facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

अदाणी टोटल गैस और जियो-बीपी की साझेदारी, अब एक ही स्टेशन पर मिलेगा पेट्रोल, डीजल और CNG

सुविधा बढ़ाने के लिए दोनों कंपनियां साझा करेंगी अपने फ्यूल स्टेशन, ग्राहकों को एक ही जगह पर मिलेंगे कई ईंधन विकल्प

Last Updated- June 25, 2025 | 2:45 PM IST
Adani Total Gas and Jio-bp

अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) और जियो-बीपी (जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ और ब्रिटिश कंपनी बीपी की साझेदारी है) ने भारत में ईंधन खरीदने का अनुभव पूरी तरह बदलने के लिए एक रणनीतिक समझौता किया है। अदाणी टोटल ने इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है।

इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां अपने-अपने ईंधन स्टेशन और टेक्नोलॉजी को आपस में साझा करेंगी ताकि ग्राहकों को ज्यादा विकल्प, बेहतर ईंधन और सुविधाजनक सेवा मिल सके।

ATGL के पेट्रोल पंपों पर मिलेगा Jio-bp का पेट्रोल-डीजल

अब कुछ चुने हुए अदाणी टोटल गैस के फ्यूल स्टेशन पर जियो-बीपी का हाई परफॉर्मेंस पेट्रोल और डीजल बेचा जाएगा। यानी ग्राहक एक ही स्टेशन पर दोनों कंपनियों की सर्विस का फायदा उठा सकेंगे। वहीं दूसरी ओर, अदाणी टोटल गैस अपनी सीएनजी सर्विस को जियो-बीपी के कुछ चुनिंदा आउटलेट्स पर शुरू करेगा, खासतौर पर उन्हीं इलाकों में जहां पर ATGL को काम करने की अधिकृत मंजूरी है (जिन्हें Geographical Areas या GAs कहा जाता है)। इससे सीएनजी की उपलब्धता और आसान हो जाएगी।

Also Read: Adani Group का $100 अरब का मेगा मिशन — सोलर, स्मार्ट मीटर, पोर्ट्स और धारावी प्रोजेक्ट पर रहेगा पूरा फोकस

दोनों कंपनियों की ताकत होगी एकजुट

ATGL जो अदाणी ग्रुप और फ्रांस की TotalEnergies की साझेदारी वाली कंपनी है, देश के शहरों में गैस सप्लाई का एक बड़ा नाम है। यह कंपनी घरेलू, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल ग्राहकों को पाइप से गैस देती है और करीब 650 सीएनजी स्टेशन चला रही है। इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग, बायोगैस और एलएनजी (LNG) जैसी सेवाएं भी देती है।

वहीं, जियो-बीपी पूरे भारत में लगभग 2,000 फ्यूल स्टेशन चलाता है। यह कंपनी पेट्रोल-डीजल के साथ ही कम कार्बन वाले और पर्यावरण के अनुकूल ईंधनों पर भी ध्यान दे रही है।

Also Read: Adani Group हर साल करेगा $20 अरब तक निवेश, गौतम अदाणी का ऐलान –2030 तक 100 GW बिजली का करेंगे उत्पादन

क्या होगा फायदा?

इस समझौते से ग्राहक एक ही जगह पर सीएनजी, पेट्रोल, डीजल और आगे चलकर इलेक्ट्रिक चार्जिंग जैसी सुविधाएं पा सकेंगे। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि लोगों को ज्यादा भरोसेमंद और बेहतर गुणवत्ता वाला ईंधन भी मिलेगा।

First Published - June 25, 2025 | 2:45 PM IST

संबंधित पोस्ट