facebookmetapixel
ITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरार

QIP से 12,300 करोड़ रुपये जुटाएगी Adani Green, कैपेक्स, कर्ज में लाएगी कमी

इससे पहले Adani Enterprises और Adani Transmission ने ऐलान किया था कि वह 21,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

Last Updated- July 06, 2023 | 11:02 PM IST
Adani Power

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के निदेशक मंडल ने गुरुवार को शेयरों के पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) या अन्य जरिये से 12,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना मंजूरी को दे दी।

कंपनी इस रकम का इस्तेमाल कर्ज के पुनर्भुगतान और क्षमता विस्तार पर करेगी। समूह की दो कंपनियां अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises) और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission ) ने इससे पहले QIP या शेयर बिक्री के अन्य जरिये से 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की थी। सभी QIP इसी साल पेश किए जाएंगे।

अदाणी प्रवर्तक इकाइयां भी समय से पहले कर्ज चुकाने के लिए रकम जुटा रही हैं। अमेरिकी फाइनैंशियल पावरहाउस GQG Partners ने अन्य निवेशकों के साथ 28 जून को ब्लॉक डील के जरिये अदाणी एंटरप्राइजेज व अदाणी ग्रीन के 8,200 करोड़ रुपये के अतिरिक्त शेयरों का अधिग्रहण किया। कुछ ही दिनों के भीतर प्रवर्तक कंपनियों ने GQG व अन्य निवेशकों से 2,666 करोड़ रुपये जुटाने के लिए प्रवर्तक कंपनियों ने अदाणी ट्रांसमिशन की 3 फीसदी हिस्सेदारी बेची।

प्रवर्तक कंपनियों ने इससे पहले मार्च में जीक्यूजी को शेयर बेचकर 15,446 करोड़ रुपये जुटाए थे। उसी महीने GQG ने अदाणी समूह की कंपनियों के 3,800 करोड़ रुपये के शेयर बाजार से खरीदे थे।

GQG के निवेश से अदाणी समूह के शेयरों में सुधार हुआ। जून में GQG का कुल निवेश अदाणी एंटरप्राइजेज व अदाणी ग्रीन में बढ़कर 23,200 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Also read: Household Savings: भारत में 73% परिवारों पर कोई कर्ज नहीं, 69% बैंकों में सेविंग पर करते हैं यकीन

बैंकिंग सूत्रों ने कहा कि GQG को अदाणी की कंपनियों में वैल्यू दिख रही है, जो भारत के निजी क्षे्त्र में अहम इन्फ्रा डेवलपर्स के तौर पर उभरी है। एक बैंकर ने कहा, अदाणी की पोर्टफोलियो कंपनियां भारत की बढ़ती इन्फ्रा थीम के लिए वन स्टॉप प्ले की पेशकश करती है, जिसके समकक्ष कोई विकल्प नहीं है।

Also read: Sebi ने किया ESG रेटिंग प्रोवाइडर्स को 6 महीने में सर्टिफिकेशन लेना अनिवार्य

जनवरी में अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी समूह की कंपनियां संकट में फंस गई, जिसमें समूह पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे। कंपनी ने इन आरोपों से इनकार किया था और बाद में सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से गठित समिति ने बाजार नियामक सेबी की जांच में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई थी।

Also read: Retail Inflation: बढ़ गए टमाटर, प्याज के दाम, मगर नहीं बढ़ी महंगाई दर; रिपोर्ट ने बताई वजह

अदाणी ग्रीन के शेयर की कीमत हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले के उच्चस्तर से आधी हो गई और अभी 961 रुपये पर कारोबार कर रही है और कुल बाजार मूल्यांकन 1.52 लाख करोड़ रुपये है।

First Published - July 6, 2023 | 7:55 PM IST

संबंधित पोस्ट