facebookmetapixel
Term Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना

Adani Enterprises अपने जॉइंट वेंचर के लिए 8 ग्लोबल बैंकों से जुटाए 144 करोड़ डॉलर, बताया प्लान

AdaniConneX में Adani Group की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और डेटा सेंटर कंपनी एजकॉनेक्स (EdgeConneX) की बराबर हिस्सेदारी है।

Last Updated- April 28, 2024 | 9:57 PM IST
Adani Group Share

AdaniConneX: एशिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और प्राइवेट डेटा सेंटर ऑपरेटर एजकॉनेक्स (EdgeConneX) के जॉइंट वेंचर (JV) अदाणीकॉनेक्स (AdaniConneX) ने 8 ग्लोबल बैंकों से फंडिंग के जरिये 144 करोड़ डॉलर (करीब 11,520 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि यह देश में सबसे बड़ी पर्यावरण अनुकूल फाइनैंसिंग (sustainability linked financing) है।

कंपनी ने बयान में बताया कि ‘फंडिंग की प्रारंभिक प्रतिबद्धता (initial commitment ) 87.5 करोड़ डॉलर है, जिसे 144 करोड़ डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है। इस ट्रांजैक्शन से अडाणी कॉनेक्स (AdaniConneX) के पास कंस्ट्रक्शन के लिए फंडिंग की रकम बढ़कर 165 करोड़ डॉलर हो गई है। कंपनी ने जून 2023 में 21.3 करोड़ डॉलर की लागत से पहली कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी की शुरुआत की थी।

8 बैंकों से जुटाई फंडिंग

अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए 8 ग्लोबल बैंकों से फंड जुटाए हैं। उनमें ING Bank N.V., Intesa Sanpaolo, KfW IPEX, MUFG Bank Ltd., Natixis, Standard Chartered Bank, Societeé Generale और Sumitomo Mitsui Banking Corporation शामिल हैं।

जानें AdaniConneX के बारे में, क्या है आगे का प्लान

Adani Group की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की एजकॉनेक्स (EdgeConneX) के साथ बराबर की हिस्सेदारी है। यानी अदाणीकॉनेक्स (AdaniConneX) अदाणी एंटरप्राइजेज और एजकॉनेक्स की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी से बना जॉइंट वेंचर (JV) है।

अदाणी एंटरप्राइजेज अगले तीन साल में अपने नए डेटा सेंटर बिजनेस पर करीब 1.5 अरब डॉलर यानी करीब 150 करोड़ डॉलर का निवेश कर रही है। एजकॉनेक्स के साथ इसका जॉइंट वेंचर बढ़ती डिजिटल सर्विसेज की मांग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने के लिए 2030 तक एक गीगावाट (GW) की कुल क्षमता वाले नौ डेटा सेंटर बनाने की तैयारी कर रहा है।

AdaniConneX का फिलहाल एक डेटा सेंटर चालू है, जो चेन्नई में है। कंपनी ने नोएडा और हैदराबाद इकाइयों में लगभग दो-तिहाई निर्माण पूरा कर लिया है।

Adani Enterprises के शेयरों में लगातार तेजी

इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी 26 अप्रैल को अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 3,089 रुपये पर बंद हुए। इन दिनों इसके शेयरों में खासी तेजी देखने को नहीं मिल रही है। एक महीने में कंपनी के शेयर 0.45 फीसदी गिर गए हैं। हालांकि पिछले हफ्ते इनके शेयरों में थोड़ा सुधार आया। इस लिहाज से एक सप्ताह का आंकड़ा देखा जाए तो इसके शेयर 1.78 फीसदी चढ़ गए हैं।

1 साल में इसके शेयरों ने 66 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है तो लगभग इसी रफ्तार से 6 महीने का भी रिटर्न मिला है। निवेशकों को अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों से 6 महीने में 37 फीसदी का रिटर्न मिला है।

First Published - April 28, 2024 | 6:50 PM IST

संबंधित पोस्ट