facebookmetapixel
ITC Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़कर ₹5186 करोड़, रेवेन्यू में हल्की गिरावटवेडिंग सीजन में जमकर होगी खरीदारी, 46 लाख शादियों से ₹6.50 लाख करोड़ के कारोबार का अनुमानट्रंप ने दी भारत को बड़ी राहत, चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी प्रतिबंधों से मिली 6 महीने की छूटCBDC लॉन्च करने की जल्दी नहीं, प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर जारी रहेगा सख्त रुख: RBI डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर₹88 का लेवल टच करेगा Navratna PSU Stock! Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY की सलाहAdani Power Q2 Result: मुनाफा 12% घटकर ₹2,906 करोड़ पर आया, रेवेन्यू में मामूली इजाफाBFSI Summit: तकनीक से बैंकिंग में क्रांति, लेकिन कस्टमर सर्विस में मानवीय जुड़ाव जरूरी: अरुंधति भट्टाचार्यGroww IPO के लिए ₹95–₹100 प्राइस बैंड तय, 4 नवंबर को खुलेगा इश्यू; 7 अरब डॉलर वैल्यूएशन पर नजर18% तक मुनाफा कमाने का मौका! HEG से Jindal Steel तक इन 5 शेयरों में दिखा ब्रेकआउटAI-साउंडबॉक्स से लेकर वॉइस बैंकिंग तक – इंडस्ट्री लीडर्स ने बताए अगले 5 साल के ट्रेंड

क्रिसमस पर नहीं बढ़ा हवाई किराया, मांग गिरने से यात्रियों के लिए तरस गईं कंपनियां

एयरलाइन अधिकारियों के मुताबिक यात्री संख्या अथवा लोड फैक्टर पिछले कुछ दिनों से लगातार 90 फीसदी या इससे अधिक बना हुआ है।

Last Updated- December 22, 2023 | 11:12 PM IST
Sky high: Airfares soar up to 89% on key routes for Diwali week

इस साल अपनी मनपसंद जगहों पर जाकर क्रिसमस मनाइए। कम से कम यात्रा किराये को लेकर सोचना नहीं पड़ेगा। दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-पुणे, मुंबई-गोवा और मुंबई चेन्नई जैसे बड़े हवाई मार्गों पर 23 से 25 दिसंबर के बीच किराया पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले या तो कम है अथवा बढ़ा भी है तो बहुत मामूली। कहावत है कि दूध का जला छाछ भी फूंक कर पीता है।

विमानन विश्लेषक और एविएशन ब्लाग नेटवर्क थॉट्स के संस्थापक अमिय जोशी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि नवंबर में दीवाली से पहले बढ़ी मांग को देखते हुए एयरलाइंस ने किरायों में बेतहाशा वृद्धि कर दी थी। इसका नतीजा यह हुआ कि मांग एकदम गिर गई और एयरलाइंस यात्रियों के लिए तरस गईं। नतीजतन, उन्हें सीटें भरने के लिए ‘अंतिम समय तक टिकट बिक्री’ जैसे कदम उठाने पड़े। उन्होंने बताया कि इस महीने ऐसी हालत नहीं है।

एयरलाइंस यात्रियों को लुभाने के लिए किराया तार्किक स्तर पर बनाए रखने को प्राथमिकता दे रही हैं। यदि किराये में कमी या बढ़ोतरी होती है तो यह अंतर बहुत ही मामूली रहता है। हवाई किराया कम होने का एक कारण यह भी है कि पिछले कुछ महीनों से हवाई ईंधन की कीमतों में गिरावट आई है।

दिल्ली में 1 अक्टूबर को एटीएफ यानी हवाई जहाज के ईंधन का मूल्य 1,18,000 प्रति किलोलीटर था, जो 1 दिसंबर को कम होकर 1,06,000 प्रति किलोलीटर पर आ गया।

मालूम हो कि एटीएफ पर किसी भी एयरलाइंस के कुल खर्च का लगभग 40 प्रतिशत खर्च होता है। एयरलाइन अधिकारियों के मुताबिक यात्री संख्या अथवा लोड फैक्टर पिछले कुछ दिनों से लगातार 90 फीसदी या इससे अधिक बना हुआ है।

यात्री भार के लगातार एक जैसा रहने के कारण भी हवाई किरायों को वृद्धि नहीं हुई है। दिल्ली-मुंबई देश का सबसे व्यस्त हवाई मार्ग है, जिस पर हर सप्ताह 730 से अधिक फ्लाइट का संचालन होता है।

ट्रैवल पोर्टल इजीगो के अनुसार दिल्ली-मुंबई मार्ग 23 से 25 दिसंबर के बीच औसत हवाई किराया पिछले साल के मुकाबले मात्र 0.51 फीसदी बढ़ा है। ऐसा तब है जब उड़ान से एक से तीन दिन पहले टिकट बुक कराया जाए।

मुंबई-चेन्नई भी व्यस्ततम हवाई मार्ग में शामिल है। इस मार्ग पर 23 से 25 दिसंबर के बीच हवाई किराया 22.92 फीसदी कम हुआ है। यदि उड़ान से एक से तीन दिन पहले टिकट बुक किया जाता है तो एक टिकट के लिए 5,615 रुपये खर्च करने होंगे। इस साल दीवाली 12 नवंबर को थी।

क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। चूंकि देश में केंद्र सरकार हवाई किराये पर नियंत्रण नहीं रखती है, इसलिए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के पास टेरिफ मॉनिटरिंग यूनिट (टीएमयू) है, जो 60 मार्गों पर किरायों पर निगरानी रखती है।

बीते 15 दिसंबर को केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि यदि हवाई किराये में बढ़ोतरी होती है तो टीएमयू एयरलाइंस को सूचित कर देती है और वह किरायों को कम करती है।

First Published - December 22, 2023 | 10:53 PM IST

संबंधित पोस्ट