facebookmetapixel
सिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभ

टेस्ट प्रिपरेशन मार्केट में बढ़ा तनाव: Allen के साथ काम करने को लेकर आकाश ने EY को भेजा दूसरा लीगल नोटिस

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने EY पर Allen के लिए काम करते हुए हितों के टकराव और गोपनीय जानकारी छिपाने का आरोप लगाकर दूसरा कानूनी नोटिस भेजा है।

Last Updated- July 05, 2025 | 8:17 PM IST
EY
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने मशहूर कंसल्टिंग फर्म अर्न्स्ट एंड यंग (EY) को दूसरा कानूनी नोटिस भेजकर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। आकाश ने EY पर प्रोफेशनल एथिक्स के उल्लंघन और हितों के टकराव का गंभीर आरोप लगाया है। कंपनी का कहना है कि EY एक तरफ उनकी वित्तीय सलाहकार थी, तो दूसरी तरफ उनके प्रतिद्वंद्वी Allen Career Institute के लिए भी काम कर रही थी। यह मामला भारत के टेस्ट-प्रिपरेशन मार्केट में बढ़ते तनाव को दर्शाता है, जहां आकाश और Allen जैसे संस्थान कड़ी प्रतिस्पर्धा में हैं।

आकाश का दावा है कि 2021 से EY उनकी कंपनी के वित्तीय मामलों में गहराई से जुड़ी हुई थी। उसने आकाश और बायजूस की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (TLPL) के प्रस्तावित विलय में सलाह दी थी। इसके अलावा, डिबेंचर को इक्विटी में बदलने जैसे अहम वित्तीय कामों में भी EY ने मदद की थी। लेकिन आकाश का कहना है कि इसी दौरान EY ने Allen Career Institute के लिए “एक्सक्लूसिव फाइनेंशियल एडवाइजर” और “ऑफिशियल रिजल्ट वैलिडेटर” के तौर पर काम किया, जो कि प्रोफेशनल एथिक्स के खिलाफ है।

Also Read: Suzlon Energy में लगाया है पैसा! सोमवार को स्टॉक में दिख सकता है एक्शन, मर्जर प्लान को NSE-BSE ने दी मंजूरी

कानूनी कार्रवाई और डॉक्यूमेंट्स की मांग

आकाश ने EY पर यह भी आरोप लगाया कि उसने TLPL के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (RP) के तौर पर काम करते हुए बेंगलुरु के नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में गलत इरादे से कानूनी कार्रवाई शुरू की, जिससे आकाश के कामकाज को नुकसान पहुंचा। 

आकाश के लीगल हेड संजय गर्ग ने कहा, “हमने पहले भी EY के अजय शाह को नोटिस भेजा था और अब हमने उन्हें और अन्य पार्टनर्स को TLPL के उत्पीड़न और कुप्रबंधन से जुड़े केस में शामिल किया है। EY का प्रतिद्वंद्वी कंपनी के लिए काम करना गंभीर चिंता का विषय है। हम इस मामले में सिविल और क्रिमिनल कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं।”

आकाश ने 12 अप्रैल, 6 मई और 17 मई, 2025 को भेजे गए ईमेल के जरिए EY से जरूरी डॉक्यूमेंट्स और कम्युनिकेशन मांगे थे, लेकिन कंपनी का कहना है कि EY ने यह जानकारी देने से इनकार कर दिया। आकाश का आरोप है कि यह इनकार महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने की कोशिश है। नोटिस में EY के गुरुग्राम, बेंगलुरु, मुंबई और नई दिल्ली के ऑफिसों को संबोधित किया गया है और शैलेंद्र अजमेरा, अजय शाह, रियाद जोसेफ, दिनकर वेंकटसुब्रमण्यम, पुलकित गुप्ता, लोकेश गुप्ता, राहुल अग्रवाल और रेणु कोचर जैसे पार्टनर्स का नाम लिया गया है। आकाश ने मांग की है कि EY तुरंत TLPL के इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया में सलाहकार की भूमिका छोड़े।

First Published - July 5, 2025 | 8:17 PM IST

संबंधित पोस्ट