facebookmetapixel
जिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?

AdaniConneX ने जुटाए 1.44 अरब डॉलर, कंस्ट्रक्शन फाइनैंसिंग पूल बढ़कर 1.65 अरब डॉलर हुआ

अदाणीकॉनेक्स ने Adani Group और EdgeConneX की JV की मदद से पर्यावरण और सामाजिक तौर पर 1 GW क्षमता का डेटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म तैयार करने की योजना बनाई है।

Last Updated- April 28, 2024 | 10:00 PM IST
Adani Group Share

अदाणी एंटरप्राइजेज और अमेरिका की एजकॉनेक्स के संयुक्त उपक्रम अदाणीकॉनेक्स ने अपने आगामी ग्रीन डेटा केंद्रों के वित्त पोषण के लिए 1.44 अरब डॉलर की पूंजी जुटाई है। कंपनी ने रविवार को यह घोषणा की।

वित्त पोषण की आरं​भिक प्रतिबद्धता 87.5 करोड़ डॉलर है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस सौदे से अदाणीकॉनेक्स का कंस्ट्रक्शन फाइनैंसिंग पूल बढ़कर 1.65 अरब डॉलर हो गया है जो जून 2023 में निष्पादित 21.3 करोड़ डॉलर के पहले निर्माण संयंत्र के अलावा है।

अदाणीकॉनेक्स के मुख्य कार्य​अधिकारी जयकुमार जनकराज ने कहा, ‘यह सफल प्रयास टिकाऊ और मजबूत डिजिटल बुनियादी ढांचे की स्थापना की चुनौतियों का सामना करने के लिए पार्टियों के सामूहिक संकल्प का एक प्रमाण है, जिससे मानदंडों को आगे बढ़ाया जा सके और नए उद्योग मानक स्थापित किए जा सकें।’

उन्होंने कहा, ‘निर्माण वित्त पोषण अदाणीकॉनेक्स की पूंजीगत प्रबंधन योजना का मुख्य हिस्सा है और ये हमें सस्टेनेबिलिटी एवं पर्यावरणीय प्रबंधन में डेटा सेंटर समाधान मुहैया कराने में सक्षम बनाता है। हम अपने सम्मानित अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग साझेदारों के साथ इस सफर को शुरू करके बहुत खुश हैं।’ नए डेटा सेंटर की सुविधाओं में परिचालन दक्षता को अनुकूल बनाने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और अक्षय ऊर्जा समाधानों का
उपयोग होगा।

नए डेटा सेंटर को परियोजनाओं की संवर्द्धन नीति के अनुरूप एक सिंडिकेटेड गारंटी-समर्थित आश्वासन कार्यक्रम के समाधान के रूप में देखा जा रहा है। कंपनी ने आठ अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं- आईएनजी बैंक एनवी, इंटेसा सैनपाउलो, केएफडब्ल्यू आईपैएक्स, एमयूएफजी बैंक लिमिटेड, नैटि​क्सिस, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, सोसियाते जेनेराली और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन- के साथ समझौते किए हैं।

नकदी तक पहुंच से कंपनी को बढ़ती मांग के अनुरूप पोर्टफोलियो परिसंप​त्तियों के क्रियान्वयन में तेजी लाने में मद मिल रही है। वित्त पोषण के प्रति यह परिवर्तनकारी दृष्टिकोण टिकाऊ डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है जो आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देगा और भारत के डिजिटल विकास में तेजी लाएगा।

अदाणीकॉनेक्स ने अदाणी समूह और एजकॉनेक्स की संयुक्त क्षमता की मदद से पर्यावरण और सामाजिक तौर पर महत्वपूर्ण 1 गीगावॉट क्षमता का डेटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म तैयार करने की योजना बनाई है।

First Published - April 28, 2024 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट