facebookmetapixel
अगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ींविकास के लिए जरूरी: भारत के अरबपतियों का निवेश और लाखपतियों की वापसीकफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेजयूरोप को डीजल का रिकॉर्ड निर्यात! कीमतों में आई तेजीअगस्त 2025 तक फसल बीमा प्रीमियम में 30% से ज्यादा की गिरावट, आक्रामक मूल्य नीति जिम्मेदारRBI ने व्यापारियों के लिए आयात भुगतान अवधि बढ़ाई, वैश्विक अनिश्चितता का बोझ कमअमेरिका से अब खरीद बढ़ा रहा भारत, ऊर्जा सुरक्षा पर असरRBI ने बैंकों को BSBD खाता सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य करने का निर्देश दियाअमेरिका से तेल आयात तेजी से घटा, अगस्त-सितंबर में 40% की गिरावट

Adani Cement ने समय से पहले लौटाया होल्सिम अधिग्रहण के लिए लिया 1,636 करोड़ रुपये का कर्ज

Last Updated- April 28, 2023 | 8:19 PM IST
Adani eyes 90 percent EBITDA from infrastructure business

अदाणी सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Adani Cement) ने पिछले सप्ताह 1,636 करोड़ रुपये का प्री-पेमेंट किया है, जिससे वैश्विक बैंकों से लिए गए 1 अरब डॉलर मेजेनाइन ऋण की बकाया राशि कम हो गई है। गौर करने वाली बात है कि होल्सिम लिमिटेड की भारतीय इकाइयों के अधिग्रहण के लिए अदाणी की कंपनी ने लोन के तौर पर वैश्विक बैंकों से बड़ी रकम उठाई थी।

मामले के जानकार कुछ लोगों ने कहा, भुगतान अदाणी सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड को तीन साल तक अधिग्रहण के लिए, लिए गए ऋण को चुकाने के लिए कुछ समय और मांगने में मदद करेगा।

वैश्विक बैंकों ने सितंबर 2024 में मेजेनाइन ऋण के साथ होल्सिम लिमिटेड की सीमेंट संपत्तियों की खरीद के लिए अदाणी को 4.5 अरब डॉलर का कर्ज दिया था।

अदाणी ग्रुप को जनवरी के अंत में हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट से झटका लगा था, जिसमें उन पर गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था। बाद में, जिसने अदाणी के शेयरों और बांडों को गिरा दिया। अधिकारियों ने बार-बार हिंडनबर्ग के इन दावों का खंडन किया, और सिक्योरिटी की मदद से वे कुछ गिरावटों की भरपाई करने में भी कामयाब रहे।

Also Read: Adani group उठाने जा रहा है एक और बड़ा कदम, बैंकों से बातचीत हुई शुरू

तब से, ग्रुप ने लगभग 2 अरब डॉलर के शेयर-समर्थित कर्ज का प्री-पेमेंट किया है, समय पर बॉन्ड का भुगतान किया है और GQG पार्टनर्स के स्टार निवेशक राजीव जैन से 1.9 अरब डॉलर का निवेश प्राप्त किया है।

First Published - April 28, 2023 | 7:18 PM IST

संबंधित पोस्ट