वैश्विक निजी इक्विटी निवेशक एडवेंट इंटरनैशनल ने हैदराबाद की औषधि कंपनी सुवेन फार्मास्युटिकल्स में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के लिए पक्का समझौता किया है। जस्टी परिवार के साथ 6,313 करोड़ रुपये के एक सौदे के तहत एडवेंट इस औषधि कंपनी में 50.1 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी। यह सौदा 495 रुपये प्रति शेयर भाव पर किया गया है, जिसे नियामकीय मंजूरी मिलना अभी बाकी है।
प्रवर्तकों से 50.1 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के अलावा एडवेंट 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए खुली पेशकश भी लाएगी। वह 495 रुपये प्रति शेयर भाव पर खुली पेशकश के तहत 3,276 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान करेगी। इस प्रकार सौदा कुल 9,589 करोड़ रुपये का बैठेगा।
सुवेन फार्मा का शेयर आज बीएसई पर 2.45 फीसदी की गिरावट के साथ 486 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 60 फीसदी है। सुवेन फार्मा को 2020 में उसकी मूल कंपनी सुवेन लाइफ साइंसेज से अलग किया गया था। वह भारतीय औषधि क्षेत्र में ठेके पर विकास एवं विनिर्माण (सीडीएमओ) करने वाली प्रमुख कंपनी है। पिछले चार वर्षों के दौरान सुवेन फार्मा 20 फीसदी से अधिक वार्षिक चक्रवृद्धि दर से आगे बढ़ी है। उसकी 43 फीसदी एबिटा मार्जिव से ऊपर की लाभदेयता रही है।
सुवेन फार्मा अपना करीब 90 फीसदी कारोबार नवोन्मेषकों के साथ करती है और वह पहले चरण से लेकर वाणिज्यीकरण तक अपने ग्राहकों के साथ जुड़ी रहती है। वह तीसरे चरण और उन्नत दूसरे चरण के मॉलिक्यूल के साथ 100 से अधिक सक्रिय परियोजनाओं पर काम कर रही है।
यह अधिग्रहण पूरा होने के बाद एडवेंट अपनी पोर्टफोलियो कंपनी कोहैंस लाइफसाइंसेज का विलय सुवेन में करना चाहती है। उसका मकसद फार्मा एवं विशेष रसायन बाजार में एक दमदार एंड टु एंड अनुबंध आधारित विकास एवं विनिर्माण और एपीआई कंपनी तैयार करना है।
सुवेन फार्मास्युटिकल्स के प्रबंध निदेशक वेंकटेश्वरलु जस्टी ने कहा, ‘एडवेंट को एक रणनीतिक निवेशक के तौर पर सुवेन फार्मा में लाते हुए हमें खुशी हो रही है। हमने उद्योग में सर्वाधिक वृद्धि एवं मार्जिन के साथ कारोबार खड़ा किया है। हमने दमदार आरऐंडडी दक्षता के साथ विभिन्न वैश्विक नवोन्मेषी कंपनियों के साथ उत्कृष्ट संबंधों को भुनाया है। निष्पादन एवं डिलिवरी के मोर्चे पर हमारा ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।’
जस्टी ने कहा, ‘एडवेंट स्वास्थ्य सेवा में विशेषज्ञता के साथ हमारे लिए एक आदर्श साझेदार है। उसके पास पेशेवरों और विशेषज्ञों का वैश्विक नेटवर्क है। उनके अनुभव और संसाधनों के बल पर सुवेन फार्मा वृद्धि के अगले चरण में दस्तक देगी। इससे सुवेन प्लेटफॉर्म को काफी फायदा होगा।’
भारत में एडवेंट इंटरनैशनल की प्रमुख एवं मैनेजिंग पार्टनर श्वेता जालान ने कहा, ‘हमारा मानना है कि सुवेन उम्दा ट्रैक रिकॉर्ड के साथ एक विश्वस्तरीय सीडीएमओ है। यह सौदा दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा। हम सुवेन की दक्षता को बेहतर करते हुए उसे सीडीएमओ क्षेत्र की अग्रणी वैश्विक कंपनी बनाना चाहते हैं।’