Adani Group bonds: अरबपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अगुवाई वाला अदाणी ग्रुप 1.2 अरब डॉलर का एक अन्य बॉन्ड जारी करने पर विचार कर रहा है। यह डॉलर बॉन्ड इसी साल जून तक पेश किए जाने की संभावना है। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी व्यवस्थाकर्ताओं (arrangers) और बैंकरों के साथ नियोजित लेनदेन पर चर्चा कर रही है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 1.2 अरब डॉलर का बॉन्ड पेश करने में करीब चार महीने लग सकते हैं। हालांकि अदाणी ग्रुप के प्रतिनिधि ने इस विषय पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं दी।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) और संबंधित कंपनियां मौजूदा ऋणों को रिफाइनैंस करने के लिए धन जुटाने की योजना बना रही हैं। धन जुटाने के लिए डॉलर बॉन्ड की पेशकश बताता है कि निवेशकों का विश्वास अदाणी ग्रुप पर फिर से लौट रहा हैं।
अदाणी ग्रुप ने 4 मार्च से 40.9 करोड़ डॉलर के बॉन्ड की मार्केटिंग शुरू कर दी है। पिछले साल शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की एक रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों के बाद अदाणी ग्रुप का यह पहला डॉलर बॉन्ड है। अदाणी ग्रीन एनर्जी और संबंधित कंपनियां 7.125 फीसदी के प्रारंभिक मूल्य मार्गदर्शन पर 18 साल की डोर-टू-डोर अवधि के साथ डॉलर बॉन्ड की पेशकश की है।
अदाणी ग्रुप ने 27 फरवरी 2024 को एक एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर बाजारों को बताया था कि रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) डॉलर बॉन्ड के माध्यम से 40.9 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना पर काम कर रही है।
Also read: Hindenburg संकट के बाद Adani ग्रुप ने पहली बार पेश किया 40.9 करोड़ डॉलर का बॉन्ड
पिछले साल की शुरुआत में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से इस सप्ताह अदाणी ग्रुप की पहली पब्लिक बॉन्ड बिक्री के लिए भारी मांग देखी गई। अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 40.9 करोड़ डॉलर के बॉन्ड के लिए लगभग 2.9 अरब डॉलर के ऑर्डर हासिल किए- जो डील के आकार से लगभग सात गुना अधिक है।
पेशकश की सफलता एक और संकेत है कि अदाणी ग्रुप ने निवेशकों का विश्वास फिर से हासिल कर लिया है। निवेशकों की प्रतिक्रिया ने इस आशंका को और भी कम कर दिया कि हिंडनबर्ग के धोखाधड़ी और शेयरों में हेरफेर के आरोपों के बाद विदेशी पूंजी जुटाने के लिए ग्रुप को महंगी कीमत चुकानी पड़ सकती है, यह आशंका भी दूर हो रही है। अरबपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले ग्रुप ने बार-बार हिंडनबर्ग के इन दावों का खंडन किया है।