facebookmetapixel
Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल चार कंपनियां बांटेगी बोनस, निवेशकों को मिलेगा सीधा लाभDividend Stocks: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा, देखें लिस्टअमेरिका में नई इमिग्रेशन नीति: अब ट्रंप प्रशासन नाबालिगों को 2500 डॉलर देकर वापस घर भेजेगी!Income Tax Rule: कंपनी से Diwali पर मिले गिफ्ट्स और बोनस पर भी लग सकता है टैक्स, जानें नियम के बारे मेंदिवाली से पहले इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला तोहफा! सरकार ने DA में 3% बढ़ोतरी कीशेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदाशेयर खरीद का मौका- 3: थर्मैक्स में पैसा लगाना क्यों हो सकता है फायदेमंदशेयर खरीद का मौका- 1: मौजूदा लेवल पर Trent क्यों लग रहा है आकर्षकशेयर खरीद का मौका- 2: JSW Energy में क्यों बन रही हैं BUY की संभावनाएंशेयर खरीद का मौका- 5: कोलगेट-पामोलिव हो सकता है निवेश का दमदार विकल्प

79th Independence Day: आजादी का खुमार, खुदरा बाजार में बहार!

रक्षाबंधन की खुशियां अब भी बरकरार, फैशन और उपभोक्ता वस्तुओं की बिक्री बढ़ने की उम्मीद

Last Updated- August 14, 2025 | 9:23 PM IST
Clothing Industry

देश 79 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। ऐसे में खुदरा बाजार और मॉल को उम्मीद है कि रक्षाबंधन से शुरू हुई खरीदारी का दौर इस लंबे सप्ताहांत में भी जारी रहेगा। 15 अगस्त से शुरू हो रहीं छुट्टियों के दौरान फैशन रिटेलर को अपनी बिक्री एक अंक में वृद्धि होने की उम्मीद है। घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी उपभोक्ता वस्तुओं की दुकानों में भी खूब भीड़ है। फैशन और परिधान श्रृंखला लाइफस्टाइल की बिक्री अप्रैल से दमदार बनी हुई है। कंपनी को आस है कि आने वाले दिनों में भी रक्षाबंधन की रौनक बरकरार रहेगी।

लाइफस्टाइल के मुख्य कार्य अधिकारी देवराजन अय्यर ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इस सप्ताहांत में उनके स्टोरों में ग्राहक उमड़ेंगे और कारोबार उच्च एक अंक में रहेगा।’ उन्होंने बताया कि इस बार छूट वाला स्टॉक कम है। अभी 15 से 25 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। आमतौर पर ब्रांड स्वतंत्रता दिवस सेल के दौरान 50 फीसदी तक छूट का ऑफर देते हैं।

लाइफस्टाइल अपनी सेल शुक्रवार और शनिवार तक ही रखेगी, क्योंकि बगैर सेल वाले उत्पाद खूब बिक रहे हैं, जिससे कंपनी फ्रेश स्टॉक रख सकती है। अय्यर ने कहा कि ब्रांड ऑर्डर और इन्वेंट्री को बेहतर तरीके से संभाल रहे हैं और पिछले साल के स्वतंत्रता दिवस पर किए गए प्रचार के मुकाबले इस साल छूट को कम रखा गया है। पिछले साल फैशन और परिधान की मांग कम रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ा था। मगर अप्रैल के बाद से उद्योग में लगातार सुधार हो रहा है।

बीस्पोक मेन्सवियर लेबल मोनलाल संस को भी पिछले साल के स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत के मुकाबले इस साल अपनी बिक्री 10 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। देश के सबसे पुराने रिटेलर में पार्टनर और मुख्य कार्य अधिकारी मयंक मोहनलाल ने कहा, ‘पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमारा कारोबार काफी कमजोर रहा था। इस साल इसमें सुधार आने की संभावना है। इस बार पुराने माल पर 50 फीसदी और नए पर 25 फीसदी तक छूट दी जा रही है।’

खुदरा बाजार का माहौल दमदार रहने से एम्बियंस मॉल को भी यह सप्ताहांत गुलजार रहने की उम्मीद है। मॉल के निदेशक अर्जुन गहलोत ने कहा, ‘कई ब्रांड 50 फीसदी तक छूट दे रहे हैं और कई ब्रांड तो इससे ज्यादा छूट की पेशकश कर रहे हैं। हमने पिछले महीने अच्छी खासी भीड़ देखी है और इस लंबी छुट्टी के दौरान खरीदारी में 15 से 17 फीसदी की वृद्धि हो सकती है।’

उपभोक्ता वस्तुओं की अगर बात करें तो विजय सेल्स के स्टोर पहले से ही स्वतंत्रता दिवस के उत्साह से लबरेज हैं। विजय सेल्स के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा, ‘हमें इस साल भी कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है। हमारे मौजूदा स्टोर सप्ताहांत में पूरी क्षमता से चलते हैं और नई दुकानों में भी कारोबार लगातार उफान पर है।’

First Published - August 14, 2025 | 9:16 PM IST

संबंधित पोस्ट