facebookmetapixel
बिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंडआईपीओ से पहले 1 अरब डॉलर राजस्व की महत्त्वांकाक्षा : जसपेतीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉसटाटा ट्रस्ट में नेविल टाटा की नियुक्ति उत्तराधिकार का संकेतकैम्स ने किया एआई टूल का ऐलानबढ़ती मांग से गूगल का एआई हब में निवेशStocks to Watch today: Ashok Leyland से लेकर Tata Steel और Asian Paints तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

Aditya Birla Capital Q4 Results: Q4 में कंपनी को ₹885 करोड़ का मुनाफा, आय ₹12,000 के पार

पूरे साल के लिए, कंपनी का समेकित राजस्व 20 प्रतिशत बढ़कर 47,369 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

Last Updated- May 15, 2025 | 9:29 PM IST
Q1 Results
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 885 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। यह पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने इस तिमाही में परिचालन से राजस्व में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की, जो 10,779.71 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,214.04 करोड़ रुपये हो गया। पूरे साल के लिए, कंपनी का समेकित राजस्व 20 प्रतिशत बढ़कर 47,369 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि समेकित परिचालन लाभ 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,672 करोड़ रुपये (चौथी तिमाही) और 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 5,475 करोड़ रुपये (पूरे साल) रहा।

यह भी पढ़ें…Cochin Shipyard Q4 Results

कंपनी ने अपने कारोबार को और मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए। 31 मार्च, 2025 तक कंपनी की कुल उधार पोर्टफोलियो (एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस सहित) में 27 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी हुई और यह 1,57,404 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। परिसंपत्ति प्रबंधन (एएमसी, जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा) के तहत कुल संपत्ति 17 प्रतिशत बढ़कर 5,11,260 करोड़ रुपये हो गई। जीवन और स्वास्थ्य बीमा खंडों से कुल प्रीमियम 22 प्रतिशत बढ़कर 25,579 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने अपनी पहुंच को और बढ़ाने के लिए देशभर में 1,623 शाखाओं का नेटवर्क स्थापित किया, जिसमें टियर 3 और टियर 4 शहरों पर विशेष ध्यान दिया गया।

यह भी पढ़ें…Arvind Q4 Results

एनबीएफसी व्यवसाय में चौथी तिमाही में 19,523 करोड़ रुपये का वितरण हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 8 प्रतिशत और पिछली तिमाही की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है। हाउसिंग फाइनेंस में वितरण 98 प्रतिशत बढ़कर 5,820 करोड़ रुपये रहा। म्यूचुअल फंड का तिमाही औसत एयूएम 15 प्रतिशत बढ़कर 3,81,724 करोड़ रुपये हो गया। जीवन बीमा में व्यक्तिगत प्रथम वर्ष प्रीमियम 34 प्रतिशत बढ़कर 4,115 करोड़ रुपये रहा, जबकि स्वास्थ्य बीमा में सकल लिखित प्रीमियम 33 प्रतिशत बढ़कर 4,940 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - May 15, 2025 | 9:22 PM IST

संबंधित पोस्ट