अदाणी समूह ने ऐलान किया है कि वह ऑनलाइन ट्रेवल एग्रीगेटर व फ्लिपकार्ट की इकाई क्लियरट्रिप प्राइवेट लिमिटेड की अल्पांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर रहा है। समूह ने हालांकि यह नहीं बताया कि किस मूल्यांकन पर और कितनी हिस्सेदारी का अधिगग्रहण वह कर रहा है। अदाणी समूह भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का एयरपोर्ट ऑपरेटर है और यह करीब 25 फीसदी यात्रियों को अपनी सेवाएं देता है।
फ्लिपकार्ट की तरफ से अधिग्रहण किए जाने के बाद से क्लियरट्रिप ने हवाई टिकट की बुकिंग में 10 गुना बढ़ोतरी दर्ज की है। साथ ही अदाणी एयरपोर्ट ने जैसा ट्रेंड देखा है उसके मुताबिक हवाईअड्डों पर यात्रियों की संख्या बढ़ी है और यह कोविड पूर्व के स्तर के आसपास है। बयान में यह जानकारी दी गई है।
निवेश के तहत क्लियरट्रिप, अदाणी समूह का ओटीए साझेदार के तौर पर भी सेवा देगी। यह सौदा नवंबर 2021 में पूरा होने की संभावना है।
इस निवेश से अदाणी समूह व फ्लिपकार्ट समूह के बीच रणनीतिक साझेदारी में इजाफा होगा क्योंंकि दोनों पक्षकार डिजिटल मेंं विस्तृत पेशकश के जरिये भारतीय ग्राहकों को सेवाएं देने पर काम कर रहे हैं।
