विमानन कंपनी एयर इंडिया के पहले ए350 विमान में फिलहाल आंतरिक संशोधन किए जा हैं और जल्द ही इसे नया रंगरूप दिया जाएगा। इसे इस साल दिसंबर में सेवा में लाए जाने की योजना है। विमानन कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने आज यह जानकारी दी।
एयर इंडिया ने इस ए350 विमान को गिफ्ट सिटी की अपनी सहायक कंपनी एआई फ्लीट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएफएस) और ब्रिटिश बैंक एचएसबीसी के बीच पट्टा सौदा के जरिये हासिल किया है। यह विमानन कंपनी का वित्तीय सहायता का पहला सौदा है। कंपनी ने फरवरी में 470 विमानों का ऑर्डर दिया था।
विल्सन ने एक संदेश में कर्मचारियों को बताया कि एयर इंडिया ए350 हासिल करने वाली पहली भारतीय विमानन कंपनी बन रही है। यह सौदा हमें गुजरात इंटरनैशनल फाइनैंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) का उपयोग करने वाली पहली अनुसूचित विमानन कंपनी बनाता है और देश के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) के जरिये पट्टे पर लिया जाने वाला पहला चौड़े आकार का विमान है।
इसके अलावा एयर इंडिया की किफायती सहायक कंपनी – एयर इंडिया एक्सप्रेस को इस सप्ताह बोइंग से पहले दो बी737 मैक्स विमान मिले हैं। ये विमान भी 470 विमानों के ऑर्डर का हिस्सा हैं।
विल्सन ने कहा कि ए350 अब कुछ आंतरिक और तकनीकी संशोधन से गुजर रहा है तथा इस पर एयर इंडिया की नई पोशाक वाला पेंट किया जाएगा। इसलिए यह केवल दिसंबर में ही भारतीय आसमान में प्रवेश करेगा। हालांकि बी737 मैक्स विमान काफी जल्द आ जाएंगे।