facebookmetapixel
कई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?

Trump की जीत के बाद Elon Musk की दौलत में तगड़ा इजाफा! 400 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ बने दुनिया में सबसे अमीर

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेसएक्स ने हाल ही में कर्मचारियों और कंपनी के अंदरूनी लोगों से लगभग 1.25 बिलियन डॉलर के शेयर खरीदने का फैसला किया है।

Last Updated- December 12, 2024 | 10:58 AM IST
FILE PHOTO: Donald Trump Watches SpaceX Launch its sixth test flight of Starship Spacecraft
FILE PHOTO: Donald Trump Watches SpaceX Launch its sixth test flight of Starship Spacecraft

Elon Musk ने इतिहास रच दिया है! वह दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं जिनकी संपत्ति ₹33,938 करोड़ (लगभग $400 बिलियन) के आंकड़े को पार कर गई है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक सामने आई है। उनकी इस उपलब्धि के पीछे एक बड़ी वजह उनकी कंपनी स्पेसएक्स के शेयरों की बिक्री है, जिसने उनकी संपत्ति में करीब ₹4,242 करोड़ (लगभग $50 बिलियन) का योगदान दिया है।

SpaceX के अंदरूनी शेयर बिक्री से बढ़ी संपत्ति

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेसएक्स ने हाल ही में कर्मचारियों और कंपनी के अंदरूनी लोगों से लगभग 1.25 बिलियन डॉलर के शेयर खरीदने का फैसला किया है। इस लेनदेन से कंपनी का मूल्यांकन बढ़कर करीब 350 बिलियन डॉलर हो गया है, जिससे स्पेसएक्स दुनिया का सबसे मूल्यवान प्राइवेट स्टार्टअप बन गया है। रिपोर्ट के अनुसार, Elon Musk के पास कंपनी के 42% शेयर हैं।

इस डील के बाद ईलॉन मस्क की कुल संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ, जो अब 439.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। इसके पीछे एक और वजह है टेस्ला के शेयरों का नया रिकॉर्ड हाई छूना, जिससे मस्क की संपत्ति में और बढ़ोतरी हुई है।

ट्रंप की जीत का प्रभाव

अमेरिकी राजनीतिक परिदृश्य ने Elon Musk की 400 अरब डॉलर की नेटवर्थ को भी काफी हद तक प्रभावित किया है, खासकर Donald Trump के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद।

Trump की जीत के बाद, मस्क के नेतृत्व वाली टेस्ला के शेयर में करीब 65% की तेजी देखी गई है। इसके साथ ही, टेस्ला के शेयर 415 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। निवेशकों को उम्मीद है कि ट्रंप प्रशासन सेल्फ-ड्राइविंग कारों के लिए नियमों को आसान बनाएगा और उन टैक्स क्रेडिट को खत्म करेगा जो टेस्ला के प्रतिस्पर्धियों को फायदा पहुंचाते हैं।

एलन मस्क को नई बनाई गई डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के सह-प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। हालांकि यह कोई आधिकारिक सरकारी विभाग नहीं है, लेकिन इसे संघीय खर्च और संचालन पर सिफारिशें देने की उम्मीद है।

ट्रम्प की जीत से बढ़ा xAI का मूल्य, SpaceX बना दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट स्टार्टअप

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI का मूल्य मई में फंडिंग के बाद दोगुना होकर 50 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, ट्रम्प की जीत ने इस स्टार्टअप में नई दिलचस्पी पैदा की है।

SpaceX और इसके निवेशकों ने बुधवार को कर्मचारियों और अन्य इनसाइडर्स से 1.25 बिलियन डॉलर के शेयर खरीदने का समझौता किया। इस डील के बाद SpaceX का कुल मूल्य 350 बिलियन डॉलर हो गया है, जिससे यह दुनिया का सबसे मूल्यवान प्राइवेट स्टार्टअप बन गया है।

First Published - December 12, 2024 | 10:58 AM IST

संबंधित पोस्ट