अदाणी एंटरप्राइजेज और अमेरिका की एजकॉनेक्स के संयुक्त उपक्रम अदाणीकॉनेक्स ने अपने आगामी ग्रीन डेटा केंद्रों के वित्त पोषण के लिए 1.44 अरब डॉलर की पूंजी जुटाई है। कंपनी ने रविवार को यह घोषणा की।
वित्त पोषण की आरंभिक प्रतिबद्धता 87.5 करोड़ डॉलर है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस सौदे से अदाणीकॉनेक्स का कंस्ट्रक्शन फाइनैंसिंग पूल बढ़कर 1.65 अरब डॉलर हो गया है जो जून 2023 में निष्पादित 21.3 करोड़ डॉलर के पहले निर्माण संयंत्र के अलावा है।
अदाणीकॉनेक्स के मुख्य कार्यअधिकारी जयकुमार जनकराज ने कहा, ‘यह सफल प्रयास टिकाऊ और मजबूत डिजिटल बुनियादी ढांचे की स्थापना की चुनौतियों का सामना करने के लिए पार्टियों के सामूहिक संकल्प का एक प्रमाण है, जिससे मानदंडों को आगे बढ़ाया जा सके और नए उद्योग मानक स्थापित किए जा सकें।’
उन्होंने कहा, ‘निर्माण वित्त पोषण अदाणीकॉनेक्स की पूंजीगत प्रबंधन योजना का मुख्य हिस्सा है और ये हमें सस्टेनेबिलिटी एवं पर्यावरणीय प्रबंधन में डेटा सेंटर समाधान मुहैया कराने में सक्षम बनाता है। हम अपने सम्मानित अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग साझेदारों के साथ इस सफर को शुरू करके बहुत खुश हैं।’ नए डेटा सेंटर की सुविधाओं में परिचालन दक्षता को अनुकूल बनाने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और अक्षय ऊर्जा समाधानों का
उपयोग होगा।
नए डेटा सेंटर को परियोजनाओं की संवर्द्धन नीति के अनुरूप एक सिंडिकेटेड गारंटी-समर्थित आश्वासन कार्यक्रम के समाधान के रूप में देखा जा रहा है। कंपनी ने आठ अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं- आईएनजी बैंक एनवी, इंटेसा सैनपाउलो, केएफडब्ल्यू आईपैएक्स, एमयूएफजी बैंक लिमिटेड, नैटिक्सिस, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, सोसियाते जेनेराली और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन- के साथ समझौते किए हैं।
नकदी तक पहुंच से कंपनी को बढ़ती मांग के अनुरूप पोर्टफोलियो परिसंपत्तियों के क्रियान्वयन में तेजी लाने में मद मिल रही है। वित्त पोषण के प्रति यह परिवर्तनकारी दृष्टिकोण टिकाऊ डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है जो आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देगा और भारत के डिजिटल विकास में तेजी लाएगा।
अदाणीकॉनेक्स ने अदाणी समूह और एजकॉनेक्स की संयुक्त क्षमता की मदद से पर्यावरण और सामाजिक तौर पर महत्वपूर्ण 1 गीगावॉट क्षमता का डेटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म तैयार करने की योजना बनाई है।