facebookmetapixel
रक्षा क्षेत्र में निवेश और ऑर्डर की निश्चितता जरूरी, DPM नई प्रक्रिया से होगी सरलता: राजिंदर सिंह भाटियाचंद्रयान-3 की सफलता ने  हमें अधिक चुनौतीपूर्ण अभियान शुरू करने का साहस दिया: इसरो प्रमुख वी नारायणनप्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा- 22 सितंबर से जीएसटी ‘बचत उत्सव’ शुरूDRDO में आमूल-चूल बदलाव करने के लिए सरकार की बड़ी योजना: रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंहअमेरिका के वीजा फीस बढ़ोतरी के फैसले से IT सेक्टर पर असर, भारत में GCC केंद्रों का विस्तार होगा तेजEditorial: ट्रंप ने बढ़ाई H-1B वीजा फीस, आईटी सेक्टर को लगा बड़ा झटकाH1-B वीजा शुल्क बढ़ोतरी के आदेश के बाद अमेरिका की ऑनलाइन बुकिंग में अचानक उछालक्रिकेट और आतंक के खिलाफ जंग में फर्क करना जरूरी, पाकिस्तान के साथ संबंधों पर नए सिरे से विचार होजेनरेटिव एआई बनाम मीडिया: कॉपीराइट, मुआवजे और मौलिक रचनात्मकता की जंग तेजअमेरिका ने H1B वीजा शुल्क 1 लाख डॉलर किया, अमेजॉन-माइक्रोसॉफ्ट-TCS जैसी दिग्गज कंपनियां सीधे प्रभावित

भारतीय दवा बाजार में हुई 7.8 फीसदी की वृद्धि

पिछले साल अप्रैल से इस साल मार्च के बीच भारतीय दवा बाजार के मूविंग सालाना टर्नओवर में 8.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

Last Updated- May 07, 2025 | 10:41 PM IST
Pharma Stocks

मार्केट रिसर्च फर्म फार्मारैक के मुताबिक, इस साल अप्रैल में भारतीय दवा बाजार की वृद्धि 7.8 फीसदी रही। इस दौरान अधिकतर प्रमुख उपचारों में सकारात्मक मूल्य वृद्धि देखने को मिली है। घरेलू बाजार में करीब 25 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाले हृदय रोग में 11 फीसदी और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल में 7.3 फीसदी मूल्य वृद्धि दर्ज की गई।

इंडिया रेटिंग्स ऐंड रिसर्च ने कहा कि इस साल अप्रैल में भारतीय दवा बाजार की आय में बढ़ोतरी (एक साल पहले के मुकाबले 7.8 फीसदी) का प्रमुख कारण कंपनियों द्वारा की गई मूल्य वृद्धि थी, जिसमें मात्रात्मक वृद्धि एक साल पहले के मुकाबले 1.3 फीसदी रही।

इंडिया रेटिंग्स के निदेशक (कॉरपोरेट रेटिंग्स) निशीथ सांघवी ने कहा, ‘इंडिया रेटिंग्स को उम्मीद है कि दवाइयों की कीमतों में वृद्धि और नए उत्पादों की पेशकश के साथ गंभीर उपचारों में वृद्धि बरकरार रहने से चालू वित्त वर्ष 2026 में भारतीय दवा बाजार में एक साल पहले के मुकाबले 7 से 8 फीसदी वृद्धि देखने को मिलेगी।’

यूरोलॉजी और एंटीनियोप्लास्टिक्स जैसे कई सुपर ग्रुप ने भी अप्रैल में दो अंकों में वृद्धि दर्ज की, जिनकी आमतौर पर भारतीय दवा बाजार के बिक्री मूल्य में 2-2 फीसदी हिस्सेदारी रहती है।

फार्मारैक की उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक) शीतल सापले ने कहा कि इस महीने मूल्य वृद्धि और नए उत्पादों की पेशकश की वृद्धि को बल दिया है, जबकि मात्रात्मक वृद्धि नगण्य रही है। उन्होंने कहा कि इस साल अप्रैल में भारतीय दवा बाजार ने 1.3 फीसदी यूनिट की सकारात्मक वृद्धि भी हासिल की है, जिसमें हृदय और मधुमेहरोधी श्रेणी ने पूरे बाजार के आंकड़ों से बेहतर प्रदर्शन किया है।

विश्लेषण से पता चलता है कि अप्रैल में मधुमेहरोधी श्रेणी में बिक्री में 4.3 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है, क्योंकि एम्पाग्लिफ्लोजिन जैसी प्रमुख दवा का पेटेंट खत्म हो गया है और कई अन्य कंपनियों ने इस श्रेणी में प्लेन और संयोजन वाली दवाइयों की पेशकश की हैं।

पिछले साल अप्रैल से इस साल मार्च के बीच भारतीय दवा बाजार के मूविंग सालाना टर्नओवर (मैट, जिसे बीते 12 महीने का टर्नओवर कहा जाता है) में 8.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इससे भारतीय दवा बाजार का कुल कारोबार 2.27 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया और घरेलू बाजार में मात्रात्मक वृद्धि 1.3 फीसदी रही।

First Published - May 7, 2025 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट