इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में शुध्द लाभ 71.72 प्रतिशत घटकर 415.13 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,468.41 करोड़ रुपये था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि कंपनी के लाभ में सेंध ईंधन बिक्री में बढ़े नुकसान की वजह से लगी है। समान तिमाही में 13,527 करोड़ रुपये की कीमत वाले तेल बॉन्ड्स के बावजूद कंपनी का शुध्द मुनाफा गिरा है।
सब्सिडी संग पेट्रोलियम उत्पाद बेचने से होने वाले घाटे की भरपाई के लिए कंपनियों को तेल बॉन्ड जारी किए जाते हैं। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को कोई तेल बॉन्ड नहीं मिला था, लेकिन उसका शुध्द लाभ 1,468.41 करोड़ रुपये था।
आईओसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सार्थक बेहुरिया का कहना है, ‘ये परिणाम बेहद मुश्किल समय में आए हैं।’ इस तिमाही में कंपनी की बिक्री 41.63 प्रतिशत बढ़कर 74,872.6 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 52,861.96 करोड़ रुपये थी। सब्सिडी उत्पादों में पेट्रोल, डीजल, मिट्टी का तेल और कुकिंग गैस आईओसी, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की कुल बिक्री का लगभग 65-70 प्रतिशत हिस्सा हैं।
समान तिमाही में तेल की कीमतों के बढ़ने पर कंपनियों ने गैर-सब्सिडी पेट्रोलियम उत्पादों जैसे नेप्था और विमानन ईंधन की कीमतें भी बढ़ा दी थीं। हालांकि ये बढ़ाई गई कीमतें सब्सिडी उत्पादों की बिक्री के हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर पाईं। इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 63.41 प्रतिशत बढ़कर 89,148.57 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 54,553.01 करोड़ रुपये थी। कंपनी का समान तिमाही में रिफाइनरी मार्जिन 16.81 डॉलर प्रति बैरल हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 10.70 डॉलर प्रति बैरल था।
टाटा कम्युनिकेशंस का मुनाफा 24 फीसदी घटा
टाटा कम्युनिकेशंस का जून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में शुध्द मुनाफा 24.14 फीसदी घटकर 98.34 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 129.65 करोड़ रुपए था। टाटा कम्यूनिकेशंस ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि जून, 2008 तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 921.29 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 887.72 करोड़ रुपये थी।
जेट का मुनाफा पांच गुना बढ़ा
नरेल गोयल की जेट एयरवेज का जून 2008 में समाप्त पहली तिमाही के लिए कर अदायगी के बाद मुनाफा 5 गुना बढ़कर 143.38 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 30.88 करोड़ रुपये था। मुनाफे में हुए इजाफे के पीछे कंपनी की छोटे एयरक्राफ्टों के मूल्यह्रास की गणना के बदले हुए तरीके, क्षमता में कटौती और गैर-मुनाफे वाले रूटों में कटौती है।
गणना में तब्दीली के परिणामस्वरूप कंपनी को 915 रुपये की अतिरिक्त आय हुई है, जबकि इस तिमाही के लिए एयरलाइनों के बारे में विशेषज्ञों का कहना था कि वे घाटा दर्ज करेंगी। पहले कंपनी अपने एयरक्राफ्ट का मूल्य 16.2 प्रतिशत की दर से कम लगाती थी, जिससे कंपनी को 700 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता था।
जबकि इस बार कंपनी ने 5.6 प्रतिशत की मूल्यह्रास दर रखी है। इस तिमाही में एयरक्राफ्ट फ्यूल खर्च 157 फीसद बढ़कर 2,539.23 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 599.56 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी का राजस्व 46.2 प्रतिशत बढ़कर 2,899.2 करोड़ रुपये हो गया।
आर्सेलर-मित्तल का मुनाफा हुआ दोगुना
आर्सेलर-मित्तल का इस्पात कीमतों में तेजी के चलते 30 जून 2008 को समाप्त तिमाही में शुध्द लाभ दोगुने से अधिक होकर 5.83 अरब डॉलर हो गया। अरबपति लक्ष्मी निवास मित्तल की प्रमुख कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2.72 अरब डॉलर का शुध्द लाभ था। समान तिमाही में कंपनी की बिक्री 39 प्रतिशत बढ़कर 37.84 अरब डॉलर हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह राशि 27.22 अरब डॉलर रही थी।
आईटीसी के मुनाफे में हुआ घाटा
आईटीसी लिमिटेड का 30 जून, 2008 को समाप्त हुई पहली तिमाही में कर अदायगी के बाद मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 782 करोड़ रुपये से 33 करोड़ रुपये घटकर 749 करोड़ रुपये हो गया। इसके पीछे समान तिमाही में नए ब्रांडों को बनाने में आने वाली लागत के चलते हुआ है। एक दशक से भी अधिक समय में यह पहली बार है, जब कंपनी का कर अदायगी के बाद मुनाफा गिरा है। समान तिमाही के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 18.4 प्रतिशत बढ़कर 3,900 करोड़ रुपये हो गई।
जाइडस केडिला का मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़ा
