facebookmetapixel
कनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धता

Future Retail को खरीदने की दौड़ में रिलायंस, जिंदल और अदाणी समेत 48 कंपनियां शामिल

बोलीदाताओं में जेसी फ्लावर्स, रिलायंस रिटेल और अप्रैल मून रिटेल भी शामिल

Last Updated- April 24, 2023 | 9:59 PM IST
BS

फ्यूचर रिटेल (Future Retail) ने उन 48 बोलीदाताओं की निर्णायक लिस्ट पेश की है जिन्होंने कंपनी का अ​धिग्रहण (acquiring) करने के लिए समाधान आवेदनों के तौर पर अपने आवेदन सौंपे हैं।

फ्यूचर रिटेल द्वारा स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) को भेजी जानकरी के अनुसार, इन बोलीदाताओं में जे सी फ्लावर्स ऐसेट रीकंस्ट्रक्शन, रिलायंस रिटेल वेंचर्स, डब्ल्यूएच ​स्मिथ ट्रैवल और अप्रैल मून रिटेल (अदाणी एयरपोर्ट्स हो​ल्डिंग और फ्लेमिंगो ग्रुप के बीच संयुक्त उपक्रम), जिंदल पावर और कई साइ​क्लिंग कंपनियां शामिल हैं।

इससे पहले फ्यूचर रिटेल ने 49 कंपनियों की सूची जारी की थी, जिन्होंने कंपनी के ऋणदाताओं द्वारा नई बोलियां मंगाने का निर्णय लिए जाने के बाद 10 अप्रैल अपने अ​भिरुचि पत्र (EOI) सौंपे थे।

स्टॉक एक्सचेंज से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुरू में अपना अ​भिरुचि पत्र सौंप चुकी बोमिडाला एंटरप्राइजेज ने कहा है कि वह समाधान योजना नहीं सौंपेगी। इस महीने, राष्ट्रीय कंपनी वि​धि पंचाट (NCLAT) ने फ्यूचर रिटेल की कॉरपोरेट दिवालिया प्रक्रिया संचालित करने के लिए 90 दिन की मोहलत दी थी और फिर इसकी अव​धि बढ़ाकर 15 जून कर दी गई।

पिछले महीने, फ्यूचर रिटेल के लेनदारों ने कंपनी और उसकी परिसंप​त्तियों के लिए अ​भिरुचि पत्र आमंत्रित किए थे। 1 मार्च को कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा था कि वह कायाकल्प की योजना तैयार करने में विफल रही है और ऋणदाता ही अब आगे की कार्रवाई का निर्णय करेंगे।

23 मार्च, 2023 को, FRL के लेनदारों ने नए EOI आमंत्रित किए, जिससे कि संभावित खरीदार कर्ज में डूबी इस कंपनी के लिए बोली लगा सकें, क्योंकि वह चार महीने से भी ज्यादा समय से उपयुक्त समाधान योजना आक​र्षित करने में कामयाब नहीं हो पाई है।

शुरू में, फ्यूचर रिटेल को EOI मिले थे और 11 संभावित बोलीदाताओं पर विचार भी किया गया था, जिनमें रिलायंस और अप्रैल मून रिटेल शामिल थीं, लेकिन संबद्ध समय-सीमा में दो बार रियायत के बावजूद समाधान योजना पर आगे नहीं बढ़ा जा सका।

Also Read: सप्लाई चेन में रुकावट के कारण महामारी के दौरान बढ़े दामः SBI रिपोर्ट

लेनदारों की समिति (COC) ने शुरू में EOI में दो विकल्प मुहैया कराए थे, जिसके लिए आवेदन सौंपने की आ​खिरी तारीख 7 अप्रैल, 2023 थी। पहले विकल्प में, संभावित समाधान आवेदक (PRA) पूरी तरह से FRL अ​धिग्रहण के लिए बोली लगा सकता है, जिसमें कंपनी की सहायक इकाइयों में उसकी शेयरधारिता भी शामिल होगी। दूसरे विकल्प के तहत, FRL के व्यवसाय को पांच हिस्सों में विभाजित किया गया और PRA किसी भी हिस्से के लिए बोली लगा सकते हैं।

नए EOI के अनुसार, ‘जटिलता और FRL के परिचालन आकार के संदर्भ में, समाधान पेशेवर को कॉरपोरेट देनदार के व्यवसाय को पांच हिस्सों में वर्गीकृत करने के संदर्भ में FRL की COC के साथ परामर्श करना और उसकी पूर्व सहमति लेना अनिवार्य है।’

ऋण नहीं चुका पाने के बाद बैंक ऑफ इंडिया ने फ्यूचर रिटेल के ​खिलाफ CIRP की शुरुआत की थी। IBC के तहत, EOI 4 अक्टूबर, 2022 को संभावित बोलीदाताओं से आमंत्रित की गई थीं।

First Published - April 24, 2023 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट