facebookmetapixel
शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट

आपराधिक आरोपों के बाद अदाणी ग्रीन नहीं जारी करेगी अमेरिकी बॉन्ड

60 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना पर ब्रेक; हिंडनबर्ग विवाद के बाद दूसरी बार धन जुटाने का कार्यक्रम रद्द

Last Updated- November 21, 2024 | 10:52 PM IST
Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल, Adani Green Energy will raise $409 million, will use the funds here

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह पहले से प्रस्तावित अमेरिकी बॉन्ड की पेशकश पर आगे नहीं बढ़ेगी। यह कदम अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिका के प्रतिभूति और विनिमय आयोग के आरोपों के बाद उठाया गया है। कंपनी अनुमानित तौर पर 60 करोड़ डॉलर जुटाने पर विचार कर रही थी।

यह दूसरी बार है जह अदाणी समूह ने संचालन से जुड़ा मसला खड़ा होने पर अपना धन जुटाने का कार्यक्रम टाला है। इससे पहले फरवरी 2023 में उसने हिंडनबर्ग के वित्तीय अनियमितता के आरोपों के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज का 20,000 करोड़ रुपये का निर्गम टाल दिया था।

बयान में कहा गया है कि अमेरिका के न्याय विभाग और संयुक्त राज्य प्रतिभूति और विनिमय आयोग ने एक आपराधिक अभियोग जारी किया है और प्रतिभूतियों के बारे में शिकायत बताई है और कहा कि ये क्रमशः न्यू यॉर्क के पूर्वी जिले के जिला न्यायालय में हैं और हमारे बोर्ड के सदस्यों, गौतम अदाणी और सागर अदाणी के खिलाफ हैं। अमेरिका के न्याय विभाग ने हमारे बोर्ड के सदस्य विनीत जैन को भी ऐसे आपराधिक अभियोग में शामिल किया है।

इस सप्ताह की शुरुआत में अदाणी ग्रीन ने घोषणा की थी कि उसकी तीन सहायक कंपनियों ने बतौर निर्गमकर्ता डीबीएस बैंक लिमिटेड, एमिरेट्स एनबीडी बैंक पीजेएससी, फर्स्ट अबू धाबी बैंक पीजेएससी, आईएनजी बैंक एन.वी., सिंगापुर ब्रांच, इंटेसा सानपाउलो एस.पी.ए., लंदन ब्रांच, मिजुहो सिक्योरिटीज (सिंगापुर) को पीटीई. लिमिटेड, एमयूएफजी सिक्योरिटीज ईएमईए पीएलसी, एसएमबीसी निक्को सिक्योरिटीज (हांगकांग) लिमिटेड और भारतीय स्टेट बैंक, लंदन शाखा को बुक रनर के रुप में नियुक्त किया है।

ये संस्थान 18 नवंबर से शुरू होने वाली निश्चित आय निवेशक कॉल की एक श्रृंखला की व्यवस्था करेंगे। अमेरिकी डॉलर-मूल्यवर्ग नियम 144ए / विनियमन एस सीनियर सुरक्षित नोट्स को 20 साल की डोर टू डोर अवधि और ~13.09 साल के साथ पेश किया जाना था।

First Published - November 21, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट