facebookmetapixel
ICICI Prudential AMC IPO: इंतजार खत्म, इस दिन लॉन्च होगा आईपीओ; 1.2 अरब डॉलर जुटाने की योजनाअब आसानी से मिलेगा फंसा हुआ पैसा! RBI जल्द लाएगी बिना दावे वाली संपत्तियों के लिए इंटीग्रेटेड पोर्टलTCS और SAP के बीच हुई 5 साल की डील, क्लाउड और AI ऑपरेशंस पर फोकसSmall Cap Fund: क्या वाकई में स्मॉलकैप बहुत छोटे है? फंड्स ने ₹30,000 करोड़ के शेयर खरीदेमोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स ने प्राइवेट क्रेडिट मार्केट में रखा कदम, लाएगा ₹3,000 करोड़ का नया फंडGST तर्कसंगत करने से खपत में जोरदार तेजी, आर्थिक विकास की रफ्तार बनी रहेगी: वित्त मंत्रालय रिपोर्टNew Labour Codes: क्रेच से लेकर वर्क फ्रॉम होम तक, कामकाजी महिलाओं को मिली ढेरों सुविधाएंHome Loan: महिलाओं और सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए खास! होम लोन पर मिल रही एक्स्ट्रा छूट; जानें बैंक ऑफर्सनवंबर की बिक्री ने किया कमाल! Nifty Auto रिकॉर्ड पर – जानें कौन शेयर सबसे तेज भागेUS टैरिफ से भारतीय निर्यात लड़खड़ाया, गोल्ड इम्पोर्ट ने बढ़ाया व्यापार घाटा; भारत ने बदली स्ट्रैटेजी

Adani Cement ने समय से पहले लौटाया होल्सिम अधिग्रहण के लिए लिया 1,636 करोड़ रुपये का कर्ज

Last Updated- April 28, 2023 | 8:19 PM IST
Adani eyes 90 percent EBITDA from infrastructure business

अदाणी सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Adani Cement) ने पिछले सप्ताह 1,636 करोड़ रुपये का प्री-पेमेंट किया है, जिससे वैश्विक बैंकों से लिए गए 1 अरब डॉलर मेजेनाइन ऋण की बकाया राशि कम हो गई है। गौर करने वाली बात है कि होल्सिम लिमिटेड की भारतीय इकाइयों के अधिग्रहण के लिए अदाणी की कंपनी ने लोन के तौर पर वैश्विक बैंकों से बड़ी रकम उठाई थी।

मामले के जानकार कुछ लोगों ने कहा, भुगतान अदाणी सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड को तीन साल तक अधिग्रहण के लिए, लिए गए ऋण को चुकाने के लिए कुछ समय और मांगने में मदद करेगा।

वैश्विक बैंकों ने सितंबर 2024 में मेजेनाइन ऋण के साथ होल्सिम लिमिटेड की सीमेंट संपत्तियों की खरीद के लिए अदाणी को 4.5 अरब डॉलर का कर्ज दिया था।

अदाणी ग्रुप को जनवरी के अंत में हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट से झटका लगा था, जिसमें उन पर गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था। बाद में, जिसने अदाणी के शेयरों और बांडों को गिरा दिया। अधिकारियों ने बार-बार हिंडनबर्ग के इन दावों का खंडन किया, और सिक्योरिटी की मदद से वे कुछ गिरावटों की भरपाई करने में भी कामयाब रहे।

Also Read: Adani group उठाने जा रहा है एक और बड़ा कदम, बैंकों से बातचीत हुई शुरू

तब से, ग्रुप ने लगभग 2 अरब डॉलर के शेयर-समर्थित कर्ज का प्री-पेमेंट किया है, समय पर बॉन्ड का भुगतान किया है और GQG पार्टनर्स के स्टार निवेशक राजीव जैन से 1.9 अरब डॉलर का निवेश प्राप्त किया है।

First Published - April 28, 2023 | 7:18 PM IST

संबंधित पोस्ट