facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारत

Adani Acquisitions: इंजीनियरिंग, विनिर्माण क्षेत्र का पोर्टफोलियो बढ़ा रहा अदाणी समूह

2030 तक 100 अरब डॉलर निवेश योजना के तहत अदाणी समूह ने निर्माण और इंजीनियरिंग क्षमताओं को बढ़ाने के लिए प्रमुख अधिग्रहण किए

Last Updated- November 20, 2024 | 10:00 PM IST
Crisis on Adani Group deepens, Moody's and Fitch change their view; Many enterprises included in 'negative' category Adani Group पर संकट गहराया, Moody’s और Fitch ने नजरिया बदला; ‘नेगेटिव’ श्रेणी में डाले कई उपक्रम

अरबपति अदाणी परिवार आईटीडी सीमेंटेशन और पीएसपी प्रोजेक्ट्स का अधिग्रहण करके खुद का (इन-हाउस) निर्माण और इंजीनियरिंग तंत्र तैयार कर रहा है। साथ ही वह सक्रिय रूप से अतिरिक्त अधिग्रहण के अवसरों की तलाश भी कर रहा है। बैंकरों ने यह जानकारी दी है।

साल 2030 तक अपनी 100 अरब डॉलर की निवेश योजना के तहत अहमदाबाद के इस समूह ने धारावी पुनर्विकास, गंगा एक्सप्रेसवे, मुंबई में एक विशाल कन्वेंशन सेंटर और हवाई अड्डों सहित बड़े स्तर पर कई निर्माण परियोजनाएं शुरू की हैं। इन परियोजनाओं के लिए इन-हाउस इंजीनियरिंग और निर्माण विशेषज्ञता की दरकार होती है। इसलिए समूह ने अक्टूबर में आईटीडी सीमेंटेशन, पीएसपी प्रोजेक्ट्स सहित हालिया अधिग्रहण किए हैं। बैंकरों का कहना है कि समूह परिवार कार्यालय के जरिए अन्य अवसरों पर विचार कर सकता है।

चालू वित्त वर्ष में पूंजीगत व्यय के रूप में 67,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही अदाणी एंटरप्राइजेज के अधिकारियों ने कहा था कि ये अधिग्रहण इन-हाउस क्षमता का निर्माण करने के लिए हैं।

अदाणी समूह के सीएफओ जुगेशिंदर (रॉबी) सिंह ने सितंबर तिमाही के परिणामों के बाद आईटीडी सीमेंटेशन के अधिग्रहण का जिक्र करते हुए विश्लेषकों को बताया ‘अदाणी इन्फ्रा (इंडिया), जो हमारी निर्माण शाखा है, आईटीडी सीमेंटेशन खरीद रही है, क्योंकि हमारे पूंजीगत व्यय में वृद्धि को देखते हुए उन्हें अपना निर्माण का पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने की जरूरत है और चूंकि वे समूह की विभिन्न कंपनियों को निर्माण का आश्वासन प्रदान कर रहे हैं, इसलिए वे लगातार अपना पारिस्थितिकी तंत्र बढ़ा रहे और अपनी क्षमता का निर्माण कर रहे हैं।’

अक्टूबर में अदाणी समूह की रीन्यू एक्जिम डीएमसीसी, जो दुबई की निजी कंपनी है, ने इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया में इसके प्रवर्तकों से 3,204 करोड़ रुपये की राशि में 46.64 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी। यह अधिग्रहण समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स द्वारा सीके बिड़ला समूह से ओरिएंट सीमेंट में 8,100 करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्यांकन पर 47 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के कुछ दिनों के भीतर किया गया था।

ये सौदे दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद है। पीएसपी प्रोजेक्ट्स के अधिकारियों ने कहा कि अदाणी के अधिग्रहण से उन्हें उम्मीद है कि उनकी ऑर्डर बुक मौजूदा 6,500 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ जाएगी क्योंकि अदाणी के पोर्टफोलियो वाली कंपनियां रक्षा, हवाईअड्डों और बुनियादी ढांचे में कई परियोजनाएं शुरू कर रही हैं। कंपनी के अधिकारियों ने बुधवार को विश्लेषकों के साथ बातचीत में कहा कि पीएसपी प्रोजेक्ट्स कांडला में अदाणी समूह की औद्योगिक परियोजनाओं और मुंबई के धारावी में नई इमारतों के निर्माण की दौड़ में शामिल होगी।

 

First Published - November 20, 2024 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट