “इस व्यक्ति को वेल फार्गो से हटा दिया गया है।”
कंपनी ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों से पेशेवर और उच्चस्तरीय व्यक्तिगत आचरण की उम्मीद करती है और “ये आरोप बहुत परेशान करने वाले हैं।” बयान में कहा गया है, “हम कानून प्रवर्तन करने वालों के साथ सहयोग कर रहे हैं…।’’
बता दें, आरोपी ने नशे की हालत में एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के बिजनेस क्लास में 70 साल से ज्यादा उम्र की एक वरिष्ठ महिला नागरिक सह-यात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था।