कंपनियां

Adani Stocks: अदाणी समूह के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी, अदाणी एंटरप्राइजेज पांच फीसदी टूटा

Published by
भाषा
Last Updated- February 14, 2023 | 12:17 PM IST

अदाणी समूह की कंपनियों के प्रति बाजार में नकारात्मक धारणों के बीच उनके शेयरों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी गिरावट जारी रही।

सुबह के सत्र में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर BSE में 4.89 फीसदी की गिरावट के साथ 1,633.5 रुपये प्रति शेयर पर रह गए। समूह की कुछ अन्य कंपनियां भी अपने निचले स्तर पर पहुंच गईं।

अदाणी पावर का शेयर गिरकर 148.30 रुपये रह गया तो अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर टूटकर 1,070.55 रुपये, अदाणी ग्रीन एनर्जी गिरकर 653.40 रुपये और अदाणी टोटल गैस के शेयर टूटकर 1,135.60 रुपये रह गए।

इसी तरह अदाणी विल्मर के शेयर गिरकर 393.60 रुपये प्रति शेयर पर रह गए जबकि NDTV के शेयर 188.35 रुपये रह गए। इन सभी कंपनियों के शेयरों में पांच-पांच फीसदी की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें : Share Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, निफ्टी 17,800 के पार 

अंबुजा सीमेंट के शेयर BSE पर 4.04 फीसदी गिरकर 328.55 रुपये, ACC के शेयर 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 1,786.75 रुपये और अदाणी पोर्ट्स एंड विशेष आर्थिक क्षेत्र (एपीएसईजेड) के शेयर 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 546.70 रुपये प्रति शेयर पर रह गए।

सुबह के सत्र में 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 295.3 अंक या 0.49 फीसदी की मजबूती के साथ 60,727.14 पर कारोबार कर रहा था।

First Published : February 14, 2023 | 12:11 PM IST