जाइडस केडिला का 30 जून को समाप्त तिमाही में शुध्द लाभ 21 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 90 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समाना अवधि में 74 करोड़ रुपये था। जून, 2008 की समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 25 प्रतिशत बढ़कर 714 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 572 करोड़ रुपये थी।
बालाजी टेली का शुध्द लाभ 20 प्रतिशत बढ़ा
एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स का 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में शुध्द लाभ 20.72 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 22.26 करोड़ रुपये हो गया। समान तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 91.60 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 74.53 करोड़ रुपये की परिचालन आय पर 20.72 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया था।
केयर्न इंडिया का घाटा मुनाफे में बदला
केयर्न इंडिया को ऊंची दरों पर तेल बेचने पर जून, 2008 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही पर 138.58 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 71 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। समान तिमाही के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 62 प्रतिशत बढ़कर 461.43 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 278.43 करोड़ रुपये थी।
जून, 2008 तिमाही में कंपनी का खर्च 11 प्रतिशत कम हो कर 238.94 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की सामन तिमाही में 268.47 करोड़ रुपये थी। समान तिमाही में कंपनी ने 125.9 डॉलर प्रति बैरल की दर से तेल बेचा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 69.9 डॉलर प्रति बैरल से 81 प्रतिशत अधिक है।
यूनिटेक का शुध्द मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़ा
रियल एस्टेट की कंपनी यूनिटेक का 30 जून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में शुध्द मुनाफा 15.7 प्रतिशत बढ़कर 423.31 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 365.67 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 17.19 फीसदी बढ़कर 1,054.37 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 899.67 करोड़ रुपये थी। तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर कंपनी का शुध्द लाभ 17.49 फीसद और कुल आय 11.9 प्रतिशत बढ़ गई।
हेक्सावेयर का शुध्द लाभ 63.6 फीसदी घटा
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीस का 30 जून को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द लाभ 63.6 प्रतिशत घट कर 9.5 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 26.12 करोड़ रुपये था। शुध्द लाभ हुई गिरावट का कारण वेतन में इजाफा, एक-बारगी प्रभार के साथ वीजा लागत के चलते हुई है। इस तिमाही के लिए कंपनी का राजस्व 8.7 प्रतिशत बढ़कर 284.4 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 261.6 करोड़ रुपये था। तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर कंपनी का शुध्द लाभ 20.8 करोड़ रुपये से 54.4 प्रतिशत घट गया, लेकिन राजस्व 266.9 करोड़ रुपये से 6.6 प्रतिशत बढ़ा।
रुचि सोया का शुध्द लाभ 55 प्रतिशत बढ़ा
रुचि सोया इंडस्ट्रीज का 30 जून, 2008 को समाप्त तिमाही के लिए शुध्द लाभ 55 प्रतिशत बढ़कर 42.62 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 27.59 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी की शुध्द बिक्री 2,333.36 करोड़ रुपये से 20 प्रतिशत बढ़कर 2,796.46 करोड़ रुपये हो गई। समान तिमाही में ब्रांडेड बिक्री पिछले वित्त वर्ष की सामन अवधि में 690.29 करोड़ रुपये से 42 प्रतिशत बढ़कर 978.85 करोड़ रुपये हो गई।
बाटा का मुनाफा 38 प्रतिशत बढ़ा
बाटा इंडिया लिमिटेड का जून, 2008 को समाप्त तिमाही में कर अदायगी के बाद मुनाफा 38 प्रतिशत बढ़कर 162 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 117 करोड़ रुपये था। कंपनी की समान अवधि में कुल बिक्री 14.85 प्रतिशत बढ़कर 286 करोड़ रुपये हो गई, जो जून, 2007 तिमाही में 249 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने इस साल के पहले 6 महीनों में 22 मौजूदा स्टोरों में सुधार के अलावा 32 नए स्टोर खोले हैं।
इप्का लैब का मुनाफा 32 प्रतिशत घटा
इप्का लैबोरेटरीज लिमिटेड का 30 जून, 2008 को समाप्त तिमाही में कुल आय 18 प्रतिशत बढ़कर 295.44 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की सामन तिमाही में 249.88 करोड़ रुपये थी। समान तिमाही में कंपनी का विदेशी मुद्रा में लाभहानि और कर के आकलन के बाद शुध्द लाभ 32 प्रतिशत घटकर 23.63 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 34.72 करोड़ रुपये था।