facebookmetapixel
‘लॉयल्टी’ बन रही भारत के डिजिटल पेमेंट की नई करेंसी, हर 5 में से 1 लेनदेन का जरिया बनीFY26 में 6.8% से ज्यादा रह सकती है भारत की GDP ग्रोथ: BFSI समिट में बोले सीईए अनंत नागेश्वरनवैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की रफ्तार 6.8% पर नहीं रुकेगी: RBI डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ताCoal India Q2FY26 Result: मुनाफा 32% घटकर ₹4,263 करोड़ रह गया, ₹10.25 के डिविडेंड का किया ऐलानLenskart IPO: चीन के सस्ते माल को चुनौती देने वाली भारतीय कंपनीAdani Group: 14% तक उछले अदाणी ग्रुप के शेयर! क्या फिर लौट आया वो सुनहरा दौर?Suzlon: मैनेजमेंट में बदलाव से शेयर का मूड सुधरा, 4% से ज्यादा उछला; 15 दिसंबर को नए CFO संभालेंगे कमानकभी 11% थी महंगाई, अब सिर्फ 4%! अर्थशास्त्रियों ने बताई 10 साल की सबसे बड़ी सफलता की कहानीकैपिटल मार्केट और बैंक ही देंगे अर्थव्यवस्था को नई उड़ान: BFSI समिट में बोले KV KamathSBI की दो बड़ी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, समय अभी तय नहीं: चेयरपर्सन सेट्टी

Air India के सीईओ ने कहा, पहला A350 विमान दिसंबर में भरेगा उड़ान

Air India ने इस A350 विमान को गिफ्ट सिटी की अपनी सहायक कंपनी एआई फ्लीट सर्विसेज लिमिटेड और ब्रिटिश बैंक एचएसबीसी के बीच पट्टा सौदा के जरिये हासिल किया है।

Last Updated- September 29, 2023 | 9:44 PM IST
Air India

विमानन कंपनी एयर इंडिया के पहले ए350 विमान में फिलहाल आंतरिक संशोधन किए जा हैं और जल्द ही इसे नया रंगरूप दिया जाएगा। इसे इस साल दिसंबर में सेवा में लाए जाने की योजना है। विमानन कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने आज यह जानकारी दी।

एयर इंडिया ने इस ए350 विमान को गिफ्ट सिटी की अपनी सहायक कंपनी एआई फ्लीट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएफएस) और ब्रिटिश बैंक एचएसबीसी के बीच पट्टा सौदा के जरिये हासिल किया है। यह विमानन कंपनी का वित्तीय सहायता का पहला सौदा है। कंपनी ने फरवरी में 470 विमानों का ऑर्डर दिया था।

विल्सन ने एक संदेश में कर्मचारियों को बताया कि एयर इंडिया ए350 हासिल करने वाली पहली भारतीय विमानन कंपनी बन रही है। यह सौदा हमें गुजरात इंटरनैशनल फाइनैंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) का उपयोग करने वाली पहली अनुसूचित विमानन कंपनी बनाता है और देश के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) के जरिये पट्टे पर लिया जाने वाला पहला चौड़े आकार का विमान है।

इसके अलावा एयर इंडिया की किफायती सहायक कंपनी – एयर इंडिया एक्सप्रेस को इस सप्ताह बोइंग से पहले दो बी737 मैक्स विमान मिले हैं। ये विमान भी 470 विमानों के ऑर्डर का हिस्सा हैं।

विल्सन ने कहा कि ए350 अब कुछ आंतरिक और तकनीकी संशोधन से गुजर रहा है तथा इस पर एयर इंडिया की नई पोशाक वाला पेंट किया जाएगा। इसलिए यह केवल दिसंबर में ही भारतीय आसमान में प्रवेश करेगा। हालांकि बी737 मैक्स विमान काफी जल्द आ जाएंगे।

First Published - September 29, 2023 | 9:44 PM IST

संबंधित पोस्ट