facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने तय कर दिया CGST रेट्स, 22 सितंबर से लागू होंगी नई दरेंStock Market: भारत-अमेरिका वार्ता से बाजार में तेजी, सेंसेक्स 313 अंक चढ़ाफ्रैंकलिन इंडिया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के 3 साल पूरे, AUM ₹2,700 करोड़ के पार; हर साल दिया 12.54% रिटर्नडिविडेंड क्या है? डिविडेंड का मतलब और फायदेOnion Export Subsidy: महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से प्याज निर्यात सब्सिडी दोगुनी करने की मांग, किसानों को मिलेगा लाभSBI ने यस बैंक में 13.18% हिस्सेदारी बेची, जापानी बैंक SMBC से ₹8,889 करोड़ में हुई डीलHyundai और यूनियन के बीच 3 साल का वेज एग्रीमेंट, कर्मचारियों की सैलरी ₹31,000 बढ़ेगीअगस्त में इन 8 म्युचुअल फंड्स में जमकर बरसा पैसा, हर स्कीम का AUM ₹500 करोड़ से ज्यादा बढ़ाMaharashtra: सरकार ने AVGC-XR पॉलिसी को दी मंजूरी, 2050 तक ₹50 हजार करोड़ निवेश और 2 लाख रोजगार का लक्ष्यडिफेंस सेक्टर में 4 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी, ब्रोकरेज ने चुने 5 तगड़े स्टॉक्स

Adani Green का बड़ा ऐलान, श्रीलंका में 1 अरब डॉलर के विंड पावर प्रोजेक्ट से खींचेगी हाथ

कंपनी ने बयान में कहा कि इस मामले पर फिर से बातचीत के लिए निगोशिएशन कमेटी (CANC) और प्रोजेक्ट कमेटी (PC) बनाई जाएगी।

Last Updated- February 13, 2025 | 3:06 PM IST
Adani Energy
Representative image

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने श्रीलंका में अपने 1 अरब डॉलर के विंड एनर्जी प्रोजेक्ट से हटने का फैसला किया है। कंपनी ने बताया कि कई जरूरी मंजूरियां मिलने के बावजूद पर्यावरणीय स्वीकृति में देरी और सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले की वजह से यह कदम उठाया गया है।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस मामले पर फिर से बातचीत के लिए निगोशिएशन कमेटी (CANC) और प्रोजेक्ट कमेटी (PC) बनाई जाएगी। अदाणी ग्रीन एनर्जी ने कहा, “हम श्रीलंका की संप्रभुता और उसके फैसलों का सम्मान करते हैं, इसलिए हम इस प्रोजेक्ट से सम्मानपूर्वक हट रहे हैं।”

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने गुरुवार (13 फरवरी) को घोषणा की कि वह श्रीलंका में प्रस्तावित 1 अरब डॉलर की पवन ऊर्जा और ट्रांसमिशन परियोजना से पीछे हट रही है। कंपनी ने इसकी वजह लंबी चल रही बातचीत और नई सरकार द्वारा किए जा रहे पुन: बातचीत के प्रयास बताए हैं।

यह परियोजना श्रीलंका के मान्नार और पूनेर्यन में 484 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के साथ-साथ 220 केवी और 400 केवी ट्रांसमिशन नेटवर्क के विस्तार पर केंद्रित थी। कंपनी ने पहले ही इस परियोजना के लिए लगभग सभी जरूरी मंजूरी हासिल कर ली थी और जमीन पर काम भी शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें: भारत में पीई/वीसी निवेश की हुई जोरदार शुरुआत

अदाणी ग्रीन ने प्री-डेवलपमेंट गतिविधियों पर करीब 5 मिलियन डॉलर खर्च किए थे। हालांकि, मान्नार में पर्यावरणीय मंजूरी से जुड़ी समस्याएं और श्रीलंका की सुप्रीम कोर्ट में चल रहा एक मामला परियोजना में देरी का कारण बना। इन चुनौतियों के चलते कंपनी ने परियोजना से हटने का फैसला किया।

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने इस निवेश से हटते हुए कहा है कि अगर श्रीलंकाई सरकार नए प्रोजेक्ट के लिए आमंत्रित करती है, तो समूह भविष्य में वहां अवसरों पर विचार करेगा।

इस बीच, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में पांच दिन की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली। गुरुवार को एनएसई पर यह स्टॉक 2.1% चढ़कर ₹936 पर ट्रेड करता दिखा। दोपहर 2:30 बजे करीब, यह 0.065 फीसदी की तेजी के साथ 917.50 रुपये के लेवल पर आ गया।

First Published - February 13, 2025 | 3:06 PM IST

संबंधित पोस्ट