facebookmetapixel
कोयला मंत्रालय ने बढ़ाई ‘स्वदेशी तकनीक’ की सीमा, विदेशी सहयोग भी माना जाएगाIndia-EU FTA: ईयू से एफटीए वार्ता में खास सफलता नहीं, कृषि और ऑटो पर रुकावटेंरेलवे में निजी निवेश की नई पटरी पर दौड़! सरकार ला सकती है ‘हाइब्रिड एन्युटी मॉडल’वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंप

टेस्ट प्रिपरेशन मार्केट में बढ़ा तनाव: Allen के साथ काम करने को लेकर आकाश ने EY को भेजा दूसरा लीगल नोटिस

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने EY पर Allen के लिए काम करते हुए हितों के टकराव और गोपनीय जानकारी छिपाने का आरोप लगाकर दूसरा कानूनी नोटिस भेजा है।

Last Updated- July 05, 2025 | 8:17 PM IST
EY
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने मशहूर कंसल्टिंग फर्म अर्न्स्ट एंड यंग (EY) को दूसरा कानूनी नोटिस भेजकर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। आकाश ने EY पर प्रोफेशनल एथिक्स के उल्लंघन और हितों के टकराव का गंभीर आरोप लगाया है। कंपनी का कहना है कि EY एक तरफ उनकी वित्तीय सलाहकार थी, तो दूसरी तरफ उनके प्रतिद्वंद्वी Allen Career Institute के लिए भी काम कर रही थी। यह मामला भारत के टेस्ट-प्रिपरेशन मार्केट में बढ़ते तनाव को दर्शाता है, जहां आकाश और Allen जैसे संस्थान कड़ी प्रतिस्पर्धा में हैं।

आकाश का दावा है कि 2021 से EY उनकी कंपनी के वित्तीय मामलों में गहराई से जुड़ी हुई थी। उसने आकाश और बायजूस की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (TLPL) के प्रस्तावित विलय में सलाह दी थी। इसके अलावा, डिबेंचर को इक्विटी में बदलने जैसे अहम वित्तीय कामों में भी EY ने मदद की थी। लेकिन आकाश का कहना है कि इसी दौरान EY ने Allen Career Institute के लिए “एक्सक्लूसिव फाइनेंशियल एडवाइजर” और “ऑफिशियल रिजल्ट वैलिडेटर” के तौर पर काम किया, जो कि प्रोफेशनल एथिक्स के खिलाफ है।

Also Read: Suzlon Energy में लगाया है पैसा! सोमवार को स्टॉक में दिख सकता है एक्शन, मर्जर प्लान को NSE-BSE ने दी मंजूरी

कानूनी कार्रवाई और डॉक्यूमेंट्स की मांग

आकाश ने EY पर यह भी आरोप लगाया कि उसने TLPL के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (RP) के तौर पर काम करते हुए बेंगलुरु के नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में गलत इरादे से कानूनी कार्रवाई शुरू की, जिससे आकाश के कामकाज को नुकसान पहुंचा। 

आकाश के लीगल हेड संजय गर्ग ने कहा, “हमने पहले भी EY के अजय शाह को नोटिस भेजा था और अब हमने उन्हें और अन्य पार्टनर्स को TLPL के उत्पीड़न और कुप्रबंधन से जुड़े केस में शामिल किया है। EY का प्रतिद्वंद्वी कंपनी के लिए काम करना गंभीर चिंता का विषय है। हम इस मामले में सिविल और क्रिमिनल कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं।”

आकाश ने 12 अप्रैल, 6 मई और 17 मई, 2025 को भेजे गए ईमेल के जरिए EY से जरूरी डॉक्यूमेंट्स और कम्युनिकेशन मांगे थे, लेकिन कंपनी का कहना है कि EY ने यह जानकारी देने से इनकार कर दिया। आकाश का आरोप है कि यह इनकार महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने की कोशिश है। नोटिस में EY के गुरुग्राम, बेंगलुरु, मुंबई और नई दिल्ली के ऑफिसों को संबोधित किया गया है और शैलेंद्र अजमेरा, अजय शाह, रियाद जोसेफ, दिनकर वेंकटसुब्रमण्यम, पुलकित गुप्ता, लोकेश गुप्ता, राहुल अग्रवाल और रेणु कोचर जैसे पार्टनर्स का नाम लिया गया है। आकाश ने मांग की है कि EY तुरंत TLPL के इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया में सलाहकार की भूमिका छोड़े।

First Published - July 5, 2025 | 8:17 PM IST

संबंधित पोस्ट