facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

भारत में बांड बिक्री से 1.8 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में Adani Group: रिपोर्ट

जानकारों ने कहा, लगभग दो महीनों में, गौतम अदाणी की कंपनी पैसे जुटाना चाहती है और उन्हें शुरू में जितना पैसा चाहिए था उससे दोगुना पैसा मिल सकता है।

Last Updated- July 31, 2023 | 10:38 PM IST
Gautam Adani

अरबपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) ग्रुप भारत के बॉन्ड बाजार से पैसा उधार लेना चाहता है। वे इस साल बॉन्ड बेचकर 150 अरब रुपये (करीब 1.8 अरब डॉलर) जुटाना चाहते हैं। वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस साल की शुरुआत में हिंडनबर्ग रिपोर्ट में उन पर बड़े आरोप लगे थे जिससे ग्रुप के शेयर काफी नीचे गिर गए थे, अब पैसे उधार लेकर यह दिखाना चाहते हैं कि सब कुछ ठीक है।

कुछ जानकार लोगों ने नाम न बताए जाने की शर्त पर कहा, गौतम अदाणी की कंपनी भारत में “बॉन्ड” बेचकर पैसा जुटाना चाहती है। उनकी योजना इन बांडों को 5 अरब से 10 अरब रुपये में बेचने की है। उन्हें अपने बड़े प्रोजेक्ट के भुगतान के लिए इस पैसे की जरूरत है।

गौतम अदाणी के समूह की कुछ कंपनियां, जैसे अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड, मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड इन बांडों को बेचने वाली पहली कंपनियां हो सकती हैं।

दो महीने में पैसा जुटाना चाहता है अदाणी ग्रुप

जानकारों ने कहा, लगभग दो महीनों में, गौतम अदाणी की कंपनी पैसे जुटाना चाहती है और उन्हें शुरू में जितना पैसा चाहिए था उससे दोगुना पैसा मिल सकता है। लेकिन अभी वे हर चीज को पूरी तरह पुख्ता कर लेना चाहते हैं और उसके बाद ही अंतिम फैसले पर पहुंचेंगे। कंपनी के प्रवक्ता ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है।

निवेशकों का भरोसा फिर से जीतने को बेताब अदाणी ग्रुप

अदाणी ग्रुप कुछ ऐसा करना चाहता है जिससे निवेशक फिर से उन पर भरोसा कर सकें। साल की शुरुआत में हिंडनबर्ग आरोपों की वजह से लोगों का अडानी ग्रुप पर से भरोसा उठ गया था और उनके स्टॉक और बॉन्ड की कीमत घट गई थीं। लेकिन अदाणी का कहना है कि ये आरोप सच नहीं हैं। यह दिखाने के लिए कि वे भरोसेमंद हैं, हाल ही में उन्होंने भारत में बांड बेचे और 12.5 अरब रुपये प्राप्त किए।

गौतम अदाणी की कंपनी कुछ बड़े बैंकों जैसे बार्कलेज, डॉयचे बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड से लगभग $600 मिलियन से $750 मिलियन रीफाइनेंस के लिए बात कर रहे हैं। वे इस पैसे का उपयोग उस कर्ज को चुकाने के लिए करना चाहते हैं जो उन्होंने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड को खरीदते समय लिया था।

उनकी कंपनी के एक अन्य हिस्से, अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड को एक सौर परियोजना के लिए बार्कलेज और डॉयचे बैंक से 394 मिलियन डॉलर मिले थे।

First Published - July 31, 2023 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट