facebookmetapixel
Stocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका50% टैरिफ, फिर भी नहीं झुके भारतीय निर्यातक, बिल चुकाया अमेरिकी खरीदारों नेनई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹200 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावाAmagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयरGold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तार

Adani Power: सिर्फ बांग्लादेश ही नहीं,अब भारत को भी बिजली बेच सकेगी Adani Group की कंपनी; सरकार ने बदले नियम

Adani Power: भारत सरकार की तरफ से यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब बांग्लादेश में लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना को भारी विरोध के बाद देश छोड़ना पड़ा है।

Last Updated- August 13, 2024 | 7:10 PM IST
Adani Power Share price

Adani Power Bangladesh power export plant: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर (Adani Power) के बिजली प्लांट को लेकर एक बड़ी अबर आई है। अभी तक एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत यह नियम था कि अदाणी पावर अपने कोयला आधारित बिजली प्लांट (coal-fired power plant) के उत्पादन को पूरी तरह से (100% output) सिर्फ बांग्लादेश को बेच सकती थी। मगर अब भारत सरकार ने बिजली निर्यात नियम (power export rules) में संशोधन कर दिया है। इस संशोधन के बाद अदाणी पावर अब घरेलू बाजार यानी भारत में भी बिजली की सप्लाई कर सकती है। यह जानकारी रॉयटर्स ने दी।

रॉयटर्स की रिपोर्ट ने बताया कि एक आंतरिक संघीय बिजली मंत्रालय का ज्ञापन 12 अगस्त को देखा गया, जिसमें 2018 के दिशानिर्देशों में संशोधन किया गया है। यह संशोधन ‘विशेष रूप से पड़ोसी देश को’ बिजली की सप्लाई करने वाले बिजली उत्पादक को नियंत्रित करते हैं।

मौजूदा समय में, पूर्वी झारखंड में बना अदाणी पावर का 1,600 मेगावाट (मेगावाट) का गोड्डा प्लांट (Godda plant) भारत का केवल एक ऐसा प्लांट है जिसने अपनी 100% बिजली पड़ोसी देश को निर्यात करने का कॉन्ट्रैक्ट किया है।

क्या है भारत सरकार के ज्ञापन (memo) में, शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद आया नया नियम

ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार बिजली उत्पादन के स्टेशन को भारत की ग्रिड से कनेक्ट करने की अनुमति दे सकती है, ताकि भारत में भी बिजली की सप्लाई की जा सके। इसमें कहा गया कि ऐसा भारत सरकार पूर्ण या आंशिक क्षमता के लगातार गैर-निर्धारण (non-scheduling of full or part capacity) के मामले में ऐसा आदेश दे सकती है।

इसमें कहा गया है कि पेमेंट में देरी होने पर लोकल (स्थानीय) ग्रिड को बिजली की बिक्री की भी अनुमति दी जा सकती है। भारत सरकार की तरफ से यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब बांग्लादेश में लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना भारी विरोध की वजह से देश छोड़कर भारत में रह रही हैं। देश में चले जबरदस्त प्रदर्शन के बाद उन्हें अपना देश छोड़कर भागना पड़ा है।

सरकार के इस फैसले से कंपनी को फायदा हो सकता है क्योंकि बांग्लादेश में स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है और अदाणी पावर के इस प्लांट का जो कॉन्ट्रैक्ट था वह यही था कि जितनी भी बिजली का उत्पादन होगा, उसकी सप्लाई सिर्फ बांग्लादेश को ही की जाएगी।

इंडस्ट्री के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य ऊर्जा सुरक्षा सहित भारतीय हितों की रक्षा करना है। अधिकारी ने कहा, ‘अगर किसी प्लांट में निष्क्रिय क्षमता (idling capacity) है और देश को बिजली की जरूरत है, तो आपको स्थानीय ग्रिड को इसकी आपूर्ति क्यों रोकनी चाहिए?’

First Published - August 13, 2024 | 6:08 PM IST

संबंधित पोस्ट