facebookmetapixel
Stocks to Watch: Jindal Poly से लेकर Vodafone और Adani Enterprises तक, नए साल पर इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शनStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, 2026 के पहले दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंता

आपराधिक आरोपों के बाद अदाणी ग्रीन नहीं जारी करेगी अमेरिकी बॉन्ड

60 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना पर ब्रेक; हिंडनबर्ग विवाद के बाद दूसरी बार धन जुटाने का कार्यक्रम रद्द

Last Updated- November 21, 2024 | 10:52 PM IST
Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल, Adani Green Energy will raise $409 million, will use the funds here

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह पहले से प्रस्तावित अमेरिकी बॉन्ड की पेशकश पर आगे नहीं बढ़ेगी। यह कदम अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिका के प्रतिभूति और विनिमय आयोग के आरोपों के बाद उठाया गया है। कंपनी अनुमानित तौर पर 60 करोड़ डॉलर जुटाने पर विचार कर रही थी।

यह दूसरी बार है जह अदाणी समूह ने संचालन से जुड़ा मसला खड़ा होने पर अपना धन जुटाने का कार्यक्रम टाला है। इससे पहले फरवरी 2023 में उसने हिंडनबर्ग के वित्तीय अनियमितता के आरोपों के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज का 20,000 करोड़ रुपये का निर्गम टाल दिया था।

बयान में कहा गया है कि अमेरिका के न्याय विभाग और संयुक्त राज्य प्रतिभूति और विनिमय आयोग ने एक आपराधिक अभियोग जारी किया है और प्रतिभूतियों के बारे में शिकायत बताई है और कहा कि ये क्रमशः न्यू यॉर्क के पूर्वी जिले के जिला न्यायालय में हैं और हमारे बोर्ड के सदस्यों, गौतम अदाणी और सागर अदाणी के खिलाफ हैं। अमेरिका के न्याय विभाग ने हमारे बोर्ड के सदस्य विनीत जैन को भी ऐसे आपराधिक अभियोग में शामिल किया है।

इस सप्ताह की शुरुआत में अदाणी ग्रीन ने घोषणा की थी कि उसकी तीन सहायक कंपनियों ने बतौर निर्गमकर्ता डीबीएस बैंक लिमिटेड, एमिरेट्स एनबीडी बैंक पीजेएससी, फर्स्ट अबू धाबी बैंक पीजेएससी, आईएनजी बैंक एन.वी., सिंगापुर ब्रांच, इंटेसा सानपाउलो एस.पी.ए., लंदन ब्रांच, मिजुहो सिक्योरिटीज (सिंगापुर) को पीटीई. लिमिटेड, एमयूएफजी सिक्योरिटीज ईएमईए पीएलसी, एसएमबीसी निक्को सिक्योरिटीज (हांगकांग) लिमिटेड और भारतीय स्टेट बैंक, लंदन शाखा को बुक रनर के रुप में नियुक्त किया है।

ये संस्थान 18 नवंबर से शुरू होने वाली निश्चित आय निवेशक कॉल की एक श्रृंखला की व्यवस्था करेंगे। अमेरिकी डॉलर-मूल्यवर्ग नियम 144ए / विनियमन एस सीनियर सुरक्षित नोट्स को 20 साल की डोर टू डोर अवधि और ~13.09 साल के साथ पेश किया जाना था।

First Published - November 21, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट