facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Air India के सीईओ ने कहा, पहला A350 विमान दिसंबर में भरेगा उड़ान

Air India ने इस A350 विमान को गिफ्ट सिटी की अपनी सहायक कंपनी एआई फ्लीट सर्विसेज लिमिटेड और ब्रिटिश बैंक एचएसबीसी के बीच पट्टा सौदा के जरिये हासिल किया है।

Last Updated- September 29, 2023 | 9:44 PM IST
Air India

विमानन कंपनी एयर इंडिया के पहले ए350 विमान में फिलहाल आंतरिक संशोधन किए जा हैं और जल्द ही इसे नया रंगरूप दिया जाएगा। इसे इस साल दिसंबर में सेवा में लाए जाने की योजना है। विमानन कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने आज यह जानकारी दी।

एयर इंडिया ने इस ए350 विमान को गिफ्ट सिटी की अपनी सहायक कंपनी एआई फ्लीट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएफएस) और ब्रिटिश बैंक एचएसबीसी के बीच पट्टा सौदा के जरिये हासिल किया है। यह विमानन कंपनी का वित्तीय सहायता का पहला सौदा है। कंपनी ने फरवरी में 470 विमानों का ऑर्डर दिया था।

विल्सन ने एक संदेश में कर्मचारियों को बताया कि एयर इंडिया ए350 हासिल करने वाली पहली भारतीय विमानन कंपनी बन रही है। यह सौदा हमें गुजरात इंटरनैशनल फाइनैंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) का उपयोग करने वाली पहली अनुसूचित विमानन कंपनी बनाता है और देश के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) के जरिये पट्टे पर लिया जाने वाला पहला चौड़े आकार का विमान है।

इसके अलावा एयर इंडिया की किफायती सहायक कंपनी – एयर इंडिया एक्सप्रेस को इस सप्ताह बोइंग से पहले दो बी737 मैक्स विमान मिले हैं। ये विमान भी 470 विमानों के ऑर्डर का हिस्सा हैं।

विल्सन ने कहा कि ए350 अब कुछ आंतरिक और तकनीकी संशोधन से गुजर रहा है तथा इस पर एयर इंडिया की नई पोशाक वाला पेंट किया जाएगा। इसलिए यह केवल दिसंबर में ही भारतीय आसमान में प्रवेश करेगा। हालांकि बी737 मैक्स विमान काफी जल्द आ जाएंगे।

First Published - September 29, 2023 | 9:44 PM IST

संबंधित पोस्ट