अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की रिन्यूबल कंपनी विस्तार का प्लान बना रही है। मामले से जानकार लोगों ने ब्लूमबर्ग को बताया कि अदाणी ग्रीन एनर्जी की योजना डेट के जरिये 2 अरब डॉलर जुटाने की है।
अहमदाबाद स्थित अदाणी की रिन्यूबल एनर्जी कंपनी डेट के प्राइवेट प्लेसमेंट, ऑफशोर यानी विदेशी बैंकों से लोन और इसके साथ-साथ डॉलर और रुपये के बॉन्ड सहित कई स्ट्रूमेंट्स के जरिये पैसे जुटाना चाहती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी धन उगाहने (फंडरेजिंग) के लिए ग्लोबल फाइनैंशियल इंस्टीट्यूशन्स के साथ चर्चा कर रही है। रकम जुटाने की यह प्रक्रियाा साल 2024 की शुरुआत में शुरू हो सकती है।
विभिन्न फर्मों के साथ कंपनी की चर्चा जारी है। हालांकि फंड की रकम या इसकी प्रक्रिया में अभी बदलाव किया जा सकता है।
कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 45 गीगावाट क्लीन एनर्जी कैपासिटी के उत्पादन की है। 26 दिसंबर को कंपनी के बोर्ड की मीटिंग होगी और उसके दौरान फंडरेजिंग के लिए फैसला लिया जा सकता है।
ब्लूमबर्ग ने गुरुवार को बताया था कि अदाणी ग्रीन के फाउंडर्स ने कंपनी में 1 अरब डॉलर की इक्विटी डालने की योजना बनाई है। इससे कंपनी को अपने क्रेडिट मेट्रिक्स को खराब किए बिना अधिक डेट जुटाने की गुंजाइश मिलेगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अदाणी ग्रीन ग्लोबल बॉन्ड मार्केट में उछाल का फायदा उठाने की उम्मीद कर रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले साल ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है।
BSE पर वर्तमान कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन अदाणी ग्रीन के शेयरों ने 14.10 अंकों की बढ़त दर्ज की।कंपनी के शेयर 0.93 फीसदी की उछाल के साथ 1533.95 रुपये पर बंद हुए।