अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) और जियो-बीपी (जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ और ब्रिटिश कंपनी बीपी की साझेदारी है) ने भारत में ईंधन खरीदने का अनुभव पूरी तरह बदलने के लिए एक रणनीतिक समझौता किया है। अदाणी टोटल ने इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है।
इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां अपने-अपने ईंधन स्टेशन और टेक्नोलॉजी को आपस में साझा करेंगी ताकि ग्राहकों को ज्यादा विकल्प, बेहतर ईंधन और सुविधाजनक सेवा मिल सके।
अब कुछ चुने हुए अदाणी टोटल गैस के फ्यूल स्टेशन पर जियो-बीपी का हाई परफॉर्मेंस पेट्रोल और डीजल बेचा जाएगा। यानी ग्राहक एक ही स्टेशन पर दोनों कंपनियों की सर्विस का फायदा उठा सकेंगे। वहीं दूसरी ओर, अदाणी टोटल गैस अपनी सीएनजी सर्विस को जियो-बीपी के कुछ चुनिंदा आउटलेट्स पर शुरू करेगा, खासतौर पर उन्हीं इलाकों में जहां पर ATGL को काम करने की अधिकृत मंजूरी है (जिन्हें Geographical Areas या GAs कहा जाता है)। इससे सीएनजी की उपलब्धता और आसान हो जाएगी।
ATGL जो अदाणी ग्रुप और फ्रांस की TotalEnergies की साझेदारी वाली कंपनी है, देश के शहरों में गैस सप्लाई का एक बड़ा नाम है। यह कंपनी घरेलू, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल ग्राहकों को पाइप से गैस देती है और करीब 650 सीएनजी स्टेशन चला रही है। इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग, बायोगैस और एलएनजी (LNG) जैसी सेवाएं भी देती है।
वहीं, जियो-बीपी पूरे भारत में लगभग 2,000 फ्यूल स्टेशन चलाता है। यह कंपनी पेट्रोल-डीजल के साथ ही कम कार्बन वाले और पर्यावरण के अनुकूल ईंधनों पर भी ध्यान दे रही है।
इस समझौते से ग्राहक एक ही जगह पर सीएनजी, पेट्रोल, डीजल और आगे चलकर इलेक्ट्रिक चार्जिंग जैसी सुविधाएं पा सकेंगे। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि लोगों को ज्यादा भरोसेमंद और बेहतर गुणवत्ता वाला ईंधन भी मिलेगा।