facebookmetapixel
कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्स

Accenture डेटा और AI में करेगी 3 अरब डॉलर निवेश, 80 हजार लोगों की होगी भर्ती

कंपनी का एआई अनुभव दुनिया भर में 1,450 पेटेंट और पेटेंट के लंबित आवेदनों तक फैला हुआ है।

Last Updated- June 13, 2023 | 10:37 PM IST
Accenture unveils $4 bn share buyback as AI powers strong quarterly revenue एक्सेंचर ने की 4 अरब डॉलर के शेयर बायबैक की घोषणा, AI के दम पर रेवेन्यू बढ़ा

एक्सेंचर (Accenture) ने आज घोषणा की कि वह अगले तीन वर्षो में डेटा और एआई (AI) में 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी। कंपनी यह कवायद इसलिए कर रही है ताकि वह सभी उद्योगों के अपने ग्राहकों को तेजी से और जिम्मेदारीपूर्वक आगे बढ़ने में मदद कर सके तथा कंपनियां अधिक वृद्धि, दक्षता और लचीलापान पाने के लिए एआई का भी उपयोग कर सके।

यह निवेश एआई में एक्सेंचर के दशक से अधिक पुराने अनुभव पर आधारित है। कंपनी का एआई अनुभव दुनिया भर में 1,450 पेटेंट और पेटेंट के लंबित आवेदनों तक फैला हुआ है। इसमें मार्केटिंग से खुदरा और सुरक्षा से लेकर विनिर्माण तक शामिल है।

एक्सेंचर की चेयरमैन और मुख्य कार्याधिकारी जूली स्वीट ने कहा, ‘एआई के प्रति सभी क्षेत्रों को रुचि है और हम जो डेटा और एआई में निवेश कर रहे हैं उससे हमारे ग्राहकों को काफी मदद मिलेगी। इससे हमारे ग्राहकों को रुचि से कार्रवाई से लेकर मूल्य तक और व्यावसायिक मामलों को जिम्मेदार तरीके से निपटाने में भी सहायता होगी।’

80 हजार लोगों की भर्तियां की जाएगी

3 अरब डॉलर के निवेश का एक हिस्सा अधिग्रहण और प्रशिक्षण के माध्य से 80 हजार लोगों की भर्तियां करने में की जाएगी। उद्योगों के नए समाधान के लिए डेटा और एआई का विस्तार किया जा रहा है। एंटरप्राइज प्लेटफॉर्मों के लिए एआई रणनीति प्रदान करने के लिए एआई नैविगेटर शुरू की जा रही है और जेनरेटिव और अन्य एआई के लिए मूल्य को बढ़ाने के लिए सेंटर फॉर एडवांस्ड एआई शुरू की जा रही है।

हालांकि, कंपनी ने भारत में निवेश के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं दी। वितरण केंद्र के हिसाब से भारत विश्व में सबसे महत्त्वपूर्ण है। भारत में एक्सेंचर के 3 लाख से अधिक कर्मचारी हैं।

इस साल मार्च में कंपनी ने एक जेनरेटिव एआई और लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) बनाने की घोषणा की थी। इसमें 1,600 पेशेवर जेनरेटिव एआई के लिए थे और 40,000 से अधिक ऐक्सेंचर के डेटा और एआई पेशेवर इसका लाभ उठा रहे थे।

छह साल पहले एक्सेंचर ने अपने जिम्मेदार एआई ढांचे को तैयार किया था। यह अब एक्सेंचर ग्राहकों के लिए अपना काम कैसे करता है इसका हिस्सा बन गया है।

First Published - June 13, 2023 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट